scorecardresearch

15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन

Investment : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा.

Investment : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SWP mutual fund for retirement, SWP calculation for 75000 monthly income, systematic withdrawal plan retirement income, best mutual funds for SWP, retirement planning with mutual funds, monthly income after retirement from SWP, equity mutual fund SWP returns

Systematic Withdrawal Plan : सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपने द्वारा किए गए निवेश से मंथली बेसिस पर पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. Photograph: (Image : Freepik)

SWP Calculator for 20 Years : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा. आप रिटायरमेंट की परंपरागत उम्र से ही पहले आर्थिक आजादी पाने में कामयाब हो सकते हैं. भारत के युवा आज इस दिशा में तेजी से सोच रहे हैं. बेहतर इनकम और फाइनेंशियल प्लानिंग (Retirement Planning) को लेकर जागरूकता इसमें मदद कर रही हैं. तो भारत जैसे देश में यह सपना कैसे पूरा हो सकता है.

Also Read : इस स्मॉलकैप फंड का 12 साल से दबदबा, 1 लाख को बना चुका है 17 लाख, बेंचमार्क की तुलना में डबल से ज्‍यादा रिटर्न

Advertisment

हम यहां बता रहे हैं कि अगर 30 साल की उम्र तक भी आप 15 लाख रुपये फंड बनाने में सफल हो जाते हैं तो अगले 20 साल बाद नौकरी से ब्रेक ले सकते हैं. 30 साल की उम्र में किया गया 15 लाख रुपये का निवेश आपको 50 की उम्र में हर महीने 1.25 लाख रुपये की इनकम का हकदार बना सकता है. जिसके बाद आप नौकरी करना चाहें तो करें, नहीं तो नौकरी से ब्रेक लेकर कुछ और काम कर सकते हैं, वह भी अपनी मर्जी का .  

SWP : म्‍यूचुअल फंड का ये विकल्‍प करेगा मदद 

फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के रास्‍ते में आपकी मदद करेगा म्‍यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) का विकल्‍प. सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपनाने (SWP Investment) के पहले आपको सबसे पहले उसमें निवेश के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होगा. यहां मदद कर सकती है इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की बेहतर रिटर्न देने  वाली स्‍कीम. आप निवेश के लिए लम्‍प सम या एसआईपी किसी भी विकल्‍प का सहारा ले सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर 15 लाख रुपये 20 साल के लिए निवेश करें और अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मान लें तो 21 साल में 1,45,00,000 रुपये फंड तैयार हो सकता है. 

Also Read : LIC के लार्जकैप फंड ने 31 साल में 6% से कम दिया रिटर्न, लॉन्‍ग टर्म में हमेशा नहीं है हाई रिटर्न की गारंटी

Phase 1 : लम्‍स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट :  15,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 20 साल
20 साल के लम्‍प सम पर अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
20 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 1,44,69,440 रुपये (1.45 करोड़)

Also Read : इस सरकारी स्कीम में धीरे धीरे 15 लाख करें निवेश, मिलेंगे पूरे 47 लाख, 3 गुना फायदा

Phase 2 : SWP कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,45,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 9 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1.25 लाख रुपये 
20 साल में विद्ड्रॉल अमाउंट : 3,00,00,000 रुपये 
20 साल बाद बैलेंस : 14,07,488 रुपये 

Also Read : सोना संकट के हर दौर में इक्विटी और चांदी पर पड़ा भारी, 20 साल में 1,200% रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

क्‍या है सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान

SWP या सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपने निवेश से पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. यह विकल्‍प रिटायरमेंट के लिए या जॉब से ब्रेक लेने के समय बेहतर काम करता है. आपको इसके लिए अपने म्युचुअल फंड को महीने की एक तय तारीख पर एक तय राशि डेबिट करने के लिए निर्देश देना होगा, और पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. निकासी के बाद बचा हुआ फंड निवेश में बना रहता है और आपको उस पर रिटर्न मिलता रहता है, जिससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलना जारी रहता है.

(नोट : हमने यहां एसडबल्यूपी कैलकुलेटर के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी इक्विटी स्कीम में पैसे लगाने की सलाह नहीं दी है. सिर्फ बताया है कि इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि के दौरान हाई रिटर्न संभव है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SWP Investment Swp Retirement Planning Mutual Fund