/financial-express-hindi/media/media_files/ERTJRqZMp8d9L3fhwb2a.jpg)
कैशबैक रिवार्ड्स को बढ़ाने में मदद के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं. (Image: Financial Express)
खर्च करते हुए कमाना किसे पसंद नहीं है? यह संभव और उचित नहीं हो सकता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड से ऐसा काफी हद तक संभव है. क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स के रूप में कैशबैक देते हैं. कार्डहोल्डर्स द्वारा कार्ड के इस्तेमाल से किए गए खर्चों के एक हिस्से के तौर ये कैशबैक मिलता है. यह कैशबैक या तो कार्डधारक के खाते में क्रेडिट होता है या अगले बिल के भुगतान के वक्त एडजस्ट हो जाता है, ऐसे में ट्रांजेक्शन के समय कुल लागत कम हो जाती है. खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय, ट्राजेक्शन अमाउंट का एक हिस्सा कार्डधारक को कैशबैक के रूप में वापस मिल जाता है. यह हिस्सा कार्ड के नियमों, शर्तों और लेनदेन की प्रकृति पर निर्भर करता है.
कैशबैक एक फिक्स्ड अमाउंट या ट्रांजेक्शन वैल्यू के हिस्से का रूप हो सकता है और इसकी कुछ लिमिट या न्यूनतम खर्च की आवश्यकता जैसी सीमाओं के अधीन हो सकता है. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर रिवार्ड्स के रूप में मिलने वाले कैशबैक को बढ़ाने के लिए उपयुक्त रणनीति की जरूरत पड़ती है. कैशबैक रिवार्ड्स को बढ़ाने में मदद के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं.
सही क्रेडिट कार्ड करें चयन
क्रेडिट कार्ड से हर पेमेंट पर अधिक कैशबेक रिवार्ड्स पाने के लिए सबसे पहले सही कार्ड का चयन करना बेहद जरूरी है. ध्यान रहे पैसे खर्च करने के तरीके के आधार पर ही उचित कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड का चयन करना होगा. कई क्रेडिट कार्ड किराने के सामान, फूड, ट्रैवल या फ्यूल जैसी विशेष कैटेगरी को पूरा करते हैं. कार्ड लेने से पहले ये देख ले कि आप हर महीने किस कैटेगरी के खर्चों पर सबसे ज्यादा पेमेंट कर रहे हैं. एक बार इसका पता लग जाएगा फिर उसी हिसाब से उपयुक्त कैटेगरी के कार्ड को चुन सकते हैं. ऐसा करके आप बेस्ट डील्स ज्यादा प्रॉफिट के साथ पा सकते हैं.
हर रोज के खर्चों के आधार पर करें कार्ड का चयन
ऐसे कई क्रेडिट कार्ड हैं जो किराने का सामान, भोजन और उपयोगिताओं जैसी नियमित खरीदारी पर कैशबैक प्रदान करते हैं. कैशबैक आय को अनुकूलित करने में आपके सबसे अधिक बार खर्च करने वाली कैटेगरी के अनुरूप कार्ड का चयन करना शामिल है.
बिल पेमेंट और ई-शापिंग करते वक्त रहे अपडेट
ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पार्टनरशिप ऑनलाइन रिटेलर्स या ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों से होती हैं. ऐसे में पार्टनर वेबसाइट्स से खरीदारी पर अधिक कैशबैक रिवार्ड्स हासिल करने के मौके होते हैं. इसके अलावा यूटिलिटी बिल, फोन बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम जैसे रिकरिंग खर्चों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निपटाने से अधिक कैशबैक लाभ मिल सकते हैं. कुछ कार्ड ऐसे बिल भुगतान के लिए ज्यादा कैशबैक भी देते हैं.
बैंक बाजार डॉट काम के सीईओ आदिल शेट्टी कहते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. ज्यादातर क्रेडिट कार्ड का विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ टाई-अप होता है. ऐसे में संंबंधित ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से खरीदारी करके क्रेडिट कार्ड पर अधिक कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है. अतिरिक्त बचत के लिए अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े विशेष डील और डिस्काउंट ऑफर पर नजर बनाए रखें.
निश्चित अवधि में बदलते कैशबैक ऑफर, अपडेट रहकर उठाएं फायदा
कुछ क्रेडिट कार्ड आमतौर पर हर तिमाही में भोजन, यात्रा, ईंधन जैसे कैटेगरी वाले खर्चों पर ज्यादा कैशबैक देते करते हैं. रोटेटिंग बेसिस पर इस तरह क्रेडिट कार्ड ऑफर अपडेट पर नज़र रखें. ऐसा करके नए ऑफ़र, अधिक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. अपडेट रहने और अपने कैशबैक को प्रभावी ढंग से फायदा उठाने के लिए अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट या ऐप पर नजर रखते रहें.
स्पेशल डील का उठाएं फायदा
क्रेडिट कार्ड कंपनियां नियमित रूप से विशेष प्रचार करती हैं जो विशिष्ट श्रेणियों में या नामित व्यापारियों के साथ व्यय के लिए अतिरिक्त कैशबैक प्रदान करती हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स या उपकरणों जैसी बड़ी खरीदारी का विकल्प पर्याप्त कैशबैक अर्जित करने के साधन के रूप में काम कर सकता है, खासकर जब विशेष ऑफ़र या छूट के साथ जुड़ा हो.
ट्रैवल और लॉयल्टी ऑफर पर रखें नजर
कुछ कार्ड यात्रा-संबंधित सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जो उड़ान, होटल और कार किराए पर लेने वाली बुकिंग के लिए कैशबैक लाभ प्रदान करते हैं. लॉयल्टी प्रोग्राम से संबद्ध क्रेडिट कार्ड, जैसे एयरलाइन मील या होटल पॉइंट, अक्सर अर्जित पॉइंट के ऊपर अतिरिक्त कैशबैक प्रदान करते हैं, जिससे समग्र इनाम बढ़ जाता है.
अपडेट रहने वाले कार्डहोल्डर अक्सर कैशबैक को अनुकूलित करने के लिए विविध ऑफ़र और पुरस्कार कार्यक्रमों को जोड़ते हैं. इसमें पुरस्कार अर्जित करने के व्यापक दृष्टिकोण के लिए क्रेडिट कार्ड पुरस्कारों के साथ-साथ कैशबैक पोर्टल या ऐप्स का उपयोग करना शामिल हो सकता है.
शेट्टी सुझाव देते हैं, “ऐसे कार्डों की तलाश करें जो बड़ी-टिकट वाली वस्तुओं के लिए बढ़ी हुई कैशबैक दरों की पेशकश करते हैं, खासकर जब विशेष प्रचार या मौसमी बिक्री के साथ जोड़ा जाता है. फेस्टिव ऑफर पर इलेक्ट्रॉनिक्स या उपकरणों जैसी पर्याप्त खरीदारी करना, महत्वपूर्ण कैशबैक जमा करने और अंक अर्जित करने के लिए एक रणनीतिक कदम हो सकता है.
चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो या बड़ी खरीदारी, कैशबैक कार्यक्रमों की बारीकियों को समझने से आपको अपने क्रेडिट कार्ड का अधिकतम लाभ उठाने और अपनी समग्र बचत बढ़ाने में मदद मिलती है. वास्तव में, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड पुरस्कारों का पूरा इस्तेमाल करना शुरू कर दें तो आप दैनिक आधार पर ज्यादा लाभ हासिल कर सकते हैं.