scorecardresearch

BYD Seal EV मंगलवार को होगी लॉन्च, नई सेडान कार फुल चार्ज पर देगी 570 किमी रेंज

BYD Seal EV भारतीय बाजार में कल यानी मंगलवार को लॉन्च होगी. नई सेडान कार को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये 570 किमी रेंज देगी. लॉन्च से पहले आइए जानते हैं कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

BYD Seal EV भारतीय बाजार में कल यानी मंगलवार को लॉन्च होगी. नई सेडान कार को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये 570 किमी रेंज देगी. लॉन्च से पहले आइए जानते हैं कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BYD SEAL EV to Launch on March 5

कार बनाने वाली चीन की कंपनी BYD अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील ईवी (BYD Seal EV) लॉन्च करने के लिए तैयार है. (Image: BYD India)

कार बनाने वाली चीन की कंपनी BYD अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील ईवी (BYD Seal EV) लॉन्च करने के लिए तैयार है. भारतीय बाजार में मंगलवार 5 मार्च को नई सेडान कार लॉन्च होगी. इसके लिए फरवरी में ही कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि नई BYD सील इलक्ट्रिक कार की कीमत 55 लाख से 60 लाख के बीच होगी. इससे पहले भारतीय बाजार में कंपनी में अपनी e6 MPV और Atto3 क्रॉसओवर SUV को पेश किए हैं और कल इस कतार में कंपनी की और प्रीमियम कार शामिल हो जाएगी. बता दें कि BYD e6 MPV भारतीय बाजार में 29.15 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) और  BYD Atto3 क्रॉसओवर SUV 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है.

BYD Seal EV:  बैटरी और रेंज

BYD Seal EV के सिंगल वेरिएंट में आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इसमें 82.5KWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी जो एक बार फुल चार्ज पर 570 किमी (WLTP Cycle) ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है. नई इलेक्ट्रिक सेडान कार में रियर एक्सल-माउंटेड मोटर दिया होगा जो 230bhp का पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. BYD Seal EV सिर्फ 6 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Advertisment

Also Read : इस हफ्ते IPO मार्केट का फुल शिड्यूल, 3 ओपनिंग और 4 लिस्टिंग, क्या तैयार हैं आप

BYD Seal EV: एक्सटीरियर और इंटीरियर

डायमेंशन की बात करें तो BYD Seal EV की लंबाई 4800 मिमी, 1875 मिमी चौड़ी और 1460 मिमी उंची होगी. साल 2021 में शोकेस किए Ocean X कॉन्सेप्ट मॉडल आधारित ये ये सेडान कार होगी. सील ईवी में एयरोडायनॉमिक डिजाइन नजर आएगी और इसका ड्रैग कोएफिशिएंट सिर्फ 0.21cd होगा. एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें बुमरेंज शेप्ड LED DRLs और फुल विड्थ LED टेललाइट्स के साथ क्रिस्टल LED हेडलैंप्स होगा. सेडान कार के इंटीरियर की बात करें तो सॉफ्ट टच मैटेरियल के साथ इसका अंदरुनी लुक काफी प्रीमियम होगा. Atto3 मॉडल की तर्ज पर डैशबोर्ड में 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा. इसके अलावा में नई इलेक्ट्रिक कार में हेडअप डिस्प्ले और दो वायरलेस चार्जिंग पैड मिलेंगे.

Also Read : हीरो विडा V1 प्लस, एथर, ओला, टीवीएस या बजाज चेतक, कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर? कीमत, बैटरी, रेंज देखकर करें फैसला

BYD Seal EV: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से बात करें BYD Seal EV को यूरो क्रैश टेस्ट (EURO NCAP क्रैश टेस्ट) में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. ए़डल्ट यात्रियों के लिए इस कार को यूरो क्रैश टेस्ट 89 फीसदी स्कोर हासिल है. वहीं बच्चों के लिए यूरो क्रैश टेस्ट में सेडान कार को 82 फीसदी स्कोर मिली है. वल्नरेबल रोड यूजर के मामले में 82 फीसदी और सेफ्टी असिस्ट के लिए 76 फीसदी स्कोर हासिल है. इसमें दो फ्रंट एयरबैग, बेल्ट प्री-टेशनर्स, बेल्ट लोड लिमिटर्स, साइड एयरबैग, सेंटर एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, एयरबैग कट-ऑफ स्विच, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग,  लेन असिस्ट सिस्टम और फटिग/डिस्ट्रैक्शन डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे.

Electric Cars