scorecardresearch

Income Tax: बैंक खाते से कम पैसा निकालने पर आयकर विभाग ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मकसद?

Income Tax Notice: आयकर विभाग ने ऐसे लोगों से उनके खर्च का विस्तृत ब्यौरा मांगा है, जिसमें खाना पकाने का तेल, आटा, चावल, गैस, जूते, मसाले, कॉस्मेटिक्स, शिक्षा, रेस्तरां में जाने और यहां तक कि बाल कटवाने जैसे खर्च शामिल हैं.

Income Tax Notice: आयकर विभाग ने ऐसे लोगों से उनके खर्च का विस्तृत ब्यौरा मांगा है, जिसमें खाना पकाने का तेल, आटा, चावल, गैस, जूते, मसाले, कॉस्मेटिक्स, शिक्षा, रेस्तरां में जाने और यहां तक कि बाल कटवाने जैसे खर्च शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Income Tax, Advance Tax, Advance Income Tax, Advance Tax Payment

आयकर विभाग के इस एक्शन का मकसद ये चेक करना है कि कहीं लोग कम पैसे निकालकर अपनी असली आमदनी छुपा तो नहीं रहे.(Image: PTI Photo)

Income Tax cracking down on individuals with low fund withdrawals, suspicious spending patterns, says Report: आयकर विभाग ने बैंक खाते से कम पैसे निकालने पर कुछ लोगों को नोटिस थमाया है. बताया जा रहा है कि विभाग डेटा एनालिटिक्स (data analytics) का इस्तेमाल करके टैक्स चोरी पर नकेल कसने के सिलसिले में यह कदम उठाया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह खबर सामने आई है.

आयकर विभाग ने इन लोगों से उनके खर्च का विस्तृत ब्यौरा मांगा है, जिसमें खाना पकाने का तेल, आटा, चावल, गैस, जूते, मसाले, कॉस्मेटिक्स, शिक्षा, रेस्तरां में जाने और यहां तक कि बाल कटवाने जैसे खर्च शामिल हैं. आयकर विभाग के इस एक्शन का मकसद ये चेक करना है कि कहीं लोग कम पैसे निकालकर अपनी असली आमदनी छुपा तो नहीं रहे.

Advertisment

Also read : Chhava OTT Release: फिल्म छावा ओटीटी प्लेटफार्म पर कब होगी रिलीज, ऑनलाइन कहां देख सकेंगे पूरी फिल्म?

टैक्स एक्सपर्ट ने मीडिया को बताया कि कई लोगों को इस बारे में नोटिस भेजा गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि नोटिस उन लोगों को भेजा गया है, जिन्होंने अपनी आमदनी अधिक बताई थी लेकिन खर्च काफी कम हैं. ऐसे लोग टैक्स विभाग के शक के दायरे में हैं.

इन टैक्स ने मांगे ये डिटेल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने न सिर्फ व्यक्तिगत खर्चों की जानकारी मांगी है, बल्कि परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भी मांगी है, जिसमें उनकी सालाना आमदनी और पैन नंबर शामिल हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर कोई शख्स ये जानकारी नहीं देता है, तो आयकर विभाग यह मान सकता है कि उस परिवार ने उस साल एक करोड़ रुपये की निकासी की है.

Also read : LPG Price Hike: आज से महंगा हुआ गैस सिलेंडर, आपके शहर में कितनी हो गई कीमत

इनकम टैक्स से जुड़े एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ये नोटिस सामान्य लोगों को नहीं, बल्कि कुछ स्पेशल टैक्सपेयर्स को भेजे गए हैं, जो एक शानदार लाइफस्टाइल अपनाने के बावजूद अपने बैंक खातों से बहुत कम पैसे निकालते हैं. अधिकारी ने कहा कि इससे पता चलता है कि इसमें इनकम का कोई अनडिक्लेयर्ड स्रोत या कैश कंपोनेंट शामिल हो सकता है.

Income Tax Income Tax Department