/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/04/L577wfIbeN6YawQcAnY4.jpg)
Digital FD: एक्सिस बैंक, IDFC FIRST Bank जैसे बैंक में मिनिमम 5000 रुपये से डिजिटल एफडी खाता खुलवा सकते हैं. (Image: Freepik)
Digital Fixed Deposit: डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट (Digital Fixed Deposit) सामान्य एफडी के जैसा एक निवेश विकल्प है. निवेशक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल एफडी खाता खोल सकते हैं. वे किसी भी समय अपने खाते का स्टेटस और उसमें जमा पर मिल रिटर्न चेक कर सकते हैं. नजर रखने के अलावा डिजिटल एफडी खाते से मैच्योरिटी से पहले निकासी की सुविधा भी होती है.
क्या है डिजिटल एफडी?
डिजिटल एफडी (Digital FD) ट्रेडिशनल एफडी के समान है लेकिन यह निवेश विकल्प बेहद आसान है. डिजिटल एफडी अकाउंट का आसानी से मैनेज किया जा सकता है. इसमें कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं पड़ती और न ही बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. एक्सिस बैंक के मुताबिक डिजिटल एफडी एक निश्चित रिटर्न की गारंटी देती हैं और इनकी ब्याज दरें पहले से तय होती हैं. ये बाजार से जुड़ी हुई नहीं होती हैं. ये निवेश विकल्प उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो जोखिम से बचना चाहते हैं, जो लोग अपने भविष्य के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं, महंगाई को मात देना चाहते हैं, और अपने पैसे को बाजार की उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखना चाहते हैं.
डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट एक अनोखा डिजिटल उत्पाद है जो पूरी KYC फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधाएं प्रदान करता है. यह नई सुविधा आपको एक डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने की अनुमति देती है बिना किसी मौजूदा एक्सिस बैंक बचत खाते की आवश्यकता के, केवल आपकी आवश्यक जानकारी की जरूरत होती है. इसमें बेहतर FD ब्याज दरें और खाते में जमा रकम के अधिकतम 25 फीसदी हिस्से को मैच्योरिटी से पहले निकालने पर कोई पेनाल्टी नहीं जैसी कई सुविधाएं हैं.
डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे
डिजिटल एफडी पर सामान्य एफडी के समान ब्याज मिलता है, लेकिन इसे मैनेज करना नियमित एफडी से बेहद आसान है. डिजिटल एफडी के कुछ बेनिफिट यहां बताए गए हैं.
- जिस बैंक में डिजिटल एफडी में निवेश का विकल्प उपलब्ध है वहां काफी कम समय में खाता खुलवा सकते हैं. मिसाल के लिए एक्सिस बैंक के ग्राहक सिर्फ 2 मिनट और नए ग्राहक 7 मिनट में डिजिटल एफडी अकाउंट खोल सकते हैं, जो ऑर्डर किए फूड के डिलीवर होने में लगने वाले समय से भी कम है.
- डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट खोलने की पूरी प्रक्रिया आसान है. इसके लिए ग्राहक को सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.
- एक्सिस बैंक में डिजिटल एफडी कराने की खास बात ये है कि यहां ग्राहकों का पहले सेविंग अकाउंट हो, ये जरूरी नहीं है. बैंक का कहना है कि ग्राहकों का किसी दूसरे बैंक में बचत खाता हो तो भी वे इस बैंक में अपना डिजिटल एफडी करा सकते हैं.
- एफडी मैच्योर होने से पहले निकासी पर ज्यादातर बैंक जुर्माना लगाते हैं. लेकिन एक्सिस बैंक ऐसा नहीं करता है. बैंक का कहना है कि जमा रकम का अधिकतम 25 फीसदी हिस्सा पहली बार निकालने पर कोई जुर्माना नहीं लगता है.
- एक्सिस बैंक, IDFC FIRST Bank जैसे बैंक में मिनिमम 5000 रुपये से डिजिटल एफडी खाता खुलवा सकते हैं. इसमें निवेश करने की अधिकतम लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग है. एक्सिस बैंक के डिजिटल एफडी खाते में निवेशक अधिकतम 1.99 करोड़ रुपये और IDFC FIRST Bank में अधिकतम 90,000 रुपये रख सकते हैं.
- IDFC FIRST Bank के ग्राहक अपनी वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD अवधि चुन सकते हैं.