scorecardresearch

ITR filing: आईटीआर फाइलिंग के लिए इन पोर्टल का करते हैं इस्तेमाल, किस पर कितना लग रहा चार्ज

आईटीआर फाइलिंग में मदद के लिए Clear, TaxBuddy, Tax2Win, Taxspanner, myITReturn, KoinX, TaxNodes, Quicko जैसे तमाम पोर्टल मौजूद हैं. किस पर कितना लग रहा है चार्ज यहां पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.

आईटीआर फाइलिंग में मदद के लिए Clear, TaxBuddy, Tax2Win, Taxspanner, myITReturn, KoinX, TaxNodes, Quicko जैसे तमाम पोर्टल मौजूद हैं. किस पर कितना लग रहा है चार्ज यहां पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Income Tax, ITR, Income Tax Return, Income tax return filing, ITR filing, Form 16, Form-16, ITR Deadline, Income Tax Return Deadline, TDS Return Filing Deadline

ITR filing charges across different websites: अगर आपकी सालाना कमाई (ग्रॉस) 2.5 लाख रुपये से अधिक है तो आपको अनिवार्य रूप से आईटीआर फाइल करना होगा. आयकर कानून के तहत जिन सीनियर सिटिजन की सालाना कमाई 3 लाख या सुपर सीनियर सिटिजन यानी 80 साल से अधिक उम्र के लोगों की एक वित्त वर्ष में कुल कमाई 5 लाख रुपये अधिक है तो उन्हें अनिवार्य रूप से आईटीआर भरना होगा. इस लिमिट से कम कमाई होने पर आईटीआर भरने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा और भी कारक हैं जिनमें आईटीआर फाइल करना जरूरी है. पिछले वित्त वर्ष यानी FY2023-24 के लिए असेसमेंट ईयर (FY2024-25) में इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है.

पिछले वित्त वर्ष में हुई कमाई के लिए आप खुद आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (incometax.gov.in) पर जाकर पैन या आधार की मदद से लॉग-इन करके आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. हालांकि इसमें तमाम ऐसी कड़ियां हैं जो समझने में परेशानी भी आ सकती है. ऐसे में आप आईटीआर फाइल करने के लिए किसी दूसरे की मदद भी ले सकते हैं. आप चाहें तो किसी सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट या टैक्स एक्सपर्ट की की मदद से रिटर्न फाइल कर सकते हैं. मौजूदा समय में आटीआर फाइलिंग के लिए तमाम थर्ड पार्टी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं. इनकी मदद से भी आईटीआर बड़े आसानी से फाइल किए जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए अलग-अलग प्लेटफार्म पर अलग चार्ज लिये जाते हैं. 

Advertisment

Also read : RIL बनी 21 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी, शेयर नई ऊंचाई पर, तेजी की क्या है वजह

थर्ड पार्टी की मदद से कर सकते हैं आईटीआर फाइलिंग

अगर आप आईटीआर फाइल करने के लिए किसी सीए या Clear, TaxBuddy, Tax2Win, Taxspanner, myITReturn, KoinX, TaxNodes और Quicko जैसे विश्वसनीय थर्ड-पार्टी पोर्टल की मदद ले रहे हैं, तो इसके बदले आपको पैसे करने पड़ सकते हैं. अगर आप आईटीआर फाइलिंग के लिए इनकी मदद लेने का विचार कर रहे हैं तो किस प्लेटफार्म पर कितनी शुल्क ली जा रही है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

इन थर्ड पार्टी के पास रिटर्न फाइलिंग के लिए कई तरह के प्लान होते हैं. जिनमें पहला सेल्फ फाइलिंग है. इसमें आप डाक्युमेंट्स अपलोड करते हैं और खुद आईटीआर फाइल भी करते हैं. आपको सिर्फ डेटा हैंडलिंग और प्रोसेसिंग में मदद मिलती है. दूसरा प्लान कम्प्यूटराइज्ड असिस्टेड फाइलिंग हो सकता है. इस प्लान के तहत आप डाक्युमेंट्स अपलोड करते हैं. उसके बाद सीए की मदद से डिजाइन किए गए कंप्यूटर एल्गोरिदम के हिसाब इनपुट के साथ आप आईटीआर दाखिल कर पाते हैं. तीसरे प्लान में सीए की नगरानी में आईटीआर फाइल करने की सुविधा मिल सकती हैं. इसमें थर्ड पार्टी पोर्टल आपको सीए या टैक्स एक्सपर्ट के साथ तय समय तक (45 मिनट) कॉल या वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ते हैं. इस दौरान आईटीआर फाइलिंग में आ रही परेशानियों का मौके पर सीए की मदद से मिल जाती है और आप बड़े आसानी से अपनी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

बिना किसी मदद के किस पोर्टल पर कितना लग रहा है चार्ज

इनकम का सोर्स

Clear (formerly Cleartax)

Tax2Win

TaxSpanner

myITreturn

Quicko

सैलरीड

349 से 649 रुपये तक

399 से 1499 रुपये तक

499 रुपये

99 से 199 रुपये तक

मुफ्त

कैपिटल गेन

849 से 1299 रुपये तक

काम के आधार पर चार्ज 

काम के आधार पर चार्ज 

499 रुपये

99 रुपये प्रति महीने

एनआरआई या फॉरेन इनकम

1599 रुपये

काम के आधार पर चार्ज 

काम के आधार पर चार्ज 

काम के आधार पर चार्ज काम के आधार पर चार्ज

(नोट - सभी डेटा संबंधित वेबसाइट से कलेक्ट की गई है. यह अपडेट 27 जून तक के हैं. अगर किसी शख्स की आय 1 लाख रुपये तक है तो Tax2Win पोर्टल पर फ्री में आईटीआर फाइल करने की सुविधा मिल जा रही है. अगर आपकी कमाई का जरिया कैपिटल गेन है तो Tax2Win के सभी प्लान में आईटीआर दाखिल करने का समर्थन है. अगर आपकी कमाई का जरिया कैपिटल गेन या फॉरेन इनकम भी है तो आईटीआर फाइलिंग के लिए myITreturn पोर्टल के 499 रुपये वाले प्लान की मदद ले सकते हैं.)

कम्प्यूटराइज्ड असिस्टेड फाइलिंग में कहां कितना लग रहा है चार्ज

इनकम सोर्स

Clear (formerly Cleartax)

 

Tax2Win

 

TaxBuddy

 

TaxSpanner

 

KoinX

 

TaxNodes

 

सैलरीड

 

Rs 1,599

 

Rs 899

 

Rs 499

 

Rs 499

 

Rs 4,090.4

 

Rs 1299

 

कैपिटल गेन

 

Rs 4,299

 

Rs 2,999

 

Rs 1,499

 

Rs 2,499

 

Rs 4,990.4

 

Rs 2,999

 

NRI/फॉरेन इनकम

 

Rs 6,999

 

Rs 5624 to Rs 7,499

 

Rs 3,799

 

Rs 3,999

 

- No Exclusive pricing

 

Rs 5,499

 

F&O (फ्यूचर एंड ऑप्शन)

Rs 5,499

 

- No Exclusive pricing

 

Rs 2,599

 

- No Exclusive pricing

 

- No Exclusive pricing

 

- No Exclusive pricing

 

प्रोफेशनल और फ्रीलांसर

Rs 4,998

 

- No Exclusive pricing

 

Rs 1,299

 

- No Exclusive pricing

 

- No Exclusive pricing

 

Rs 4,999

 

क्रिप्टो

 

Rs 5,799

 

काम के आधार पर चार्ज 

 

Rs 3,799

 

- No Exclusive pricing

 

Rs 1,840.8

 

Rs 3,999

आईटीआर फाइलिंग के लिए CA के टाइमिंग के आधार पर चार्ज

CA के साथ कनेक्शन की टाइमिंग

 

Clear (formerly Cleartax)

 

TaxSpanner

 

TaxBuddy

 

Quicko

 

45 मिनट

 

Rs 2,599

 

-

 

-

 

-

 

20 मिनट

 

-

 

Rs 2,499

 

-

 

-

 

180 मिनट और टैक्स ऑप्टिमाइजर

-

 

Rs 6,999

 

-

 

-

 

इनकम टैक्स ऑडिट

 

 

Rs 14,999

 

-

 

-

 

आयकर नोटिस के बाद ऑडिट

-

 

-

Rs 899 to Rs 25,399

 

-

 

टैक्सनोटिस को लेकर CA के साथ 180 मिनट तक बातचीत

-

 

Rs 8,999

 

-

 

-

 

टैक्स एक्सपर्ट के साथ कॉल

 

-

 

-

 

-

 

Rs 1,699 to Rs 4,499

 

 

 

Itr Filing