scorecardresearch

क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स से भरें फ्लाइट, होटल और लाउंज का बिल, रिवार्ड को ट्रैवल करेंसी में बदलने का क्या है तरीका?

अब रोजमर्रा के खर्च जैसे ग्रॉसरी, पेट्रोल और बिल्स क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स में बदलकर फ्लाइट, होटल और एयरपोर्ट लाउंज में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. सही कार्ड और स्मार्ट खर्च से ये पॉइंट्स ट्रैवल को आसान बना रहे हैं. जानिए कैसे?

अब रोजमर्रा के खर्च जैसे ग्रॉसरी, पेट्रोल और बिल्स क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स में बदलकर फ्लाइट, होटल और एयरपोर्ट लाउंज में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. सही कार्ड और स्मार्ट खर्च से ये पॉइंट्स ट्रैवल को आसान बना रहे हैं. जानिए कैसे?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
credit card points

(AI Image: Gemini)

How to Use Credit Card Reward Points for Flights, Hotels and Airport Lounge Access: आपको भी इंटरनेट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्क्रॉल करने के दौरान एक आम पैटर्न दिख जाता होगा. जिसमें किसी के हाथ में शैम्पेन लिए बिजनेस क्लास की तस्वीर, किसी लग्जरी होटल की रूफटॉप पूल से लिया गया सनसेट शॉट या फिर एयरपोर्ट लाउंज में कॉफी के साथ आराम करती सेल्फी. पहली नजर में लगेगा कि ये सब मोटे बैंक बैलेंस का खेल है. लेकिन असल कहानी कुछ और है. दरअसल इसके पीछे कई बार क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का कमाल होता है.

भारत में अब हर रोजमर्रा का खर्चा, ग्रॉसरी से लेकर पेट्रोल तक, कार्ड से देखने को मिल रहा है. यही पॉइंट्स आज एक नई ट्रैवल करेंसी बनकर उभर रहे हैं. ये अदृश्य पॉइंट्स आपके बिल पेमेंट्स को फ्लाइट टिकट, होटल नाइट्स और बिजनेस क्लास अपग्रेड में बदल रहे हैं. आइए समझते हैं कैसे?

Advertisment

Also read : RBI New Rules: अब सिर्फ 15 दिन में करना होगा मृतकों के खातों और लॉकर दावों का निपटान, देरी पर देना होगा मुआवजा

क्या हैं क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स?

ये दरअसल लॉयल्टी रिवॉर्ड्स हैं, जिन्हें बैंक और कार्ड कंपनियां आपके खर्च पर बोनस के तौर पर देती हैं. हर ट्रांजैक्शन के साथ कुछ पॉइंट्स आपके अकाउंट में जुड़ते जाते हैं. सही कैटेगरी जैसे फ्लाइट, होटल या डाइनिंग में खर्च करने पर ये पॉइंट्स तेजी से बढ़ते हैं.

पॉइंट्स जल्दी कैसे जुटाएं

बिजली-पानी का बिल, पेट्रोल, ग्रॉसरी और सब्सक्रिप्शन जैसे सारे खर्च कार्ड से करें. त्योहारों और ऑफर्स पर शॉपिंग करें, जब कंपनियां बोनस पॉइंट्स देती हैं. परिवार के खर्च को एक ही कार्ड से मैनेज करें, ताकि पॉइंट्स जल्दी जमा हों.

पॉइंट्स कहां इस्तेमाल किए जा सकते हैं

  • फ्लाइट टिकट को सस्ता करने या एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम्स में ट्रांसफर करने के लिए
  • होटल में फ्री नाइट्स, अपग्रेड और ब्रेकफ़ास्ट क्रेडिट्स पाने के लिए
  • एयरपोर्ट लाउंज में आराम और प्रीमियम अनुभव लेने के लिए
  • कार रेंटल, सिटी टूर या गिफ्ट वाउचर के जरिए ट्रैवल का खर्च कम करने के लिए

ट्रैवल रिवॉर्ड्स का पूरा फायदा कैसे लें

  • सही कार्ड चुनें, खासकर ट्रैवल-फोकस्ड
  • हर खर्च कार्ड पर डालें
  • बैंक डील्स, ऑफ़र्स और बोनस का फायदा उठाएं
  • ऑफ-पीक सीजन में फ्लाइट और होटल बुक करें
  • पॉइंट्स की एक्सपायरी डेट समय पर देखें
  • क्रेडिट कार्ड का बिल हमेशा समय पर चुकाएं, वरना ब्याज सब फायदे मिटा देगा

Also read : ITR Refund Status: अब तक नहीं आया रिफंड? तुरंत डालें Refund Reissue, ये है आसान तरीका

क्यों पॉइंट्स बन रहे हैं ट्रैवल की नई करेंसी

कभी एयरपोर्ट लाउंज सिर्फ कॉरपोरेट्स तक सीमित थे, लेकिन अब छोटे शहरों से यात्रा करने वाले परिवार भी पॉइंट्स की मदद से इन तक पहुंच रहे हैं. बिजनेस क्लास सीटें अब केवल सपना नहीं, बल्कि स्मार्ट प्लानिंग का रिवार्ड बन चुकी हैं. असल ताकत सिर्फ बचत में नहीं बल्कि संभावनाओं में है. एक हफ्ते का बिल वीकेंड गेटअवे में बदल सकता है. सालभर की ग्रॉसरी एक इंटरनेशनल ट्रिप का टिकट दिला सकती है. अगली बार जब कार्ड स्वाइप करें तो याद रखिए, आप सिर्फ पेमेंट नहीं कर रहे, बल्कि अपनी अगली ट्रैवल स्टोरी भी लिख रहे हैं.

Credit Card