/financial-express-hindi/media/media_files/0esm1R5BqqJQHcZQOL2A.jpg)
HDFC Bank: इन महीने 5 और 23 नवंबर को आधी रात दो से तीन घंटे तक सिस्टम मेंटनेस के चलते एचडीएफसी बैंक से लिंक यूपीआई सर्विस काम नहीं करेंगे. (Image: FE File)
Scheduled Downtime Alert for HDFC Bank UPI Services for November 2024: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए काम की खबर है. इस महीने दो दिन 2 से 3 घंटे के लिए एचडीएफसी बैंक खाते से लिंक यूपीआई सेवाएं बंद रहेंगी. यानी इस दौरान ग्राहक एचडीएफसी बैंक से लिंक यूपीआई के जरिए पेमेंट नहीं कर सकेंगे. HDFC Bank ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण इस महीने दो दिनों के लिए उसकी UPI सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. HDFC Bank से लिंग UPI सेवाएं 5 और 23 नवंबर को काम नहीं करेंगी. हाल में बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को यूपीआई सर्विस से जुड़ा डाउनटाइम अलर्ट इमेल के जरिए भी भेजा है.
बैंक ने इमेल से ग्राहकों को भेजा डाउनटाइन अलर्ट
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने पहली नवंबर को इमेल के जरिए अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि इस महीने कुछ खास सिस्टम मेंटनेंस के कारण उनकी UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. सिस्टम मेंटनेंस मंगलवार 5 नवंबर को रात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक 2 घंटे के लिए और शनिवार 23 नवंबर को रात 12 बजे से 3 बजे तक 3 घंटे के लिए होगा. इस दौरान, HDFC बैंक करेंट और सेविंग अकाउंट के अलावा RuPay क्रेडिट कार्ड पर वित्तीय और गैर-वित्तीय UPI ट्रांजेक्शन उपलब्ध नहीं होंगे.
ऐसे में HDFC बैंक के ग्राहकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि 5 और 23 नवंबर को तय अवधि के दौरान HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, Google Pay, WhatsApp Pay, Paytm, Shriram Finance, Mobikwik और Kredit.Pe जैसे प्लेटफार्म्स पर भी UPI लेनदेन अस्थायी रूप से बंद रहेंगे. इसके अलावा, HDFC बैंक के तहत आने वाले मर्चेंट्स के लिए सभी UPI ट्रांजेक्शन भी इस दौरान उपलब्ध नहीं होंगे.
यह सिस्टम मेंटनेंस HDFC बैंक के ग्राहकों और मर्चेंट्स, दोनों के लिए UPI सेवाओं को बेहतर बनाने के मकसद से किया जा रहा है. HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों से सहयोग और समझदारी की अपील की है ताकि वे इस अवधि के दौरान अपनी ट्रांजेक्शन को पहले से व्यवस्थित कर सकें. अपने ग्राहकों से बैंक ने 5 और 23 नवंबर को ध्यान में रखकर ट्रांजेक्शन संबंधी प्लानिंग करने की अपील की है.
ये सेवाएं 2 से 3 घंटे के लिए रहेंगी बंद
बैंक अपनी सेवाओं को और बेहतर करने और ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज आधी रात बाद सिस्टम मेंटनेस से जुड़ा अपडेट करने वाला है. बैंक के करेंट और सेविंग एकाउंट होल्डर के लिए इस दौरान HDFC Bank की फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल सेवाएं ठप रहेंगी.
एचडीएफसी बैंक ऐप के अलावा बैंक लिंक गूगल पे (GPay), व्हाट्सऐप पे (WhatsApp), पेटीएम (PayTM), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) और Mobikwik जैसी यूपीआई सर्विसेस के जरिए फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल पेमेंट नहीं हो सकेंगे. फिलहाल HDFC Bank के ग्राहकों को बैंक से लिंक यूपीआई के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये तक लेनदन करने की अनुमति है. उन्हें परसन टू परसन और परसन टू मर्चेंट्स दोनों के लिए 24 घंटे के भीतर 20 ट्राजेंक्शन तक करने की अनुमति है.