scorecardresearch

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में अब बचे हैं सिर्फ 7 दिन, अपने मोबाइल से फटाफट भरें आईटीआर

Mobile ITR Filing: अगर आपने अबतक असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो फटाफट यह काम निपटा लें क्योंकि आईटीआर फाइलिंग के लिए अब आपके पास सिर्फ 7 दिन बचे हैं.

Mobile ITR Filing: अगर आपने अबतक असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो फटाफट यह काम निपटा लें क्योंकि आईटीआर फाइलिंग के लिए अब आपके पास सिर्फ 7 दिन बचे हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
ITR Filing AI Image by Gemini 2

असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अबतक करीब 4,89,23,231 टैक्सपेयर्स अपना ITR फाइल कर चुके हैं. ज्यादातर टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 15 सितंबर 2025 को खत्म हो रही है. (AI Image)

Step-by-Step Process to File ITR Using Mobile Phone: इन दिनों डिजिटल ट्रांज़ैक्शन्स के जमाने में अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना और आसान हो गया है. अब आप सीधे अपने स्मार्टफोन से ही अपना रिटर्न भर सकते हैं. इस साल ITR फाइलिंग की डेडलाइन बस 7 दिन दूर है, इसलिए देर न करें.

अबतक कितने टैक्सपेयर्स भर चुके हैं अपना आईटीआर

इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अभी तक असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए लगभग 4,89,23,231 टैक्सपेयर्स अपना ITR फाइल कर चुके हैं, जिनमें से 4,63,01,758 इनकम टैक्स रिटर्न फार्म ई-वेरीफाई और 3,35,44,320 करोड़ रिटर्न प्रोसेस हो चुके हैं; पिछले साल इसी समय तक यह संख्या 7.28 करोड़ थी. ध्यान रहे जिन लोगों को ऑडिट की जरूरत नहीं है उनके लिए 15 सितंबर 2025 तक और जिनको ऑडिट कराना है उनके लिए 31 अक्टूबर 2025 तक ITR फाइल करना जरूरी है, वरना विलंब शुल्क और ब्याज लग सकता है.

Advertisment

Also read : ITR Filing 2025 : आईटीआर भरने में हो गई गलती? डेडलाइन से पहले कैसे सुधारें, फुल गाइडलाइंस

ITR Filing की क्या है डेडलाइन?

इनकम टैक्स विभाग ने अलग-अलग कैटेगरी के टैक्सपेयर्स के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की डेडलाइन घोषित की है. जिन टैक्सपेयर्स के खातों की ऑडिटिंग की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए असेसमेंट ईयर 2025-26 का ITR 15 सितंबर 2025 तक फाइल करना अनिवार्य है. यानी इस कैटेगरी के टैक्सपेयर्स के लिए अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं. वहीं, जिन व्यवसायों को ऑडिट कराना आवश्यक है, उनके लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है.

मोबाइल से फटाफट फाइल करें अपना ITR, स्टेप बाय स्टेप प्रासेस 

1. आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल खोलें

अपने मोबाइल ब्राउजर में इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in/iec/foportal/ खोलें.

पहली बार इस वेबसाइट पर आए हैं तो PAN नंबर और अन्य मांगी गई डिटेल की मदद से रजिस्टर करें.

अगर रजिस्ट्रेशन पहले से पूरी है तो मांगी गई डिटेल जैसे आधार, पैन या यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगइन करें. इसके लिए होम पेज पर नजर आ रहे "Login" पर टैप करें. लॉगइन के लिए पासवर्ड या 2-फैक्टर वेरिफिकेशन का विकल्प अपना सकते हैं

PAN, कैप्चा और पासवर्ड डालें

OTP (यदि 2-फैक्टर वेरिफिकेशन है) दर्ज करें

2. ITR फाइल करने का विकल्प चुनें

मेन्यू → "e-File" → "Income Tax Returns" → "File Income Tax Return"

3. सही विकल्प चुनें

Assessment Year (जैसे AY 2024-25)

Filing Mode: Online (मोबाइल के लिए आसान)

Status: Individual

उपयुक्त ITR Form चुनें: ITR-1 (सहज), ITR-2, ITR-3, ITR-4 (सुगम)

4. प्री-फिल्ड डेटा चेक करें

पोर्टल अपने आप लाएगा:

व्यक्तिगत जानकारी

सैलरी/TDS (Form 16)

ब्याज आय (Form 26AS/AIS)

5. टैक्स की गणना और रिटर्न का असेसमेंट करें

सिस्टम स्वचालित रूप से टैक्स या रिफंड कैलकुलेट करेगा

नंबर चेक करें और "Preview Return" पर क्लिक करें

सब सही हो तो "Proceed to Validation" दबाएं

6. ई-वेरीफाई करें

अपने रिटर्न को वैलिड बनाने के लिए 30 दिन के भीतर ई-वेरीफिकेशन जरूरी है. ITR वेरीफिकेशन के लिए टैक्सपेयर को तीन विकल्प मिलते हैं. 

  • Aadhaar OTP (सबसे सामान्य)
  • Net Banking (EVC)
  • Pre-validated Bank Account / Demat Account

इनमें से किसी एक विकल्प पर एक्शन लेकर ई-वेरीफिकेशन पूरी कर लें.

Also read : ITR Filing 2025 : आईटीआर की बढ़ेगी डेडलाइन! सिर्फ 8 दिनों में 3.2 करोड़ को फाइल करना है रिटर्न

सवाल-जवाब के जरिए ये जरूरी डिटेल भी समझें

सवाल : क्या मुझे मोबाइल से ITR फाइल करने के लिए कोई खास ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा?

जवाब: नहीं. आधिकारिक इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पूरी तरह मोबाइल-फ्रेंडली है. आप किसी भी मोबाइल ब्राउज़र से बिना ऐप डाउनलोड किए अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

सवाल : क्या मोबाइल ई-फाइलिंग पोर्टल सुरक्षित है?

जवाब: बिल्कुल. इनकम टैक्स पोर्टल सुरक्षित लॉगिन और डेटा एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है. यह वही आधिकारिक साइट है जो सरकार चलाती है.

सवाल : क्या मैं बिना कंप्यूटर के सिर्फ मोबाइल से ही ITR फाइल कर सकता हूं?

जवाब: हां. पोर्टल पूरी तरह मोबाइल पर काम करता है. लॉगिन, फॉर्म भरना, टैक्स की गणना और ई-वेरीफिकेशन – सब मोबाइल ब्राउजर से संभव है.

सवाल : क्या मैं मोबाइल पर ड्राफ्ट सेव करके बाद में पूरा कर सकता हूं?

जवाब: हां. पोर्टल अपने आप आपका प्रोग्रेस सेव कर लेता है. अगर आपने रिटर्न शुरू किया और वेरीफाई नहीं किया, तो बाद में किसी भी डिवाइस से लॉगिन करके Resume Filing पर क्लिक कर सकते हैं.

सवाल: मोबाइल से ITR फाइल करते समय कौन सा फॉर्म चुनना चाहिए?

जवाब: अपने इनकम के अनुसार फॉर्म चुनें.

  • ज्यादातर सैलरीड लोगों के लिए ITR-1 (सहज)
  • प्रिजम्प्टिव बिजनेस वालों के लिए ITR-4 (सुगम)

FY 2024-25 के लिए ये दोनों फॉर्म मोबाइल पर सीधे फाइल किए जा सकते हैं. (जटिल रिटर्न जैसे ITR-2/ITR-3 के लिए पोर्टल का Excel यूटिलिटी इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर अपलोड कर सकते हैं.)

सवाल : मोबाइल से ITR फाइल करते समय कौन-कौन सी जानकारी और दस्तावेज चाहिए?
जवाब: PAN और Aadhaar (ध्यान दें कि PAN Aadhaar से लिंक होना चाहिए)

  • Form 16 (सैलरी सर्टिफिकेट)
  • Form 26AS (टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट)
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • डिडक्शन के प्रमाण (जैसे इंश्योरेंस, लोन इंटरेस्ट)
  • मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए ताकि OTP मिल सके
Income Tax Return Filing Income Tax Department ITR Deadline Itr Filing Itr