scorecardresearch

LPG Price Hike: आज से महंगा हुआ गैस सिलेंडर, आपके शहर में कितनी हो गई कीमत

LPG Price Hike: इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये की कीमत पर बिक रहा है. वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

LPG Price Hike: इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये की कीमत पर बिक रहा है. वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
LPG Gas Cylinder, prices of commercial LPG cylinders rise, commercial LPG cylinder price increase, commercial LPG gas cylinders price revised, LPG gas price revised, LPG gas price hike

दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये हो गई है. Photograph: (FE File)

Commercial LPG Price Hike: देशभर में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम आज से बढ़ गए हैं. तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये की कीमत पर बिक रहा है. इस बदलाव के बाद आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत कितनी हो गई है यहां डिटेल पढ़िए.

आपके शहर में कितनी हो कीमत

पहली मार्च को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया. आज से दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है. इससे पहले यह 1797 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा था. अब दिल्ली में प्रति सिलेंडर कीमत 6 रुपये बढ़ गई है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम इतने ही बढ़ाए गए हैं.

Advertisment

शहरकीमत (रुपये)
मेट्रो सिटीमार्च 25फरवरी 25अंतरजनवरी 25दिसंबर 24नवंबर 24
दिल्ली180317976180418181802
कोलकाता191319076191119271911
मुंबई175517496175617711754
चेन्नई196519596196619801964

IOCLकी वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 6 रुपये बढ़कर 1755 रुपये हो गई है. जबकि फरवरी 2025 में ये 1749 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा था. इसके अलावा कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1913 रुपये और चेन्नई में 1965 रुपये में मिल रहा है.

Also read : Best SIP Return : 5 साल के एसआईपी रिटर्न में SBI, HDFC की ये स्कीम टॉप पर, टैक्स बचाने वाले ELSS मुनाफा दिलाने में भी रहे आगे

वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहली मार्च से दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही मिल रहा है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में तेल कंपनियों ने आखिरी बार 9 मार्च 2024 को बदलाव किया था. उसके बाद से गैस की कीमतें बरकरार हैं.

कहां, कितने में मिल रहा घरेलू एलपीजी सिलेंडर

तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमतों में कोई बदलाव नहीं की है. ऐसे में दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमत पर बिक रहा है. कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है. बात के चेन्नई की तो यहां घरेलू सिलेंडर 818.50 रुपये प्रति सिलेंडर में ही मिल रहा है.

Also read : Best Credit Card: एयरपोर्ट पर आना-जाना लगा रहता है जेब में रखें ये क्रेडिट कार्ड, ज्यादा मिलेगा फायदा

Lpg Cylinders Lpg Lpg Price