scorecardresearch

Best Schemes: इन म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 3 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, 215% तक मिला रिटर्न

Equity Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड इक्विटी में निवेश करने का एक सुरक्षित और बेहतर विकल्‍प है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर आप इसमें स्‍टॉक मार्केट की तरह रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Equity Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड इक्विटी में निवेश करने का एक सुरक्षित और बेहतर विकल्‍प है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर आप इसमें स्‍टॉक मार्केट की तरह रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
hdfc mutual fund

Mutual Funds Return: हाल फिलहाल के रिटर्न पर नजर डालें तो कई स्‍कीम ऐसी है, जिन्‍होंने महज 3 साल में 3 गुना रिटर्न दिया है. (pixabay)

Top Performing Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड इक्विटी में निवेश करने का एक सुरक्षित और बेहतर विकल्‍प है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड (Equity Schemes) के जरिए निवेश कर आप इसमें स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) की तरह रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हाई रिटर्न देने की हिस्‍ट्री देखकर ही यह निवेशकों में दिन प्रति दिन लोकप्रिय होता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इंडस्‍ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट दिसंबर 2023 में पहली बार 50 लाख करोड़ के पार चला गया है. अगर आप म्‍यूचुअल फंड में सही इक्विटी स्‍कीम का चुनाव करते हैं तो आप बेहतद कम समय में अपनी दौलत को कई गुना बढ़ा सकते हैं. हाल फिलहाल के रिटर्न पर नजर डालें तो कई स्‍कीम ऐसी है, जिन्‍होंने महज 3 साल में 3 गुना रिटर्न दिया है. हमने यहां ऐसी कुछ स्‍कीम (Best Mutual Funds) की जानकारी दी है, जिनमें 3 साल में 176 से 215 फीसदी रिटर्न मिला है. 

Quant Small Cap 

3 साल का सालाना रिटर्न: 46.48%
3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 214.60%
3 एसाल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 3,14,293 रुपये 
फंड साइज: 13002 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.77%

ABSL PSU Equity 

Advertisment

3 साल का सालाना रिटर्न: 43.97%
3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 198.72%
3 एसाल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2,98,412 रुपये 
फंड साइज: 1937 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.68%

ICICI Pru Infrastructure

3 साल का सालाना रिटर्न: 41%
3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 180.85%
3 एसाल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2,80,322 रुपये 
फंड साइज: 4148 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.30%

Nippon Ind Small Cap

3 साल का सालाना रिटर्न: 40.40%
3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 177%
3 एसाल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2,76,759 रुपये 
फंड साइज: 43816 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.67%

ICICI Pru Bhrt 22 FOF

3 साल का सालाना रिटर्न: 40.28%
3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 176.30%
3 एसाल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2,76,050 रुपये 
फंड साइज: 567 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.08%

SBI PSU 

3 साल का सालाना रिटर्न: 40.23%
3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 176%
3 एसाल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2,75,755 रुपये 
फंड साइज: 1159 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.1%

(Source: Value Research)

Index Funds: कम रिस्क और बेहतर रिटर्न के लिए चुनें बेस्ट स्कीम, इंडेक्स फंड के बारे में A टु Z हर जरूरी बात

हाल के दिनों में बढ़ी तेजी

म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम के रिटर्न की बात करें तो साल 2023 में इनका प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा. 2023 में घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी रही, जिसके चलते इक्विटी स्‍कीम्स को भी फायदा हुआ है; 2023 में सेंसेक्‍स और निफ्टी में 18 फीसदी और 19 फीसदी रिटर्न मिला. जबकि मिडकैप में 42 फीसदी और स्‍मॉलकैप में 46 फीसदी तेजी रही है. ब्रॉडर मार्केट भी मजबूत हुआ है. इसके अलावा सेक्‍टोरल इंडेक्‍स में ज्‍यादातर में तेजी रही; इसी के चलते निवेशकों को इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में भी खासा रिटर्न (Mutual Funds Return) मिला है. 

Fixed Deposit Portfolio: 1 साल की एफडी पर बैंक 8.50% तक दे रहे हैं ब्‍याज, आपके पोर्टफोलियो में है कोई स्‍कीम

म्‍यूचुअल फंड में निवेश के फायदे

फाइनेंशियल एडवाइजर भी म्‍यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में निवेश को बेहतर मानते हैं. इसका फायदा यह है कि किसी एक स्‍कीम में सिर्फ एक स्‍टॉक नहीं, बल्कि अलग अलग कंपनियों के कई स्‍टॉक शामिल होते हैं. ये स्‍टॉक अलग अलग सेक्‍टर या अलग अलग मार्केट कैप वाले भी हो सकते हैं, जिनका चुनाव फंड मैनेजर स्‍कीम के कैटेगरी के आधार पर करते हैं. फंड मैनेजर स्‍टॉक सेलेक्‍ट करते समय उस कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं पर भी रिसर्च करते हैं. अगर निवेशको का लक्ष्‍य कम से कम 3 साल या इससे ज्‍यादा अवधि तक निवेश करने का हो तो रिटर्न बेहतर मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. लंबी अवधि में रिस्‍क भी घट जाते हैं.

Stock Market Equity Schemes Best Mutual Funds Mutual Funds Return