scorecardresearch

स्मॉलकैप फंड : 5 साल में पैसे 5 गुना और 6 गुना बढ़ाने वाली 5 टॉप रेटेड स्कीम, 36 से 45% एनुअलाइज्ड रिटर्न

Top Rated small cap funds : स्मॉलकैप फंड हमेशा चर्चा में रहते हैं. मार्केट कंडीशन बेहतर रहने की दशा में ये हाई से हाई रिटर्न दे सकते हें. बीते 5 साल का रिटर्न चार्ट उठाकर देखें तो यह बात सही साबित होती है.

Top Rated small cap funds : स्मॉलकैप फंड हमेशा चर्चा में रहते हैं. मार्केट कंडीशन बेहतर रहने की दशा में ये हाई से हाई रिटर्न दे सकते हें. बीते 5 साल का रिटर्न चार्ट उठाकर देखें तो यह बात सही साबित होती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
small cap funds, top rated small cap funds, high return, sip return, best small cap funds, highest return in mutual funds

Best small cap Funds : रेटिंग एजेंसियों ने इन्हें 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग मिली है तो इसका मतलब है कि इनमें रिस्क कम हैं. (Pixabay)

Top Rated Scheme, High return in small cap funds : स्मॉलकैप फंड हमेशा चर्चा में रहते हैं. मार्केट कंडीशन बेहतर रहने की दशा में ये हाई से हाई रिटर्न दे सकते हें. बीते 5 साल का रिटर्न चार्ट उठाकर देखें तो यह बात सही साबित होती है. 5 साल में कई ऐसे फंड हैं, जिनका एनुअलाइज्ड रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा है. हमने यहां ऐसे 5 स्मॉलकैप फंड की जानकारी दी है, जिन्होंने 36 से 49 फीसदी सालाना रिटर्न (Small Cap Funds Return) देते हुए निवेशकों का पैसा 4 गुना से 6 गुना बढ़ा दिया है. 

जो निवेशक रिस्क लेने को तैयार होते हैं, वे स्मॉल कैप फंडों (Small Cap Mutual Funds) पर विचार कर सकते हैं. हालांकि​​ निवेश के पहले इन फंड की रेटिंग जरूर देख लेनी चाहिए. अगर रेटिंग एजेंसियों ने इन्हें 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग मिली है तो इसका मतलब है कि इनमें रिस्क कम हैं. इन स्कीम पर अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर निवेश कर सकते हैं. हमने जिन 5 फंड की जानकारी दी है, उन सभी की रेटिंग मजबूत है.

Advertisment

Also Read : SIP Return : ये फंड 20 साल में सब पर भारी, 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, 3000 रु की एसआईपी से मिले 1 करोड़

Quant Small Cap Fund : 48.96%

रेटिंग : 5 स्‍टार 

5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 48.96%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 7,33,413 रुपये (7.33 लाख रुपये)
कुल फायदा : 6,33,413 रुपये  (6.33 लाख रुपये)

5 साल में एसआईपी रिटर्न : 37.59% सालाना
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये  
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
कुल निवेश : 7,00,000 रुपये 
5 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 19,88,236 रुपये 

कुल एसेंट्स : 24,893 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.69% (31 मार्च, 2025)

Also Read : फार्मा फंड बन रहे हैं मौजूदा म्‍यूचुअल फंड मार्केट के चैंपियन, 15 स्‍कीम ने 1 साल में दे दिया 15 से 29% रिटर्न

Nippon India Small Cap Fund : 39.34%

रेटिंग : 4 स्‍टार

5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 39.34%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 5,25,266 रुपये (5.26 लाख रुपये)
कुल फायदा : 4,25,266 रुपये  (4.26 लाख रुपये)

5 साल में एसआईपी रिटर्न : 31.3% सालाना
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये  
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
कुल निवेश : 7,00,000 रुपये 
5 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 16,81,903 रुपये 

कुल एसेंट्स : 55,491 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.73% (31 मार्च, 2025)

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड की स्मॉलकैप स्‍कीम ने 17 साल में 12 गुना बढ़ाई दौलत, SIP पर 17% सालाना रिटर्न

Bandhan Small Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार 

5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 37.44%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 4,90,417 रुपये (4.90 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,90,417 रुपये  (3.90 लाख रुपये)

5 साल में एसआईपी रिटर्न : 31.65% सालाना
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये  
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
कुल निवेश : 7,00,000 रुपये 
5 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 16,97,417 रुपये

कुल एसेंट्स : 9,516 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.50% (31 मार्च, 2025)

Also Read : SBI एएमसी के इस फंड ने अबतक 53 गुना बढ़ाई दौलत, 18% की दर मिला SIP रिटर्न, खूब डिमांड में हैं ऐसी स्‍कीम

Tata Small Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार

5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 36.21%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 4,68,862 रुपये (4.68 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,68,862 रुपये  (3.68 लाख रुपये)

5 साल में एसआईपी रिटर्न : 28.6% सालाना
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये  
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
कुल निवेश : 7,00,000 रुपये 
5 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 15,63,456 रुपये

कुल एसेंट्स : 9,203 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.30% (31 मार्च, 2025)

HSBC Small Cap Fund

रेटिंग : 3 स्‍टार

5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 36.19%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 4,68,518 रुपये (4.69 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,68,518 रुपये  (3.69 लाख रुपये)

5 साल में एसआईपी रिटर्न : 27.81% सालाना
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये  
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
कुल निवेश : 7,00,000 रुपये 
5 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 15,30,481 रुपये

कुल एसेंट्स : 14,493 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.65% (31 मार्च, 2025)

(नोट : हमने यहां सिर्फ स्मॉलकैप फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी स्कीम का पुराना रिटर्न भविष्य में कायम रहेगा या नहीं, इस बात की गारंटी नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)

Small Cap Funds Return Small Cap Mutual Funds Small Cap Funds