/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/08/railway-monthly-pass-2025-07-08-14-28-20.jpg)
रेल यात्रियों के पास टिकट बुकिंग के लिए अब IRCTC, UTS के अलावा रेलवे का सुपरऐप RailOne भी उपलब्ध है. Photograph: (Image: railone.co.in)
Railway Monthly Pass via RailOne App: अगर आपको घर से ऑफिस या कॉलेज के बीच की दूरी तय करने के लिए हर रोज ट्रेन सफर का सहारा लेना पड़ता है, तो यह खबर आपके काम की है. ट्रेन यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने हाल ही एक सुपरऐप RailOne लॉन्च किया है. इस नए ऐप के जरिए अब जनरल टिकट बुकिंग के साथ-साथ मंथली पास यानी सीजन टिकट लेने की प्रक्रिया भी काफी आसान हो गई है. खासकर रोजाना ट्रेन यात्रा करने वाले कालेज स्टूडेंट, ऑफिस गोअर्स और कम्यूटर क्लास के लिए ये सुविधा राहत की सांस जैसी है. अब उन्हें लंबे लाइन में लगने की जरूरत नहीं. सिर्फ कुछ स्टेप्स में मोबाइल से ही मंथली पास प्राप्त किया जा सकता है. जानिए स्टेप बाय स्टेप कैसे लें मंथली पास रेलवन ऐप से.
सिर्फ 5 आसान स्टेप में बनवा सकते हैं मंथली ट्रेन पास
RailOne ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store पर जाकर ‘RailOne’ ऐप सर्च करें और इंस्टॉल करें। ऐप का आकार छोटा है और यह बेहद यूज़र फ्रेंडली है.
जरूरी क्रिडेंशियल से लॉगिन करें
ऐप ओपन कर जरूरी जरूरी क्रिडेंशियल से लॉगिन करें. पहली बार RailOne ऐप पर आए हैं तो रजिस्टर करें. आप चाहें तो इसके लिए IRCTC Rail Connect प्लेटफार्म या UTS ऐप के क्रिडेंशियल की मदद ले सकते हैं.
Season Ticket विकल्प चुनें
RailOne ऐप पर लॉगिन के बाद, होम स्क्रीन पर कई सेवाएं दिखाई देंगी. यहां Unreserved Tickets के तहत टिकट के लिए दो विकल्प Normal और Season नजर आएंगे. Season Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर इश्यू या रिन्यू टाइप चुनकर ट्रेन खुलने और डेस्टिनेशन स्टेशन चुनें. नेक्स्ट या करेंट डेट का चयन कर सीजन टिकट बुकिंग के लिए प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
ट्रेन टाइप और ड्यूरेशन चुनें, पैसेंजर डिटेल भी भरें
अब ट्रेन टाइप - मेल/एक्सप्रेस या आर्डिनरी यानी लोकल और ट्रेन सफर पास के लिए अवधि मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना चुनें. सफर के दौरान अपनी पहचान से जुड़े जिस भी डाक्युमेंट जैसे पैन, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल आईडी जैसे जरूर डाक्युमेंट दिखाना चाहते हैं, उस पर छपी डिटेल जोड़े.
फेयर चार्ज का भुगतान करें और पास जनरेट करें
फेयर की पुष्टि करें और UPI, डेबिट कार्ड या अन्य डिजिटल माध्यमों से भुगतान करें. भुगतान सफल होने के बाद आपका डिजिटल मंथली पास जनरेट हो जाएगा, जिसे ऐप में ‘My Tickets’ सेक्शन में देखा जा सकता है.
RailOne ऐप के जरिए मंथली पास लेना न सिर्फ समय की बचत करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि यात्रियों को भीड़भाड़ और पेपर पास से जुड़ी दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यह ऐप खासकर स्टूडेंट्स और डेली कम्यूटर्स के लिए गेमचेंजर साबित हो रहा है.
RailOne ऐप पर मिलती हैं ये भी सुविधाएं
मंथली पास के अवाला RailOne ऐप पर रेल यात्रियों के लिए कई और सुविधाएं उपलब्ध हैं. नीचे लिस्ट में डिटेल देखें
- तत्काल प्रीमियम, तत्काल और सामान्य रिजर्व टिकट बुकिंग
- अनरिजर्व टिकट बुकिंग
- प्लेटफार्म टिकट
- ट्रेन की रियल टाइम ट्रैकिंग
- पीएनआर स्टेटस चेक
- कोच पोजिशन चेक
- फूड आर्डर
- शिकायत के लिए रेल मदद
- रिजर्व टिकट के लिए टीडीआर यानी रिफंड फाइलिंग