/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/25/gold-silver-rate-today-25-june-2025-freepik-2025-06-25-19-55-08.jpeg)
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी में बुधवार को गिरावट का माहौल रहा. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को तेज गिरावट देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 300 रुपये सस्ता होकर 98,600 रुपये पर आ गया, जबकि चांदी की कीमत में 1,100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. यह लगातार पांचवां दिन है जब सोने की कीमतों में गिरावट हुई है. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख और निवेशकों की बिकवाली सबसे बड़ी वजह रही है.
सोना लगातार पांचवें दिन टूटा
दिल्ली के बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना मंगलवार को जहां 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, वहीं बुधवार को यह गिरकर 98,600 रुपये रह गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना सभी टैक्स समेत 98,050 रुपये पर आ गया, जो पिछले सत्र से 250 रुपये कम है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी का कहना है, "बाजार में हल्की मंदी का रुख रहा. ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम के ऐलान के बाद जियो-पोलिटिकल टेंशन में कमी आई है, जिससे सोने की सेफ हेवन डिमांड घट गई और कीमतें दो हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गईं."
चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट
चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मिली. बुधवार को यह 1,100 रुपये टूटकर 1,03,100 रुपये प्रति किलो रह गई. मंगलवार को चांदी 1,04,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. यह गिरावट भी वैश्विक संकेतों के चलते आई है, जहां निवेशकों ने भारी मुनाफावसूली की है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कमजोरी
वैश्विक बाजारों में भी सोना हल्का कमजोर रहा. स्पॉट गोल्ड की कीमत घटकर 3,322.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. सोने की इस गिरावट के पीछे अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की नीति को लेकर संदेह एक बड़ी वजह मानी जा रही है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "MCX पर सोने की कीमत 97,220 रुपये के आस-पास रही क्योंकि कॉमैक्स में सोने के दाम 3,320 से 3,335 डॉलर के बीच स्थिर रहे. पिछले दो सत्रों में तेज मुनाफावसूली के बाद अब निवेशक अमेरिकी फेड चेयर जेरोम पॉवेल की गवाही और जीडीपी डाटा जैसी अगली अहम सूचनाओं का इंतजार कर रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "इन आंकड़ों से यह तय होगा कि ब्याज दरों को लेकर फेड की क्या रणनीति होगी. इस अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. फिलहाल सोने का ट्रेडिंग रेंज 96,000 रुपये से 98,500 रुपये के बीच रह सकता है."
क्या हो सकता है आगे?
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिन्तन मेहता का कहना है, "बाजार की नजर अब अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ वैश्विक व्यापार तनावों और जियो-पोलिटिकल जोखिमों पर भी बनी रहेगी. अगर तनाव बढ़ा तो सोने जैसे सेफ हेवन एसेट्स में मांग बढ़ सकती है, जिससे कीमतों में फिर से तेजी आ सकती है."
उन्होंने आगे कहा, "अभी जो हालात हैं, वो कई कमोडिटीज में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं, खासकर तब जब कच्चे तेल की कीमतें भी ऊपर जा रही हैं. किसी भी तरह का बड़ा जियो-पोलिटिकल घटनाक्रम बाजार में भारी हलचल ला सकता है."
निवेशकों के लिए सलाह
फिलहाल, सोना और चांदी दोनों ही कमजोर वैश्विक संकेतों और घटती मांग के चलते दबाव में हैं. निवेशकों को फिलहाल स्थिति पर नजर रखते हुए जल्दबाजी में कोई बड़ा निवेश नहीं करना चाहिए. अगले कुछ दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के आधार पर सोने-चांदी की दिशा तय होगी. अगर आप सोने या चांदी में निवेश की योजना बना रहे हैं तो इस समय सतर्क रहना जरूरी है. बाजार में फिर से मजबूती कब लौटेगी, यह फेड की पॉलिसी, डॉलर की चाल और जियो-पोलिटिकल हालातों पर निर्भर करेगा.