scorecardresearch

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट से हर महीने होगी 10,000 रुपये इनकम, मुश्किल हालात में भी सेफ रहेगा पूरा पैसा

Safe Investment : जियो पॉजिटिकल टेंशन फिर बढ़ रही है. इस बार तो भारत का खुद ही पाकिस्‍तान के साथ टेंशन पीक पर है और जंग बढ़ने के आसार बन रहे हैं. ऐसे में कैपिटल मार्केट का व्‍यवहार तय नहीं हो सकता.

Safe Investment : जियो पॉजिटिकल टेंशन फिर बढ़ रही है. इस बार तो भारत का खुद ही पाकिस्‍तान के साथ टेंशन पीक पर है और जंग बढ़ने के आसार बन रहे हैं. ऐसे में कैपिटल मार्केट का व्‍यवहार तय नहीं हो सकता.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
POMIS, post office scheme, Monthly Income, Post Office Monthly Income Scheme, Regular Income, Post Office Small savings, Regular Income, Post Office MIS, मंथली इनकम अकाउंट

Govt Yojana : अभी के हालात में कुछ ऐसे विकल्‍प तलाशने चाहिए, जहां पैसा सुरक्षित रहे और उसके जरिए रेगुलर इनकम भी होती रहे. (Pixabay)

Govt Monthly Income Yojana : जियो पॉजिटिकल टेंशन फिर बढ़ रही है. इस बार तो भारत का खुद ही पाकिस्‍तान के साथ टेंशन पीक पर है और जंग बढ़ने के आसार बन रहे हैं. ऐसे में कैपिटल मार्केट का व्‍यवहार तय नहीं हो सकता. शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बढ़ गया है और आगे वोलेटिलिटी और बढ़ सकती है. ऐसे में निवेशकों को अभी के हालात में कुछ ऐसे विकल्‍प तलाशने चाहिए, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और उसके जरिए रेगुलर इनकम (Regular Income) भी होती रहे. ऐसा ही एक विकल्‍प पोस्ट ऑफिस का य‍ह मंथली इनकम अकाउंट (Monthly Income Account) है, जिसके जरिए आप अपनी जमा पूंजी सेफ रखते हुए मंथली 9,000 रुपये से ज्‍यादा इनकम कर सकते हैं. 

Also Read : SWP Table : एक बार में करें 10 लाख निवेश, हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का टेबल

मंथली इनकम अकाउंट  के बारे में 

Advertisment

पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम में शामिल मंथली इनकम स्कीम को रेगुलर इनकम के लिए ही डिजाइन किया गया है. यह योजना उन लोगों के लिए फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए मजबूत विकल्प हो सकती है, जो हर महीने स्थिर इनकम की तलाश में हैं. पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट के जरिए जमा की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है. वहीं अगर आप अपने स्पाउस के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो यह लिमिट 15 लाख रुपये है. इस अकाउंट पर ब्‍याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. ज्वाइंट अकाउंट में हर होल्डर का निवेश में बराबर हिस्सा होता है. 

Also Read : स्मॉलकैप फंड : 5 साल में पैसे 4 गुना, 5 गुना और 6 गुना बढ़ाने वाले 5 टॉप रेटेड स्कीम, 36 से 45% एनुअलाइज्ड रिटर्न

ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश करने पर 7.4 फीसदी सालाना ब्‍याज के हिसाब से आपको 1 साल में 1,11,000 रुपये ब्‍याज मिलेगा. इसे 12 हिस्‍से में बांट दें तो करीब 9250 रुपये की रकम हर महीने आपके अकाउंट में आएंगे. सिगंल अकाउंट में 9 लाख रुपये जमा करने पर मंथली इनकम 5550 रुपये के आस पास होगी. 

कैलकुलेटर : Monthly Income 

स्‍कीम में ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये

अगर सिंगल अकाउंट हो तो

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5550 रुपये

Also Read : SIP Return : ये फंड 20 साल में सब पर भारी, 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, 3000 रु की एसआईपी से मिले 1 करोड़

मैच्योरिटी के बाद फिर 5 साल करें एक्‍सटेंड 

इस स्‍कीम (Best Govt Schemes) की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगा और स्‍कीम मैच्‍योर होने की दशा में मूलधन के साथ पूरा ब्‍याज जोड़कर आपको मिल जाएगा. 

Also Read : फार्मा फंड बन रहे हैं मौजूदा म्‍यूचुअल फंड मार्केट के चैंपियन, 15 स्‍कीम ने 1 साल में दे दिया 15 से 29% रिटर्न

Post Office MIS : कैसे खुलेगा खाता?

  • इसके लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए.
  • आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है.
  • 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य हैं.
  • ये डॉक्युमेंट हैं तो पोस्ट ऑफिस में जाकर POMIS का फॉर्म भरना होगा. इसे आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा. यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा.
Regular Income Best Govt Schemes POMIS