scorecardresearch

Home Loan: आरबीआई ने रेपो रेट 6.5% पर रखा बरकरार, कहां मिल रहा है सबसे कम दर पर होम लोन?

Home Loan: रेपो रेट पर RBI के ताजा फैसलों के बाद लोन लेने वालों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में घर खरीदने के लिए कहां कम दर पर लोन मिलेगा, उसके लिए यहां 35 से अधिक बैकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Home Loan: रेपो रेट पर RBI के ताजा फैसलों के बाद लोन लेने वालों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में घर खरीदने के लिए कहां कम दर पर लोन मिलेगा, उसके लिए यहां 35 से अधिक बैकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Home Loans, Government Banks, Govt Banks, PSU Banks, Public Sector Banks, Lowest Interest Rates, Union Bank of India, Bank of Maharashtra, SBI Home Loan, Bank of Baroda, किफायती होम लोन, होम लोन ब्याज दर, सस्ते होम लोन

Cheapest Home Loan: रेपो रेट वह दर है जिस पर किसी देश का सेंट्रल बैंक धन की किसी भी कमी की स्थिति में कॉमर्शियल बैंकों को पैसा उधार देता है. (Image: Pixabay)

Cheapest Home Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2023 के बाद अबतक अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट पर RBI के ताजा फैसलों के बाद लोन लेने वालों को कोई राहत नही मिली है. रेपो रेट का सीधा कनेक्शन बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों से होता है. इसके कम होने से लोन की ईएमआई घट जाती है और इसमें इजाफा होने से ये बढ़ जाती है. दरअसल, रेपो रेट वह दर है जिस पर किसी देश का सेंट्रल बैंक धन की किसी भी कमी की स्थिति में कॉमर्शियल बैंकों को पैसा उधार देता है. 

आरबीआई ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो रेट 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थी. इससे पहले दिसंबर 2022 में रेपो रेट 35 बेसिस प्वॉइंट्स यानी 0.35 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी की गई थी. सेंट्रल बैंक ने 4 से 6 दिसंबर के बीच हुई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में फिर से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. ऊंची रेपो रेट रहने से घर खरीदने वालों को होम लोन पर अभी कोई राहत मिलती नजर आ रही है. ऐसे में देश के प्रमुख बैंकों द्वारा किस दर पर होम लोन दिए जा रहे हैं यहां 35 से अधिक बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज की लिस्ट दी गई है.

Advertisment

Also read : Best Selling Car: फेस्टिव सीजन में खूब बिकी मारुति बलेनो, ये है देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट

कहां मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन

अगर आप सस्ते होम लोन की तलाश कर रहे हैं तो यहां विभिन्न सरकारी, प्राइवेट बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज के लोन रेट्स की आपस में तुलना करके अपने लिए उपयुक्त विकल्प का चयन कर सकते हैं.

बैंक का नामहोम लोन अमाउंट(Rs)
30 लाख तक के होम लोन पर ब्याज30 से 75 लाख तक के होम लोन पर ब्याज75 लाख से अधिक के होम लोन पर ब्याज
सरकारी बैंक
State Bank of India8.50-9.858.50-9.858.50-9.85
Bank of Baroda8.40-10.658.40-10.658.40-10.90
Union Bank of India8.35-10.758.35-10.908.35-10.90
Punjab National Bank8.45-10.258.40-10.158.40-10.15
Bank of India8.35-10.858.35-10.858.35-11.10
Canara Bank8.50-11.258.45-11.258.40-11.15
UCO Bank8.45-10.308.45-10.308.45-10.30
Bank of Maharashtra8.35-11.158.35-11.158.35-11.15
Punjab and Sind Bank8.50-10.008.50-10.008.50-10.00
Indian Overseas Bank8.40-10.608.40-10.608.40-10.60
Indian Bank8.40-10.308.40-10.308.40-10.30
प्राइवेट बैंक
Kotak Mahindra Bank8.75 onwards8.75 onwards8.75 onwards
ICICI Bank8.75 onwards8.75 onwards8.75 onwards
Axis Bank8.75-13.308.75-13.308.75-9.65
HSBC Bank8.50 onwards8.50 onwards8.50 onwards
South Indian Bank8.70-11.708.70-11.708.70-11.70
Karur Vysya Bank9.00-11.059.00-11.059.00-11.05
Karnataka Bank8.50-10.628.50-10.628.50-10.62
Federal Bank8.80 onwards8.80 onwards8.80 onwards
Dhanlaxmi Bank9.35-10.509.35-10.509.35-10.50
Tamilnad Mercantile Bank8.60-9.958.60-9.958.60-9.95
Bandhan Bank9.16-15.009.16-13.339.16-13.33
RBL Bank9.00 onwards9.00 onwards9.00 onwards
CSB Bank10.49-12.3410.49-12.3410.49-12.34
HDFC Bank Ltd.8.75 onwards8.75 onwards8.75 onwards
City Union Bank8.25-9.508.50-10.008.75-10.50
हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज (HFCs)
LIC Housing Finance8.50-10.358.50-10.558.50-10.75
Bajaj Housing Finance8.50 onwards8.50 onwards8.50 onwards
Tata Capital8.75 onwards8.75 onwards8.75 onwards
PNB Housing Finance8.50-14.508.50-14.508.50-11.45
GIC Housing Finance8.80 onwards8.80 onwards8.80 onwards
SMFG India Home Finance10.00 onwards10.00 onwards10.00 onwards
Sammaan Capital (Formely Indiabulls Housing Finance)8.75 onwards8.75 onwards8.75 onwards
Aditya Birla Capital8.60 onwards8.60 onwards8.60 onwards
ICICI Home Finance9.30 onwards9.30 onwards9.30 onwards
Godrej Housing Finance8.55 onwards8.55 onwards8.55 onwards
Source: Paisabazaar.com

(नोट: 35 से अधिक बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज की होम लोन रेट लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. पैसा बाजार का दावा है कि 27 नवंबर तक होम लोन रेट से जुड़ी जानकारी संबंधित बैकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट से जुटाई गई है. बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में लिस्ट में शामिल किसी होम लोन स्कीम को लेने पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से सटीक जानकारी हासिल कर लें.) 

Home Loan Interest rate Home Loan Interest Rates Home Loan