scorecardresearch

High Rating, High Return: 5 साल में 1 लाख को 5 से 6 लाख में बदलने वाले 5 इक्विटी फंड, रेटिंग भी जबरदस्त

High Rating, High Return Funds: इन टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने निवेशकों के पैसे 5 साल में करीब 5-6 गुना कर दिए हैं. इनमें से किसी फंड में 5 साल पहले किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा वैल्यू करीब 5 से 6 लाख रुपये तक हो चुकी होगी.

High Rating, High Return Funds: इन टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने निवेशकों के पैसे 5 साल में करीब 5-6 गुना कर दिए हैं. इनमें से किसी फंड में 5 साल पहले किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा वैल्यू करीब 5 से 6 लाख रुपये तक हो चुकी होगी.

author-image
Viplav Rahi
New Update
low cost investment, lowest expense ratio, top rated equity funds, high return in 5 years, mutual funds, high rated equity mutual funds, best SIP return, टॉप रेटेड म्यूचुअल फंड

Top Rated, High Return Funds: 5 साल में हाई रिटर्न देने वाले 5 इक्विटी फंड्स में 3 स्मॉल कैप फंड हैं. (Image : Freepik)

High Rating, High Return Equity Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन का बेहतरीन तरीका ऐसे ही नहीं माना जाता. कई फंड्स इस सोच को वाकई सही साबित करते हैं. ऐसे कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में ही निवेशकों की दौलत को करीब 5-6 गुना करके दिखाया है. अगर आपने 5 साल पहले इनमें से किसी फंड में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू करीब 5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक हो चुकी होती. खास बात ये है कि सालाना करीब 37% से 45% तक का हाई रिटर्न देने वाले इन इक्विटी फंड्स की रेटिंग भी शानदार है. वैल्यू रिसर्च ने इन 5 में से 4 फंड्स को 5 स्टार और एक स्कीम को 4 स्टार रेटिंग दी है.

5 साल में निवेश को 5 से 6 गुना करने वाले 5 इक्विटी फंड 

5 साल में निवेशकों की दौलत को लगभग 5 गुना से लेकर 6 गुना तक करने वाले इन टॉप रेटेड इक्विटी फंड्स ने न सिर्फ लंपसम इनवेस्टमेंट पर धुआंधार मुनाफा कराया है, बल्कि SIP के जरिए हर महीने पैसे लगाने वालों को भी जबरदस्त रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं बीते 5 साल में निवेशकों को मालामाल करने वाले इन 5 फंड्स के बारे में. 

Advertisment

Also read : Nippon India Top Funds : निप्पॉन इंडिया के टॉप 5 परफॉर्मर, 5 साल में 5 गुना तक किए पैसे, 39% तक पहुंचा सालाना रिटर्न

1. क्वांट स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Quant Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) :  45.88%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 6,60,688 रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,55,231 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.08%

2. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) :  38.40%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,07,708 रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,18,230 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 28.81%

Also read : NFO Review: क्वांट म्यूचुअल फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस नए इक्विटी सेविंग फंड की खूबियां और रिस्क फैक्टर

3. बंधन स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Bandhan Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) :  37.99%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,00,358 रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,99,879 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 31.56%

Also read : NFO Alert: SBI म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लॉन्च, NIFTY100 लो वॉलेटिलिटी 30 इंडेक्स फंड के बारे में हर जरूरी जानकारी

4. आईसीआईसीआई प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर फंड - डायरेक्ट प्लान 

(ICICI Prudential Infrastructure Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) :  37.82%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,97,233 रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 13,38,704 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 32.82%

5. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Motilal Oswal Midcap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 37.41%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,89,808 रुपये

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 13,23,907 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 32.34%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Also read : शेयर, बॉन्ड, गोल्ड, सिल्वर समेत हर एसेट क्लास में एक साथ लगाने हैं पैसे? म्यूचुअल फंड की ये कैटेगरी आएगी काम

इन आंकड़ों को कैसे देखें 

इन सभी इक्विटी फंड्स के पिछले 5 साल के रिटर्न के आंकड़े बताते हैं कि सही म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को लंबी अवधि में हाई रिटर्न मिलने की संभावना रहती है. लेकिन इन आंकड़ों की कुछ और बातें भी ध्यान देने वाली हैं. जैसे, पिछले 5 साल में हाई रिटर्न देने वाले इन 5 इक्विटी फंड्स में 3 स्मॉल कैप फंड हैं, जो हमेशा हाई रिस्क-हाई रिटर्न इनवेस्टमेंट माने जाते हैं. बाकी दो स्कीम्स में से एक मिडकैप फंड है और दूसरी थीमैटिक-सेक्टोरल फंड की कैटेगरी में आती है. मिड कैप फंड को स्मॉल कैप की तुलना में थोड़ा कम और लार्ज कैप के मुकाबले कुछ अधिक रिस्की माना जाता है. वहीं सेक्टोरल-थीमैटिक फंड भी फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप जैसे ज्यादा डायवर्सिफाइड फंड्स की तुलना में अधिक जोखिम भरे माने जाते हैं. वैसे इन सभी इक्विटी फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. इसलिए निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर परख लें. साथ ही यह भी ध्यान रहे कि इक्विटी फंड्स का पिछला रिटर्न, भविष्य में भी जारी रहेगा, इसकी गारंटी नहीं होती.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Icici Pru Motilal Oswal Nippon India Mutual Fund Equity Mutual Fund 5 Star Rated Mutual Funds Best Mutual Funds