scorecardresearch

Highest Return: 1 साल में 90% तक रिटर्न देने वाले 4 म्यूचुअल फंड, इनमें क्या है कॉमन, कहां करते हैं निवेश?

Highest Return with Equity Mutual Funds: इक्विटी फंड की कैटेगरी में आने वाली 4 स्कीम ऐसी हैं, जिनका 1 साल का रिटर्न 50% से 90% तक रहा है. उथल-पुथल भरे मार्केट में भी इस शानदार रिटर्न की वजह क्या है?

Highest Return with Equity Mutual Funds: इक्विटी फंड की कैटेगरी में आने वाली 4 स्कीम ऐसी हैं, जिनका 1 साल का रिटर्न 50% से 90% तक रहा है. उथल-पुथल भरे मार्केट में भी इस शानदार रिटर्न की वजह क्या है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Highest return mutual funds, best performing mutual funds, top equity funds

Highest Return Equity Funds : टॉप 4 इक्विटी फंड्स ने 1 साल में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Highest Return Mutual Funds in FY25: शेयर मार्केट हों या इक्विटी म्यूचुअल फंड्स, पिछला वित्त वर्ष उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. बहुत सारे इक्विटी फंड्स के रिटर्न इस दौरान अच्छे नहीं रहे हैं. लेकिन इक्विटी फंड की कैटेगरी में आने वाले कम से कम 4 म्यूचुअल फंड ऐसे हैं, जिनका पिछले 1 साल का रिटर्न 50 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक रहा है! आखिर इन फंड्स में ऐसी क्या खास बात है, जिससे इनका रिटर्न इतना शानदार रहा है? एक साल में इतना जबरदस्त मुनाफा कमाने के लिए इन इक्विटी फंड्स ने किन शेयरों या सेक्टर्स में निवेश किया और क्या इन सबके बीच कोई बात कॉमन यानी एक जैसी भी है? आगे जानेंगे इन सवालों के जवाब, लेकिन सबसे पहले ये देख लेते हैं कि 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले ये टॉप 4 इक्विटी फंड्स हैं कौन से?

1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 4 इक्विटी फंड

पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 4 फंड्स का सालाना रिटर्न करीब 50 फीसदी या उससे अधिक रहा है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाले फंड ने तो 1 साल में 90 फीसदी से भी ज्यादा मुनाफा देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 

Advertisment

फंड का नाम / 1 साल का रिटर्न 

1. Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF (Direct Plan) : 90.76 %

2. Mirae Asset Hang Seng TECH ETF : 60.84 % 

3. DSP World Gold FoF (Direct Plan) : 50.37 % 

4. Nippon India ETF Hang Seng BeES : 49.76 %

इन टॉप 4 इक्विटी फंड्स में कॉमन क्या है?

ऊपर दी गई टॉप 4 परफॉर्मर्स की लिस्ट में शामिल सभी इक्विटी स्कीम्स इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स की कैटेगरी में आती हैं. लिस्ट में सबसे ऊपर एक फंड ऑफ फंड्स (FoF) है, तो दूसरे नंबर पर उसी स्कीम का ईटीएफ है. वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद स्कीम एक इंटरनेशनल गोल्ड फंड ऑफ फंड है. चौथा फंड भी एक इंटरनेशनल इंडेक्स फंड है. यानी इन सभी के शानदार रिटर्न का राज कहीं न कहीं, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पैसा लगाने से जुड़ा है. 

टॉप 4 इक्विटी फंड्स का एसेट एलोकेशन और पोर्टफोलियो 

टॉप 4 इक्विटी फंड्स के एसेट एलोकेशन और पोर्टफोलियो का डिटेल देखने पर पता चलेगा कि इनका मुनाफा किन शेयर्स, सेक्टर्स या एसेट्स से आ रहा है.

1. मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ FoF (डायरेक्ट प्लान)

मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ एफओएफ (Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF - Direct Plan) एक फंड ऑफ फंड है, जिसका मुख्य मकसद Mirae Asset Hang Seng TECH ETF की यूनिट्स में पैसे लगाना है, इसलिए इसके पोर्टफोलियो का 99.60 फीसदी हिस्सा Mirae Asset Hang Seng TECH ETF में लगा हुआ है. यानी इस फंड का सेक्टोरल या कंपनी से जुड़ा एलोकेशन भी लगभग वही होगा, जो उस मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ का है. इस लिस्ट की अगली स्कीम वही ईटीएफ है.  

मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ FoF का एसेट एलोकेशन : इक्विटी 99.6%, कैश 0.4%

एक्सपेंस रेशियो : 0.11%

2. मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ

मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ एफओएफ (Mirae Asset Hang Seng TECH ETF) एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जिसमें इस लिस्ट की सबसे ज्यादा रिटर्न हासिल करने वाली फंड ऑफ फंड स्कीम भी निवेश करती है.

मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF का एसेट एलोकेशन : इक्विटी 100%

पोर्टफोलियो में स्टॉक्स की संख्या: 30

किस सेगमेंट में कितना है निवेश : लार्ज कैप 95.65%, मिड कैप 4.35% (स्मॉल कैप में कोई निवेश नहीं)

निवेश की गई कंपनियों का एवरेज मार्केट कैप : 5,01,777 करोड़ रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 0.54 %

टॉप सेक्टर एलोकेशन 

Technology : 62.64%

Consumer Discretionary 18.59% 

Diversified : 9.53 %

Industrials : 4.94 %

Consumer Staples : 2.5 %

Healthcare : 1.43 %

Financial : 0.37 %

टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स 

Xiaomi : 11.31 %

Alibaba Group Holdings : 9.58 %

Semiconductor Manufacturing International : 8.48 %

Tencent Holdings : 7.51 %

JD.com Inc (JD) : 7.02 %

Also read : Motilal Oswal Large Cap Fund ने बेंचमार्क से 4 गुना दिया रिटर्न, FY25 की कैटेगरी टॉपर स्कीम ने किन शेयर्स में किया है निवेश

3. DSP वर्ल्ड गोल्ड FoF  

डीएसपी वर्ल्ड गोल्ड फंड ऑफ फंड (DSP World Gold FoF - Direct Plan) मुख्य तौर पर दुनिया की जानी-मानी गोल्ड माइनिंग कंपनियों में निवेश करता है. इसके लिए यह फंड ऑफ फंड, गोल्ड माइनिंग में पैसे लगाने वाले अलग-अलग एक्टिव और पैसिव इंटरनेशनल फंड्स और ईटीएफ में निवेश करता है. यह कोई इंडेक्स फंड या ईटीएफ नहीं है और इसके पोर्टफोलियो में फिजिकल गोल्ड शामिल नहीं है. इसके पोर्टफोलियो का डिटेल आप यहां देख सकते हैं. 

DSP वर्ल्ड गोल्ड FoF का एसेट एलोकेशन : इक्विटी 98.6 %, कैश 1.4 %

एक्सपेंस रेशियो : 1.78% 

DSP वर्ल्ड गोल्ड FoF की टॉप होल्डिंग्स 

Black Rock Global Funds - World Gold Fund Forgn MF : 79.77 %

Vaneck Gold Miners ETF : 18.83 %

टॉप एलोकेशन (फंड्स और ईटीएफ के जरिये)

Gold : 87.40% 

Silver : 10.20%

Copper : 1.60%

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की व्हाट्सऐप बेस्ड इनवेस्टमेंट फेसिलिटी, क्या है Tap2Invest का फायदा, कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

4. निप्पॉन इंडिया ETF हैंग सेंग BeES 

निप्पॉन इंडिया ईटीएफ हैंग सेंग बीईईएस (Nippon India ETF Hang Seng BeES) एक ओपन मार्केट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है. यह एक इंडेक्स फंड है, जो हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng Index) को ट्रैक करते हुए विदेशी शेयर्स में निवेश करता है.

स्कीम का एसेट एलोकेशन : इक्विटी 99 %, रियल एस्टेट 0.62 %, कैश 0.38 %

पोर्टफोलियो में स्टॉक्स की संख्या: 82

किस सेगमेंट में कितना है निवेश : लार्ज कैप 90.4 %, मिड कैप 0.99 %, स्मॉल कैप 8.61%

निवेश की गई कंपनियों का एवरेज मार्केट कैप : 5,13,845 करोड़ रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 0.93 % 

टॉप सेक्टर एलोकेशन 

Financial : 32.09 %

Technology : 29.96 %

Consumer Discretionary : 14 %

Industrials : 5.89 %

Energy & Utilities : 4.98 %

Diversified : 3.78 %

टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स 

Alibaba Group Holdings : 10.36 %

HSBC Holdings PLC (HongKong) : 8.33 %

Tencent Holdings : 8.12 %

Meituan Dianping : 6.43 %

Xiaomi : 6.22 %

पिछला रिटर्न जारी रहने की गारंटी नहीं 

हालांकि इन सभी इक्विटी फंड्स ने पिछले 1 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं, लेकिन म्यूचुअल फंड में पिछला रिटर्न आगे भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. इसीलिए इन सभी इक्विटी फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक रिस्की (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है. लिहाजा इनमें निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर परख लेना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)

Equity Funds Best Mutual Funds Mutual Fund