scorecardresearch

FD: 1 साल की एफडी पर चाहिए बेहतर रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सामान्य नागरिक के लिए एक साल की एफडी पर 6.8% सालाना ब्याज है वहीं सीनियर सिटिजन को समान अवधि वाले एफडी पर बैंक 7.3% का सालाना ब्याज दे रहा है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सामान्य नागरिक के लिए एक साल की एफडी पर 6.8% सालाना ब्याज है वहीं सीनियर सिटिजन को समान अवधि वाले एफडी पर बैंक 7.3% का सालाना ब्याज दे रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Highest FD Interest Rate

1 साल की अवधि वाले एफडी पर पैसे लगाने से पहले यहां देख लें किस बैंक में सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है. (Image: FE)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के अलावा इस महीने में कई बैकों ने अपने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं हैं. यह बढ़ोतरी कुछ खास टाइम पीरियड वाले फिक्स डिपॉजिट पर लागू है. ब्याज दर में इजाफा किए जाने की खबरों के बीच अगर आप एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी सेविंग पर ब्याज के रूप में अच्छी कमाई करने लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको कौन से बैंक में कितना रिटर्न मिल रहा है. आपकी सहूलियत के लिए यहां हमने देश के कुछ प्रमुख सरकारी, निजी और स्मॉल फाइनेंस बैंकों की एक लिस्ट तैयार की है.

1 साल की एफडी पर किस बैंक में कितना मिल रहा है ब्याज

इस लिस्ट में सामान्य और वरिष्ठ नागरिक, दोनों के लिए 1 साल की अवधि वाले एफडी पर ब्याज दर और बैंक का ब्योरा शामिल है.

Advertisment

सरकारी बैंक

1 साल की FD पर ब्याज

सामान्य नागरिक

(ब्याज दर %)

वरिष्ठ नागरिक

(ब्याज दर %)

लागू दर की तारीख

बैंक ऑफ बड़ौदा

6.85

7.35

15 जनवरी से लागू

कैनरा बैंक

6.85

7.35

19 फरवरी से लागू

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

6.8

7.3

15 मई से लागू

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

6.75

7.25

10 जनवरी से लागू

पंजाब नेशनल बैंक

6.75

7.25-7.55

12 अप्रैल से लागू

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

6.75

7.25-7.55

25 अप्रैल से लागू

प्राइवेट बैंक

HDFC Bank

6.6

7.10

9 फरवरी लागू

ICICI Bank

6.7

7.20

17 फरवरी से लागू

Axis Bank

6.7

7.20

13 मई से लागू

Kotak Mahindra Bank

7.1

7.60

27 फरवरी से लागू

Yes Bank

7.25

7.75

21 नवंबर 23 से लागू

RBL Bank

7.5

8

1 मई से लागू

Bandhan Bank

7.85

8.35

8 अप्रैल से लागू

स्मॉल फाइनेंस बैंक

AU Small Finance Bank

6.5

7

17 अप्रैल से लागू

Capital Small Finance Bank Limited

7.5

8

6 मई से लागू

Unity Small Finance Bank

7.85

8.35

1 मई से लागू

Utkarsh Small Finance Bank

8

8.60

15 मई से लागू

Ujjivan Small Finance Bank

8.25

8.75

7 मार्च से लागू

Jana Small Finance Bank

8.5

9

2 जनवरी से लागू

Also read : House Cool during Summers: घर में मिलेगी गर्मी से राहत, बस कर लें ये काम, पैसे की भी होगी बचत

लिस्ट में शामिल, सरकारी बैंकों की बात करें, तो 1 साल की अवधि वाले एफडी पर सबसे अधिक ब्याज बैंक ऑफ बड़ौदा और कैनरा बैंक ऑफर कर रहे हैं. इस दोनों सरकारी बैंकों में एक साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.85% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% ब्याज मिल रहे हैं. निजी बैंकों की बात करें, तो एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मुकाबले बंधन बैंक में एक साल की एफडी पर अधिक ब्याज मिल रहा है. Jana स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सेगमेंट में एफडी पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है.

(नोट - ब्याज दर से जुड़े आंकड़े संबंधित बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से 19 मई तक की लगी गई है. बैंक समय-समय पर अपने एफडी ब्याज दर में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में सलाह दी जाती है कि अपनी सेविंग निवेश करने से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से सटीक जानकारी हासिल कर लें.)

Fixed Deposit Interest Rates