/financial-express-hindi/media/media_files/OyFld0mmTttHchNRI9W2.jpg)
गोल्ड लोन तुरंत फंड जुटाने का एक बेहतरीन जरिया है. इसमें ग्राहकों को बैंक के पास क्वॉइन सहित सोन के कीमती गहने गिरवी रखने पड़ते हैं. (Image : Freepik)
गहनों को बैंक या वित्तीय संस्थान के पास गिरवी रखना पड़ता हैं. इसमें बैंक या वित्तीय संस्थानं को कीमती धातु कोलेटेरल के रूप में देने पड़ते हैं. यही कारण है कि गोल्ड लोन एक सिक्योर कैटेगरी का लोन हो जाता है. इसमें ग्राहकों को बैंकों के कम चक्कर लगाने पड़ते है. दरअसल गोल्ड लोन के मामले में उन्हें कम कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है और बैंक द्वारा कम समय में लोन जारी कर दिया जाता है. इमरजेंसी या अन्य परिस्थिति में अगर तुरंत पैसे का इंतजाम करने के लिए गोल्ड लोन एक बेहतर विकल्प है. गोल्ड लोन के लिए बैंक के पास गोल्ड क्वॉइन सहित सोने के कीमती गहनों को गिरवी रखा जा सकता है. इसमें कम कागजी कार्रवाई के साथ बाकी विकल्प की तुलना में आमतौर पर कम ब्याज दर यानी सस्ते लोन मिल जाते हैं.
Gold Loan: कितनी है ब्याज दर
बैंक गोल़्ड लोन पर 8.25% से 18% तक ब्याज ले रहे हैं. इन लोन का टेन्योर 6 से 36 महीने यानी छमाही से 3 साल तक है. अलग-अलग बैंकों में गोल्ड लोन ब्याज दरें अलग हो सकती हैं. अगर आप किसी जरूरी काम के लिए कम समय में सस्ते ब्याज वाले गोल्ड लोन के जरिए फंड जुटाना हैं, तो यहां कुछ प्रमुख बैंकों और उनके द्वारा ऑफर किए जा रहे गोल्ड लोन से जुड़ी अधिक जानकारी चेक कर सकते हैं.
Also read : Sweep-in FD : इस अकाउंट से जब जरूरत हो निकाल सकते हैं पैसा, ब्याज मिलेगा एफडी जैसा
किस बैंक में कितने ब्याज दर पर मिल रहा है गोल्ड लोन
एसबीआई गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Interest Rates)
Scheme | 1 year MCLR | Spread over 1 year MCLR | Effective Interest Rate | |
---|---|---|---|---|
Gold Loan EMI based | 8.65% | 1.25% | 9.90% | |
3 Months Bullet Repayment Gold Loan | 8.20% (only 3 Months MCLR) | 0.55% (Spread over 3 Month MCLR) | 8.75% | |
6 Months Bullet Repayment Gold Loan | 8.55% (only 6 Months MCLR) | 0.35% (Spread over 6 Month MCLR) | 8.90% | |
12 Months Bullet Repayment Gold Loan | 8.65% | 0.50% | 9.15% |
इसी तरह
बैंक | ब्याज दर |
Bank of India | 8.80% p.a. onwards |
HDFC Bank | 9.00%-17.67% |
Canara Bank | 9.25% p.a. |
Punjab National Bank | 9.25% p.a. onwards |
Bank Of Baroda | 9.40% p.a. (applicable BRLLR is 9.15%) |
ICICI Bank | 10%-18.00% p.a. |
Axis Bank | 17%-19% p.a. |
(नोट - यह डेटा पैसा बाजार डॉट कॉम की वेबसाइट से ली गई है.)
गोल्ड लोन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
बैंक में 18 से 75 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. गोल्ड के बदले लोन लेने में ग्राहकों को अपने सोने के कीमती गहनें गिरवी वस्तु के रूप में बैंक के पास रखने होते हैं. बैंक गोल्ड को चेक करते हैं और उसकी बाजार कीमत पर कुछ हेयरकट काटकर बची कीमत पर लोन देते हैं.