/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/18/V0g3Aug9Ki4AHdbPCMAT.jpg)
ये हैं वो खास टिप्स जो आपकी हवाई यात्रा को कम खर्चीला बना देंगे.(AI Image by ChatGPT)
how to book cheap flight tickets for trip: अगर आप अगली हवाई यात्रा की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी जेब पर ज्यादा दबाव न पड़े, तो ये खबर आपके लिए है. महंगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है कि यात्रा सस्ती हो. बढ़ती हवाई टिकटों की कीमतों के बीच, हमने आपके लिए पांच आसान और कारगर तरीके खोजे हैं जिनसे आप अपनी अगली उड़ान के लिए सस्ती टिकटें पा सकते हैं और अपनी यात्रा को बजट में रख सकते हैं. आइए जानते हैं ये खास टिप्स जो आपकी हवाई यात्रा को किफायती बना देंगे.
सस्ती हवाई टिकट पाने के 5 आसान उपाय
एयरलाइन की बजाय ट्रैवल एग्रीगेटर साइट देखें
सीधी एयरलाइन वेबसाइट पर टिकट महंगी हो सकती है। कई बार Yatra, Goibibo जैसी वेबसाइटों पर टिकट सस्ते मिलते हैं. उदाहरण के लिए, खबर लिखने के दौरान अगर हम 31 मई को दिल्ली से चेन्नई तक के सफर की प्लान कर रहे हैं और इसके लिए Yatra पर टिकट चेक कर रहे हैं, तो सामने स्क्रीन पर टिकट की कीमत 6331 नजर रही है, जबकि एयर इंडिया की साइट पर समान दूरी और समान क्लास के लिए टिकट प्राइस 6989 रुपये दिखाई दे रहा है.
एडवांस में टिकट करें बुक
जल्दी बुकिंग करने से टिकट सस्ती मिल सकती है. ट्रैवल डेट से 30-60 दिन पहले टिकट बुक करना सबसे बेहतर रहता है. जैसे कि अगर कल दिल्ली से चेन्नई की उड़ान के लिए एयर इंडिया की प्लाइट में अपनी सीट बुक करें तो ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, वहीं महीने भर बाद के ट्रैवल प्लान पर कम पैसे में समान दूरी और समान एयरलाइंस में कम कीमत पर टिकट मिल सकती है.
सीधी उड़ान की बजाय लेओवर वाली उड़ान चुनें
अगर आपका समय फ्री है, तो लेओवर वाली उड़ानें ज्यादा सस्ती होती हैं. दिल्ली-सिंगापुर की सीधी उड़ान 12,951 रुपये में है, लेकिन चेन्नई में 10 घंटे 50 मिनट के लेओवर वाली उड़ान 7,548 रुपये में मिल रही है.
ट्रैवल डेट को फ्लेक्सिबल बनाएं रखें
अगर आप तारीखें बदल सकते हैं, तो सबसे सस्ती टिकट पाने के लिए मिड वीकेंड (मंगलवार या बुधवार) और सुबह जल्दी या देर रात की उड़ान चुनें.
किराया ट्रैकर्स और अलर्ट का इस्तेमाल करें
कई वेबसाइट और ऐप किराया ट्रैक करते हैं और जब कीमत गिरती है तो अलर्ट भेजते हैं. इनके जरिए आपको सबसे सस्ती टिकट की जानकारी मिलती रहती है.
इन पांच आसान तरीकों को अपनाकर आप अपनी अगली हवाई यात्रा के लिए सस्ती टिकटें बुक कर सकते हैं और यात्रा के खर्चे कम कर सकते हैं. तो अगली बार जब भी उड़ान भरने का मन बनाएं, इन टिप्स को जरूर याद रखें.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us