scorecardresearch

Mutual Fund : इन 7 फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करने वालों की बल्ले-बल्ले, एक साल में SIP पर मिला 66% तक रिटर्न

Top 7 Flexi Cap Mutual Funds ने पिछले एक साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर 64.99% और SIP के जरिये निवेश पर 66.74% तक रिटर्न दिया है. क्या है इन फंड्स की खूबी?

Top 7 Flexi Cap Mutual Funds ने पिछले एक साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर 64.99% और SIP के जरिये निवेश पर 66.74% तक रिटर्न दिया है. क्या है इन फंड्स की खूबी?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Mutual Fund, Mutual Fund Returns, Mutual Funds, top 7 flexi cap funds, flexi cap funds, What are flexi cap funds, फ्लेक्सी कैप फंड, SIP in flexi cap fund

Mutual Fund: फ्लेक्सी कैप फंड को इक्विटी में निवेश का बेहतर तरीका माना जाता है. (Image : Pixabay)

Mutual Fund: 7 Flexi Cap Funds with up to 66% SIP return: फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Fund) को इक्विटी में निवेश का बेहतर तरीका माना जाता है. खासतौर पर उन निवेशकों के लिए जो इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने की शुरूआत करने जा रहे हैं. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए डायवर्सिफाइड इक्विटी पोर्टफोलियो तैयार करने का यह काफी आसान तरीका भी है. फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में आने वाले सात फंड तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में एकमुश्त निवेश पर 65 फीसदी और SIP के जरिये निवेश पर 66 फीसदी से ज्यादा एन्युलाइज्ड रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. 

टॉप फ्लेक्सी कैप फंड्स का एक साल का रिटर्न

हम यहां उन 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स का डिटेल दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल के दौरान 50% या उससे ज्यादा रिटर्न दिया है. इनमें एक फंड का सालाना रिटर्न 64.99% और एक अन्य स्कीम का एन्युलाइज्ड SIP रिटर्न 66% से भी अधिक रहा है. नीचे दिए सभी आंकड़े इन स्कीम्स के डायरेक्ट प्लान के हैं. 

  1. फंड का नाम : JM Flexicap (Direct)

एकमुश्त निवेश पर एक साल का रिटर्न : 61.98%

SIP के जरिये निवेश पर एक साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 66.74%

एसेट अलोकेशन : इक्विटी 97.99%, डेट - nil, कैश 2.01%

  1. फंड का नाम : Invesco India Focused (Direct)

एकमुश्त निवेश पर एक साल का रिटर्न : 64.99%

SIP के जरिये निवेश पर एक साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 63.14%

एसेट अलोकेशन : इक्विटी 94.25%, डेट 2.51%, कैश 3.24%

Advertisment

Also read : SIP in SBI : 2300 रुपये की SIP से जमा हुए 1.04 करोड़, एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

  1. फंड का नाम : Bank of India Flexi Cap (Direct) 

एकमुश्त निवेश पर एक साल का रिटर्न : 62.56% 

SIP के जरिये निवेश पर एक साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 59.01%

एसेट अलोकेशन : इक्विटी 96.46%, डेट 0.01%, कैश 3.53%

  1. फंड का नाम : Quant Flexi Cap (Direct)

एकमुश्त निवेश पर एक साल का रिटर्न : 54.84%

SIP के जरिये निवेश पर एक साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न :54.96%

एसेट अलोकेशन : इक्विटी 92.45%, डेट - 3.48%, कैश 4.07%

  1. फंड का नाम : Motilal Oswal Flexi Cap (Direct)

एकमुश्त निवेश पर एक साल का रिटर्न : 54.71%

SIP के जरिये निवेश पर एक साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न :53.88%

एसेट अलोकेशन : इक्विटी 88.28%, डेट - 8.63%, कैश 3.09%

Also read : HDFC Mutual Fund की इस स्कीम ने एक साल में डबल किए पैसे, क्या है सफलता का राज? किन शेयरों में किया है निवेश

  1. फंड का नाम : 360 ONE FlexiCap (Direct)

एकमुश्त निवेश पर एक साल का रिटर्न : 51.68%

SIP के जरिये निवेश पर एक साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न :55.68%

एसेट अलोकेशन : इक्विटी 96.77%, डेट - nil, कैश 3.23%

Also read : SIP in SBI : 2300 रुपये की SIP से जमा हुए 1.04 करोड़, एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

  1. फंड का नाम : Mahindra Manulife Focused (Direct)

एकमुश्त निवेश पर एक साल का रिटर्न : 50.34%

SIP के जरिये निवेश पर एक साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 51.31%

एसेट अलोकेशन : इक्विटी 96.22%, डेट - nil, कैश 3.78%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Also read : NFO : बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड में सब्सक्रिप्शन का मौका, क्या आपको करना चाहिए निवेश

फ्लेक्सी कैप फंड्स की क्या है खूबी 

फ्लेक्सी कैप फंड्स (Flexi Cap Funds) को इक्विटी फंड की कैटेगरी में रखा जाता है. जैसा कि इनके नाम से पता चलता है, इसके पोर्टफोलियो की फ्लेक्सिबिलिटी ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. फंड मैनेजर बाजार की स्थिति और रुझान के हिसाब से जैसे-चाहें निवेश के लिए शेयर्स का चुनाव कर सकते हैं. सेबी की गाइडलाइन के हिसाब से फ्लेक्सी कैप फंड का कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना जरूरी है. लेकिन इक्विटी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. जैसा कि आप ऊपर दिए आंकड़ों में देख सकते हैं, ज्यादातर फंड्स ने इक्विटी में 90 फीसदी से ऊपर निवेश किया है. साथ ही, इस बात पर भी कोई पाबंदी नहीं है कि इक्विटी में लगाए गए पैसे, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में किस अनुपात में निवेश करने हैं. फंड मैनेजर को निवेश के फैसले लेने की पूरी छूट होती है. इसी फ्लेक्सिबिलिटी की वजह से इसे कम पैसों में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का एक बेहतर जरिया माना जाता है.

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. इसलिए निवेश से पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

mutual funds Best Mutual Funds