scorecardresearch

Motilal Oswal Large Cap Fund ने बेंचमार्क से 4 गुना दिया रिटर्न, FY25 की कैटेगरी टॉपर स्कीम ने किन शेयर्स में किया है निवेश

Best Large Cap Fund : मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने एक साल में 26.83% रिटर्न दिया है. कुछ और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स ने भी उथल-पुथल भरे बाजार में स्टेबल रिटर्न दिए हैं.

Best Large Cap Fund : मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने एक साल में 26.83% रिटर्न दिया है. कुछ और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स ने भी उथल-पुथल भरे बाजार में स्टेबल रिटर्न दिए हैं.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
large cap fund return, Motilal Oswal Large Cap Fund

Best Large Cap Fund in FY25: मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड समेत कुछ टॉप लार्ज कैप फंड्स ने उथल-पुथल भरे बाजार में भी स्टेबल रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)

Best Large Cap Fund in FY25 : पिछले वित्त वर्ष के दौरान शेयर बाजार में लगातार उठा-पटक के बावजूद लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से स्टेबल रहा है. कैटेगरी में सबसे ऊपर रहे मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड ने तो 1 साल में 26 फीसदी से भी अधिक रिटर्न दिया है, जो उसके बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में 4 गुना से भी ज्यादा है. ऐसे में यह जानना वाकई दिलचस्प होगा कि मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड के इस प्रदर्शन की वजह क्या है.

पूरे लार्ज कैप फंड सेगमेंट की बात करें, तो मोतीलाल ओसवाल की स्कीम के अलावा कुछ और लार्ज कैप फंड्स ने भी 10 से 15 फीसदी तक रिटर्न दिया है. वहीं, लार्ज कैप कैटेगरी में शामिल 31 में से सिर्फ 2 लार्ज कैप फंड्स ने ही वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान निगेटिव रिटर्न दिए हैं. ये आंकड़े इस मान्यता को सही साबित कर रहे हैं कि लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स, आम तौर पर बाजार के मुश्किल हालात में ज्यादा स्टेबल रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.  

मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड का पिछला प्रदर्शन

Advertisment

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI)के आंकड़ों के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड (Motilal Oswal Large Cap Fund) ने पिछले 1 साल के दौरान अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. साथ ही इस स्कीम का रिटर्न बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में भी चार गुना से ज्यादा रहा है. 6 फरवरी 2024 को लॉन्च इस स्कीम ने शुरुआत से अब तक 29.25% फीसदी की दर से सालाना रिटर्न दिया है. 

Motilal Oswal Large Cap Fund : 1 साल का रिटर्न

1 साल का रिटर्न : 26.83% (डायरेक्ट प्लान), 25.13% (रेगुलर प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 100 Total Return Index

बेंचमार्क इंडेक्स रिटर्न : 6.14%

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,911.99 करोड़ रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 0.74% (डायरेक्ट प्लान), 2.07% (रेगुलर प्लान)

 रिस्क लेवल : वेरी हाई (Very High)

(Source : AMFI)

Motilal Oswal Large Cap Fund के रिटर्न का राज

यह जानना भी दिलचस्प होगा कि मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड (Motilal Oswal Large Cap Fund) के मैनेजर्स ने कौन से स्टॉक्स में निवेश किया है, जिनकी बदौलत पिछले 1 साल के दौरान बाजार की उठा-पटक के बावजूद इस स्कीम का रिटर्न शानदार रहा है. यह भी कह सकते हैं कि इन शेयरों में किया गया निवेश ही इस फंड के बेहतर रिटर्न की सबसे बड़ी वजह है. इस लार्जकैप फंड का 80 से 100 फीसदी तक निवेश लार्जकैप फंड्स में रहा है, जबकि बाकी सेगमेंट में निवेश 0 से 20 फीसदी तक रहा है. आइए नजर डालते हैं इस स्कीम की टॉप 10 होल्डिंग्स पर.

Motilal Oswal Large Cap Fund की टॉप 10 होल्डिंग

कंपनी का नाम / शेयर होल्डिंग का प्रतिशत

HDFC Bank Limited : 10.00%

ICICI Bank Limited : 6.66%

Reliance Industries Limited : 6.50%

Infosys Limited : 4.82%

Hexaware Technologies Limited : 4.22%

Bharti Airtel Limited : 3.46%

Bajaj Holdings & Investment Limited : 3.44%

Cholamandalam Financial Holdings Limited : 3.42%

Kotak Mahindra Bank Limited : 3.40%

Larsen & Toubro Limited : 3.11%

(Source : Fund House Website)

Also read : Negative Return: एक साल में सबसे ज्यादा घाटा कराने वाले इक्विटी फंड, 15% तक हुआ नुकसान, HDFC MF, ICICI Pru की स्कीम भी शामिल

FY25 में बेस्ट रिटर्न देने वाले लार्ज कैप फंड 

वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड (Motilal Oswal Large Cap Fund) के अलावा भी कई लार्ज कैप फंड्स ने बाजार की उथल-पुथल के बावजूद आकर्षक रिटर्न दिए हैं. इनमें 4 फंड्स का सालाना रिटर्न 10 फीसदी से ऊपर रहा है. 

लार्ज कैप फंड का नाम / 1 साल का रिटर्न 

Motilal Oswal Large Cap Fund : 26.83 % (डायरेक्ट प्लान), 25.13 % (रेगुलर प्लान)

DSP Top 100 Equity Fund : 15.72 % (डायरेक्ट प्लान), 14.76 % (रेगुलर प्लान)

WhiteOak Capital Large Cap Fund : 11.93 % (डायरेक्ट प्लान), 10.08 % (रेगुलर प्लान)

Canara Robeco Bluechip Equity Fund : (डायरेक्ट प्लान) (रेगुलर प्लान)

Mirae Asset Large Cap Fund : 9.57 % (डायरेक्ट प्लान), 8.52% (रेगुलर प्लान)

Kotak Bluechip Fund : 9.20 % (डायरेक्ट प्लान), 7.97 % (रेगुलर प्लान)

SBI Bluechip Fund : 8.94 % (डायरेक्ट प्लान), 8.20 % (रेगुलर प्लान)

(Source : AMFI)


Also read : Income Tax New Rules : इनकम टैक्स के नए स्लैब समेत ये नए नियम आज से लागू, आपके लिए क्या है इनका मतलब?

लार्ज कैप फंड्स की खासियत 

सेबी के नियमों के तहत लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स के कॉर्पस का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करना जरूरी है. लार्ज कैप स्टॉक्स का मतलब है मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से बाजार की 100 सबसे बड़ी कंपनियों के शेयर. जाहिर है कि मुख्य तौर पर दिग्गज कंपनियों में पैसे लगाने की वजह से इनमें मिड कैप या स्मॉल कैप के मुकाबले ज्यादा स्टेबल रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है. हालांकि बाजार में तेजी के दौरान स्मॉल कैप और मिड कैप फंड्स में ज्यादा मुनाफा मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन उनमें रिस्क भी अधिक होता है. निवेश का फैसला करते समय यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि म्यूचुअल फंड के पिछले प्रदर्शन के भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. इक्विटी फंड्स के साथ तो मार्केट रिस्क और भी ज्यादा रहता है. इसीलिए इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को हमेशा रिस्कोमीटर पर वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा जाता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश करने या नहीं करने की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)

Large Cap Funds Motilal Oswal SBI Mutual Fund