/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/1wwfr2OuW4La1MlXsCdQ.jpg)
High Return : फ्रैंकलिन इंडिया मनी मार्केट फंड ने कई फेज में अपने बेंचमार्क निफ्टी मनी मार्केट इंडेक्स A-I को पीछे छोड़ा है. (AI Generated Image)
Franklin India Money Market Fund : फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया म्यूचुअल फंड की स्कीम फ्रैंकलिन इंडिया मनी मार्केट फंड के 23 साल पूरे हो गए हैं. फ्रैंकलिन इंडिया मनी मार्केट फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) इन 23 साल में 3,400 करोड़ रुपये पार कर गया है.
यह फंड निवेशकों को उनकी शॉर्ट टर्म सरप्लस राशि के लिए अपेक्षाकृत कम जोखिम, हाई लिक्विडिटी और बेहतर रिटर्न प्रदान करने की अपनी विशेषताओं पर कायम है.
किसके लिए बेहतर विकल्प
फ्रैंकलिन इंडिया मनी मार्केट फंड (Debt Mutual Funds) को 2002 में शुरू किया गया था और यह मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स, कमर्शियल पेपर्स और ट्रेजरी बिल्स में निवेश करता है, जिनकी मैच्योरिटी अवधि 1 साल तक की होती है.
यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो शॉर्ट टर्म के लिए निवेश विकल्प चाहते हैं. यह अपेक्षाकृत कम जोखिम के साथ निवेश पर लिक्विडिटी और बेहतर रिटर्न की संभावना प्रदान करता है.
हर फेज में बेंचमार्क से बेहतर, 5 गुना बढ़ा दिया दौलत
पिछले प्रदर्शन के आधार पर, फ्रैंकलिन इंडिया मनी मार्केट फंड ने 1 साल, 5 साल और 15 साल की अवधि में अपने बेंचमार्क निफ्टी मनी मार्केट इंडेक्स A-I को पीछे छोड़ दिया है (30 मई 2025 तक).
अगर इस फंड की शुरुआत में किसी ने 10,000 रुपये का निवेश किया गया होता, तो यह अब बढ़कर 49,649 रुपये हो गया होता. वहीं, अगर शुरुआत से हर महीने किसी ने इसमें 10,000 रुपये का सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) किया गया होता, तो इसकी कुल वैल्यू अब 70 लाख रुपये से अधिक हो गई होती. यह फंड के लॉन्ग टर्म में मजबूत प्रदर्शन को दिखाता है.
रेट कट साइकिल का उठा सकते हैं फायदा
फ्रैंकलिन टेम्पलटन एसेट मैनेजमेंट इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट और पोर्टफोलियो मैनेजर – फिक्स्ड इनकम, चांदनी गुप्ता का कहना है कि निवेशक अगर ऐसे मनी मार्केट पोर्टफोलियो में निवेश करें जिसे एक उचित अवधि के साथ प्रबंधित किया गया हो, तो वे रेट कट साइकिल के माहौल का लाभ उठा सकते है. यह पोर्टफोलियो सही अवधि के जोखिम के साथ लाभ कमाने की रणनीति (एक्रुअल स्ट्रैटेजी) से अच्छा फायदा दे सकता है.
Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन
फंड द्वारा कहां किया जाता है निवेश
इस योजना ने मई 2025 के अंत तक 87.21 फीसदी राशि मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में और 12.02 फीसदी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश किया है. इस फंड का प्रबंधन चांदनी गुप्ता और रोहन मारू द्वारा किया जाता है, जो फिक्स्ड इनकम रणनीति के अनुभवी प्रोफेशनल हैं.
यह फंड अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड, अनुशासित निवेश के तरीके, लिक्विडिटी और पूंजी की सुरक्षा (कैपिटल प्रिजर्वेशन) पर फोकस करने के कारण, उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प बना हुआ है जो शॉर्ट टर्म के लिए निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं.
(नोट : किसी भी डेट फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us