scorecardresearch

RBI Governor on Gold : सोना क्रूड ऑयल की जगह बना दुनिया का नया बैरोमीटर, RBI गवर्नर ने क्यों कही ये बड़ी बात

RBI Governor on Gold : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि जिस तरह पहले क्रूड ऑयल को दुनिया की आर्थिक हलचल का बैरोमीटर माना जाता था, वैसा ही रोल अब सोना निभा रहा है.

RBI Governor on Gold : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि जिस तरह पहले क्रूड ऑयल को दुनिया की आर्थिक हलचल का बैरोमीटर माना जाता था, वैसा ही रोल अब सोना निभा रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold new barometer, RBI Governor on gold prices, Gold vs crude oil, Global economy uncertainty gold, सोने की कीमत बैरोमीटर, RBI गवर्नर

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि सोना दुनिया में आर्थिक हलचल का नया बैरोमीटर बन गया है. (File Photo : PTI)

RBI Governor on Gold : दुनिया की अर्थव्यवस्था में सोना अब सिर्फ एक कीमती धातु नहीं रह गया है, बल्कि वैश्विक अनिश्चितता (Global Uncertainty) का नया पैमाना (New Barometer) बनता जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ये बड़ी बात नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले क्रूड ऑयल यानी कच्चा तेल दुनिया की आर्थिक हलचल को दिखाने का काम करता था, अब वैसा ही रोल सोना निभा रहा है.

क्यों बदली तस्वीर?

RBI गवर्नर ने कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2025 में कहा, "शायद अब सोने की कीमतें उसी तरह का मूवमेंट दिखा रही हैं, जो कभी क्रूड ऑयल करता था. यह ग्लोबल अनसर्टेनिटी का बैरोमीटर बन चुका है." उन्होंने समझाया कि पहले युद्ध या किसी संकट की वजह से जियोपॉलिटिकल टेंशन होने पर तेल की कीमतें आसमान छूती थीं. लेकिन आज हालात बदल गए हैं. "इसके पीछे वजह ये है कि दुनिया भर में अब जीडीपी में ऑयल की इंटेंसिटी कम हो गई है." उन्होंने कहा कि यह स्थिति सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today : सोने में 5 दिन से जारी तेजी रुकी, 500 रुपये गिरकर 1,20,600 पर आया, क्या है आगे का रुझान

ग्लोबल इकनॉमी की नई चुनौती

गवर्नर मल्होत्रा ने कहा कि दुनियाभर में फिस्कल कंडीशन में तनाव हैं और ट्रेड पॉलिसी का मौजूदा माहौल कई अर्थव्यवस्थाओं की ग्रोथ को नुकसान पहुंचा सकता है. हाल ही में घोषित मॉनेटरी पॉलिसी में RBI ने नीतिगत ब्याज दरें यानी रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर बनाए रखा है. साथ ही कहा है कि ग्लोबल इकोनॉमी अनुमान से ज्यादा मजबूती दिखा रही है, लेकिन भविष्य अभी भी धुंधला है.

Also read : Gold Fund Returns : 10 साल से 15% एनुअल रिटर्न दे रहे 5 गोल्ड फंड, खर्च बेहद कम और रेटिंग दमदार

स्टॉक मार्केट पर क्या बोले गवर्नर

आरबीआई गवर्नर ने शेयर बाजार के हालात का जिक्र करते हुए कहा, "इक्विटी मार्केट्स थोड़े कॉम्प्लेसेंट (complacent) लग रहे हैं." उन्होंने कहा कि " बाजार में आगे करेक्शन देखने को मिल सकता है."

पिछले कुछ दिनों से सोने में बड़ी हलचल देखी जा रही है. शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 3,867 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया और लगातार सातवें हफ्ते बढ़त दर्ज करने की ओर है. हालांकि गुरुवार को यह रिकॉर्ड हाई 3,896.9 डॉलर से खिसककर 3,856.6 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

RBI Governor Rbi Gold Outlook Gold