/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/16/To10U3aKkXDLjC3zetV5.jpeg)
Gold Silver Price Today : Image Alt Tag - Gold Price Today : सोमवार को सोने और चांदी, दोनों में गिरावट देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी के दामों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 170 रुपये टूटकर 1,01,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, चांदी 1,000 रुपये लुढ़ककर 1,07,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई. जानकारों के मुताबिक ये गिरावट ग्लोबल फैक्टर्स और इन्वेस्टर्स की प्रॉफिट बुकिंग के चलते देखने को मिली है.
ग्लोबल संकेतों का असर
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 1,01,540 रुपये थी, जो अब घटकर 1,01,370 रुपये पर आ गई. इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 150 रुपये गिरकर 1,00,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके अलावा, चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह शुक्रवार के 1,08,100 रुपये प्रति किलो से गिरकर 1,07,100 रुपये पर आ गई.
MCX पर सोना 358 रुपये टूटा फिर भी रिकॉर्ड के करीब
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाला अगस्त वायदा सोना सोमवार को 358 रुपये गिरकर 99,918 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि दिन की शुरुआत में सोना 802 रुपये उछलकर 1,01,078 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
प्रॉफिट बुकिंग और ट्रेड डील्स की चर्चा का असर
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, ‘‘सोना 99,800 रुपये के आस-पास सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है. भारत-अमेरिका, भारत-चीन और अमेरिका-यूरोप के बीच संभावित ट्रेड डील्स की खबरों के बाद निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की, जिससे सेफ हेवन डिमांड थोड़ी कम हुई और सोने के दाम में हल्की गिरावट आई.’’ उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी, ईरान-इज़राइल तनाव और ग्लोबल ट्रेड से जुड़ी बातचीत सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव ला सकती हैं. जतिन के मुताबिक कॉमेक्स गोल्ड 3,290 से 3,450 डॉलर और MCX गोल्ड 97,000 से 1,02,000 रुपये के दायरे में रह सकता है.
इज़राइल और ईरान संकट से मिलेगा सपोर्ट
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘इज़राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने के साथ बने हुए हैं. इसी वजह से कीमतें रिकॉर्ड लेवल के आसपास टिकी हुई हैं.’’ उन्होंने बताया कि अगर यह अस्थिरता जारी रही तो गोल्ड को सपोर्ट मिलता रहेगा.
फेड मीटिंग और रेट कट के संकेत पर टिकी नजरें
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी- कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने बताया कि इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक अहम रहने वाली है. इसमें ब्याज दरों पर आगे क्या फैसला होगा, इसके संकेत मिल सकते हैं. अगर फेड दरों में कटौती के संकेत देता है तो सोने के दामों को और मजबूती मिल सकती है. हालांकि सोमवार को सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जियो-पोलिटिकल टेंशन और सेंट्रल बैंकों के फैसले इनकी कीमतों को आगे भी प्रभावित करते रहेंगे. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहकर आगे की रणनीति बनानी चाहिए.