/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/07/KXHZvd4FS4gNAlKxvvYj.jpg)
भारत में करीब 174.9 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग करने वाली पुष्पा 2 की कमाई रिलीज के दूसरे दिन 90.10 करोड़ रुपये (अनुमानित) रही. (Photo: Pushpa/X)
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 The Rule) देश और दुनिया में रिकॉर्ड कमाई कर रही है. फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 449 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Pushpa 2 Worldwide Gross Collection) कर लिया है. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद पुष्पा 2 ने दूसरे दिन तक सभी भाषाओं में देश के भीतर करीब 269 करोड़ कमाई कर ली है. इसी गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाईएस्ट कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है. भारत में करीब 175 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग करने वाली पुष्पा 2 की कमाई रिलीज के दूसरे दिन 94 करोड़ रुपये (अनुमानित) रही. ट्रेड ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
दूसरे दिन देश के भीतर कितनी हुई कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पुष्पा 2 ने देश के भीतर शुक्रवार को 93.8 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई की. रिलीज के पहले दिन हुई 174.9 करोड़ की कमाई के साथ देश में फिल्म की कुल कमाई अब 268.7 करोड़ रुपये हो गई है. पहले दिन की तुलना में फिल्म की कमाई थोड़ी कम हुई है. ऐसे में यह देखना बाकी है कि वीकेंड पर इसका प्रदर्शन कैसा रहता है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन भारत में 164.25 करोड़ की कमाई की थी और बुधवार को प्रीमियर शोज से 10.65 करोड़ कमाए थे.
रिलीज के पहले दिन फिल्म पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड 175 करोड़ कलेक्ट किए. इसने राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को पीछे छोड़कर साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. इसने 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. फिल्म RRR ने 133 करोड़ कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. वहीं Baahubali 2 ने रिलीज के पहले दिन 121 करोड़ और KGF 2 ने 116 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा फिल्म पुष्पा 2 ने हिंदी में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है, जिसने पिछले साल आई 'जवान' को भी पछाड़ दिया.
फिल्मकार सुकुमार (Sukumar) के सफल डायरेक्शन और फिल्म प्रोडक्शन हाउस मिथ्री (Mythri Movie Makers) के बैनर तले बनी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को देखने के लिए दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो ही दिनों में 449 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. पुष्पा 2: द रूल ने पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये के साथ भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. साथ ही यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में भी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 155 करोड़ रहा.
देश के भीतर अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी और बंगाली भाषा में रिलीज हुई है. फिल्म 'पुष्पा 2' ने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और बंगाली भाषाओं में रिलीज होकर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है. दूसरे दिन तेलगू में कमाई 28.6 करोड़, तमिल में 5.8 करोड़, कन्नड़ में 0.65 करोड़ और मलयालम में 1.85 करोड़ रही. हिंदी एडिशन में फिल्म की कमाई लगातार दूसरे दिन भी शानदार रही. इसने 56.9 करोड़ जुटाए. 70.3 करोड़ की ओपनिंग के साथ हिंदी एडिशन से फिल्म की कमाई अबतक 127.2 करोड़ पहुंच गई है.
रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के लिए सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो शुक्रवार को तेलुगू में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 53%, तमिल में 38.52%, कन्नड़ में 35.97%, और मलयालम में 27.30% ऑक्यूपेंसी के अलावा हिंदी एडिशन में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 51.65% रही. दूसरी ओर, हिंदी (ICE) में दूसरे दिन थिएटरों की ऑक्यूपेंसी 49.50% और 3D में 100% थी. पुष्पा 2 को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रही भारी भीड़ को लेकर कहा जा रहा है कि अगर फिल्म इसी गति से आगे बढ़ती रही, तो वीकेंड पर यह रिकॉर्ड तोड़ने में देर नहीं लगेगी.
'पुष्पा: द रूल' 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन पर्दे पर पुष्पराज की कहानी को आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं. वह एक लाल चंदन का तस्कर है जो शून्य (मजदूर) से शुरूआत कर इस जगत के राजा बने हुए रहते हैं. यानी फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है, जिसमें एक मजदूर के करोड़पति बनने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में पुष्पा को कई कठिनाइयों और खतरों का सामना करना पड़ता है और फहाद फासिल का किरदार इन चुनौतियों को और बढ़ा देता है.
पुष्पा 2 में फिल्मकार सुकुमार ने उन बढ़ती चुनौतियों को दिखाया है जिनका सामना लीड रोल प्ले कर अल्लू अर्जुन (पुष्पा) पर्दे पर करते नजर आ रहे हैं. दूसरे भाग में फहाद फासिल खतरनाक एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में लौटते हैं, जो एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण किरदार है. सोशल मीडिया यूजर का मानना है कि अगर फहाद फासिल का किरदार फिल्म में नहीं होता, तो फिल्म की रोचकता कम हो जाती. यानी दर्शक फहाद की भूमिका को बहुत अहम मानते हैं और उन्हें लगता है कि उनकी मौजूदगी से फिल्म में और भी आकर्षण जुड़ता है. इसके अलावा, रश्मिका मंदाना ने अपनी भूमिका श्रीवल्ली को फिर से निभाया है, जो पुष्पा की प्रेमिका है. साथ ही, जगपति बाबू एक नए किरदार के रूप में शामिल हुए हैं, जो कहानी में और भी रहस्य और दिलचस्पी जोड़ते हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन ने पुष्पा: द रूल में लीड भूमिका निभाने के लिए 300 करोड़ रुपये लिये हैं. वहीं फिल्म में अल्लू अर्जुन की प्रेमिका का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना को पुष्पा 2 के लिए 10 करोड़ रुपये मिले हैं. उन्होंने पुष्पा: द राइज (2021) के लिए 2 करोड़ रुपये लिए थे. फिल्म पुष्पा 2 में एसपी भंवर सिंह शेखावत का रोल प्ले करते नजर आ रहे फहाद फासिल (Fahadh Faasil) को कथित तौर 8 करोड़ रुपये मिले हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में फिल्म का बजट 400 से 500 करोड़ रुपये (अनुमानित प्रोडक्शन बजट) बताया जा रहा है. इस हिसाब से दो दिनों में फिल्म ने अपने आधे से अधकि बजट को वसूल कर लिया है.