scorecardresearch

GST 2.0: जीएसटी रेट कट से ये चीजें होंगी सस्ती? ये है फुल लिस्ट

GST 2.0 Rate Cut Before Diwali: जीएसटी रेट कट के बाद रोजमर्रा की कई जरूरी चीजें सस्ती हो जाएंगी और बाजार में खपत को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. जीएसटी रेट कट के बाद कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी, इसकी पूरी लिस्ट यहां देखी जा सकती है.

GST 2.0 Rate Cut Before Diwali: जीएसटी रेट कट के बाद रोजमर्रा की कई जरूरी चीजें सस्ती हो जाएंगी और बाजार में खपत को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. जीएसटी रेट कट के बाद कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी, इसकी पूरी लिस्ट यहां देखी जा सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
GST Rate Cut

सरकार जीएसटी ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. इस रिफॉर्म का सीधा फायदा गरीब और मिडिल क्लास परिवारों से लेकर छोटे-बड़े हर उद्यमी तक पहुंचेगा. (AI Image)

GST Overhaul Ahead of Diwali; Big Relief for Consumers as Many Items Get Cheaper: स्वतंत्रता दिवस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के एक कार्यक्रम में फिर से दोहराया कि इस दिवाली देशवासियों को डबल बोनस मिलने वाला है. सरकार जीएसटी ढांचे में अगले चरण के बड़े सुधार की तैयारी कर रही है. यह कदम गरीब और मिडिल क्लास परिवारों से लेकर छोटे-बड़े कारोबारियों तक, सभी को राहत देने वाला साबित हो सकता है.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी झलक दी. उन्होंने कहा - इस दिवाली, मैं आपके लिए इसे डबल दिवाली बनाने जा रहा हूं. देशवासियों को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा. आम आदमी की जरूरतों पर लगने वाले टैक्स में भारी कमी आएगी, ढेर सारी सुविधाएं बढ़ेंगी. हमारे एमएसएमई और छोटे उद्यमियों को बड़ा लाभ होगा. रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.

Also read :HAL दे सकता है 32% रिटर्न, ये 3 प्‍वॉइंट समझाएंगे कि इस डिफेंस स्‍टॉक में क्‍यों करना चाहिए निवेश

सरकार जीएसटी ढांचे में सबसे बड़े सुधार की तैयारी कर रही है. खबरों के मुताबिक सरकार ने मौजूदा 4 जीएसटी स्लैब को घटाकर सिर्फ दो स्लैब स्टैंडर्ड और कंसेशन करने का प्रस्ताव रखा है. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि 12% जीएसटी स्लैब में आने वाली लगभग 99% वस्तुओं को 5% स्लैब में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव है. वहीं 28% स्लैब की करीब 90% चीजों को 18% स्लैब में लाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, तंबाकू, शराब, पान मसाला और ऑनलाइन सट्टेबाजी जैसी चीजों और सेवाओं पर सरकार ने 40% की स्पेशल टैक्स रेट लागू करने की योजना बनाई है.

पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रस्ताव केंद्र द्वारा राज्यों को भेजा जा चुका है और इसे जीएसटी काउंसिल के मंत्रिसमूह (GoM) को भी भेजा गया है. माना जा रहा है कि मंत्री समूह प्रस्ताव का अध्ययन करेगा और सितंबर-अक्टूबर में जीएसटी परिषद की बैठक में इस पर चर्चा होगी.

Also read : दिवाली पर सस्ती होंगी छोटी कारें और बाइक्स! जीएसटी रेट 28% से घटकर 18% होने की उम्मीद

फिलहाल सरकार को सबसे ज़्यादा जीएसटी कलेक्शन (करीब 65%) 18% वाले टैक्स स्लैब से मिलता है. 28% वाले टैक्स स्लैब से केवल 11% और 12% स्लैब से महज़ 5% राजस्व आता है. वहीं ज़रूरी सामान पर लगने वाला 5% टैक्स, कुल जीएसटी कलेक्शन में सिर्फ 7% योगदान देता है.

सरकार का प्लान है कि जिन चीज़ों पर अभी 12% या 18% जीएसटी लगता है, उन्हें घटाकर 5% स्लैब में लाया जाए. ऐसा होने पर उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी और बाजार में खपत यानी कंजम्पशन तेज हो सकता है.

दिवाली से पहले संभावित जीएसटी रिफार्म के बाद कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी, इसकी पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं.

जीएसटी घटने के बाद क्या-क्या होगा सस्ता?

5% स्लैब में आने वाली ये चीजें अब होंगी सस्ती

  • टूथ पाउडर (Tooth powder)
  • टूथपेस्ट (Toothpaste – कुछ ब्रांडेड वैरिएंट्स)
  • हेयर ऑयल (Hair oil)
  • साबुन (Soaps – सभी कैटेगरी)
  • छाता (Umbrella)
  • मोबाइल फोन (Mobiles)
  • कंप्यूटर (Computers)
  • प्रोसेस्ड फूड (Processed food)
  • सिलाई मशीन (Sewing machines)
  • वाटर फिल्टर, प्यूरिफायर – नॉन-इलेक्ट्रिक (Water filters and purifiers – non-electric)
  • प्रेशर कुकर (Pressure cookers)
  • इलेक्ट्रिक आयरन (Electric irons)
  • गीजर (Water heaters, Geysers)
  • घरेलू वैक्यूम क्लीनर (Vacuum cleaners – non-commercial)
  • दिव्यांगों के लिए गाड़ियां (Carriages for disabled persons)
  • रेडीमेड कपड़े – 1000 रुपये से ऊपर (Readymade garments)
  • जूते-चप्पल - 500 से 1000 रुपये तक (Footwear)
  • ज्यादातर वैक्सीन (Most vaccines)
  • डायग्नोस्टिक किट – एचआईवी, हेपेटाइटिस, टीबी (Diagnostic kits)
  • आयुर्वेदिक व यूनानी दवाएं - कुछ वैरिएंट्स (Ayurvedic & Unani medicines)
  • कॉपियां (Exercise books)
  • ज्योमेट्री बॉक्स (Geometry boxes)
  • नक्शे व ग्लोब (Maps & Globes)
  • एल्यूमिनियम/स्टील के बर्तन (Cookware & utensils)
  • साइकिल (Bicycles)
  • नॉन-केरोसीन स्टोव (Non-kerosene stoves)
  • बार्बेक्यू (Barbecues)
  • लिक्विड साबुन (Liquid soap)
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल (Public transport vehicles – बिक्री पर)
  • ग्लेज्ड टाइल्स – बेसिक (Glazed tiles – non-luxury)
  • प्री-फैब्रिकेटेड बिल्डिंग्स (Pre-fabricated buildings)
  • वेंडिंग मशीन (Vending machines)
  • कृषि उपकरण – थ्रेशर जैसी मशीनें (Agricultural equipment – threshers)
  • पैक्ड फूड – कंडेन्स्ड मिल्क, फ्रोजन वेजिटेबल (Packaged food – कुछ वैरिएंट्स)
  • सोलर वॉटर हीटर (Solar water heaters)

Also read : GST रिफॉर्म के विनर होंगे ऑटो, रिटेल, कंज्‍यूमर, सीमेंट समेत ये सेक्‍टर्स, निवेश के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

18% और 28% टैक्स स्लैब से सस्ती होने वाली चीजें

  • इंश्योरेंस (Insurance – 18% से 5% या जीरो तक)
  • सर्विस सेक्टर (Service sector – ज्यादातर 18%)
  • सीमेंट (Cement)
  • रेडी-मिक्स कंक्रीट (Ready-mix concrete)
  • एसी (Air-conditioner)
  • टीवी (Televisions)
  • फ्रिज (Refrigerators)
  • वॉशिंग मशीन (Washing machines)
  • कार और मोटरसाइकिल की सीट (Car & motorcycle seats)
  • रेलवे के लिए रूफ-माउंटेड एसी यूनिट (Roof-mounted package AC for railways)
  • सोडा, कार्बोनेटेड ड्रिंक (Aerated water)
  • डिशवॉशर (Dishwasher)
  • निजी विमान (Aircraft for personal use)
  • प्रोटीन पाउडर, शुगर सिरप, कॉफी कंसन्ट्रेट (Protein concentrates, sugar syrups, coffee concentrates)
  • डेंटल फ्लॉस (Dental floss)
  • प्लास्टिक के कमर्शियल प्रोडक्ट्स (Commercial plastic products)
  • रबर टायर (Rubber tyres – साइकिल/खेती के लिए अलग रेट)
  • प्लास्टर (Plaster)
  • टेम्पर्ड ग्लास (Tempered glass)
  • एल्यूमिनियम फॉयल (Aluminium foil)
  • रेजर (Razors)
  • मैनीक्योर/पेडीक्योर किट (Manicure/Pedicure kits)
  • प्रिंटर (Printers)
Diwali Gst Council Gst Narendra Modi