/financial-express-hindi/media/media_files/DeA4Q7oIcx5Db9XWWrQ5.jpg)
How to search and activate your UAN: एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड यानी EPF के हर मेंबर को 12 अंकों का एक नंबर दिया जाता है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कहते हैं.
How to search and activate your UAN to avail online EPF services: एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड यानी EPF के हर मेंबर को 12 अंकों का एक नंबर दिया जाता है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कहते हैं. अगर आप नौकरी करते हैं और हर महीने आपके वेतन से निश्चित रकम काटकर EPF में जमा होती है, तो आप भी ईपीएफ के मेंबर हैं. ईपीएफ के सदस्यों को यूएएन अलॉट करने का काम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) करता है. अगर आपको ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने हैं (EPF Withdrawal), अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक (EPF Balance Check) करना है या नौकरी बदलते समय अपना ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर (EPF Account Transfer) कराना हो, इन सभी कामों को अब आप कहीं गए बिना, ऑनलाइन भी कर सकते हैं. लेकिन ये सारे काम आप तभी कर सकते हैं, जब आपको अपना यूएएन नंबर मालूम हो और वो एक्टिव भी हो. अगर आपको अपने यूएएन की जानकारी नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कि आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कैसे खोज सकते हैं. साथ ही यह भी बताएंगे कि UAN को एक्टिवेट करने की प्रॉसेस क्या होती है.
ऐसे हासिल करें अपना UAN
एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड यानी EPF के सभी सदस्य अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दो तरह से खोज सकते हैं. पहला तरीका तो उस कंपनी की मदद लेना है, जहां आप नौकरी करते हैं. आप अपने एंप्लॉयर से पूछकर अपना यूएएन पता कर सकते हैं. बहुत सारी कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी स्लिप पर भी यूएएन की जानकारी देती हैं. अगर ऐसा है, तब तो आप सीधे अपनी सैलरी स्लिप देखकर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं. लेकिन अगर आपकी सैलरी स्लिप पर UAN नहीं दिया गया या आपको अपने एंप्लॉयर से यूएएन लेने में कोई दिक्कत हो रही है, तो यह काम आप सीधे यूएएन पोर्टल के जरिए भी कर सकते हैं. यूएएन पोर्टल पर जाकर UAN नंबर हासिल करने की स्टेप-बाइ-स्टेप प्रॉसेस नीचे दी जा रही है:
स्टेप 1: यूएएन पोर्टल पर जाएं. इसका वेब-एड्रेस है : https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
स्टेप 2: होम पेज पर दाहिनी तरफ कोने में 'Know Your UAN' लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें.
स्टेप 4: मोबाइल नंबर और कैप्चा भरने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें.
स्टेप 5 : आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा.
स्टेप 6 : इस OTP को दी गई जगह पर भरने के बाद 'Validate OTP' पर क्लिक करें.
स्टेप 7 : इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका यूएएन मिल जाएगा.
UAN को एक्टिव करने का तरीका
अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मिलने के बाद आपको उसे सक्रिय (activate) भी करना होगा. इसका तरीका हम यहां बता रहे हैं:
स्टेप 1: ईपीएफओ पोर्टल (https://www.epfindia.gov.in/site_en/) पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Our Services' के नीचे 'For Employees' लिखा होगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद 'Services' सेक्शन के नीचे 'Member UAN/Online Services (OCS/OTCP)' लिखा नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अगले पेज पर 'Activate UAN' लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपना यूएएन, नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा भरें.
स्टेप 6: फॉर्म में पूरा डिटेल भरने के बाद 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करें.
स्टेप 7: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा.
स्टेप 8: एक और बॉक्स खुलेगा, जिसमें मांगे गए विवरण भरने के बाद डिस्क्लेमर बॉक्स में टिक करें और फिर दी गई जगह पर ओटीपी भरने के बाद 'Validate OTP and Activate UAN' पर क्लिक करें.
स्टेप 9: थोड़ी ही देर में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UAN और पासवर्ड मिल जाएंगे. इनका इस्तेमाल करके आप ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करके सभी ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा ले पाएंगे.