/financial-express-hindi/media/post_banners/28z8tohDTridHzBkCkeu.webp)
अगर आपका भी EPF क्लेम बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.
अगर आपका भी EPF क्लेम बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को हाल ही में लिखे एक पत्र में, EPFO ने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त गाइडलाइन जारी किए हैं कि दावों को जल्द से जल्द प्रोसेस किया जाए और एक ही दावे को कई आधारों पर खारिज न किया जाए. इस गाइडलाइन के बाद उम्मीद है कि अब बार-बार क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा. EPFO ने कहा है कि प्रत्येक क्लेम की पहली बार में पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और सदस्य को पहली बार में रिजेक्शन के कारणों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए. यह पाया गया है कि अक्सर एक ही दावे को अलग-अलग आधारों पर बार-बार खारिज कर दिया जाता है.
जारी किए गए हैं ये गाइडलाइन
फील्ड कार्यालयों से यह भी अपेक्षा की जाएगी कि वे समान पीएफ क्लेम्स की मासिक रिजेक्शन पर एक रिपोर्ट जोनल ऑफिस को समीक्षा के लिए भेजेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें एक्सपेक्टेड टाइमलाइन के भीतर प्रोसेस किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि सदस्यों की शिकायतें कुछ फील्ड कार्यालयों में अपनाई जा रही अनियमित प्रथाओं की ओर इशारा करती हैं. गलत प्रथाओं के चलते सदस्यों को उचित लाभ संबंधी सेवाएं प्रदान करने में देरी होती है, जिसमें अनावश्यक दस्तावेजों को मंगाना भी शामिल है. मंत्रालय ने गलत प्रथाओं पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
RBI Rate Hike: महंगाई बनी मुसीबत, रेट हाइक जारी, निवेशकों से लेकर आम आदमी पर क्या होंगे असर
क्लेम न हो रिजेक्ट
यह देखा गया है कि कई मामलों में दावों को एक विशेष कारण से खारिज कर दिया गया और जब इसे सुधार के बाद फिर से जमा किया गया था तो इसे फिर अन्य/अलग कारणों से खारिज कर दिया गया. सभी जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी क्लेम रिजेक्ट न हो.
(Article: Surabhi)