/financial-express-hindi/media/media_files/Zjlo4xKXFStcXJbXgx7o.jpg)
Brokerage on RIL Share : जियो द्वारा टैरिफ हाइक के बाद ब्रोकरेज हाउस ने रिलायसं इंडस्ट्रीज पर पॉजिटिव व्यू दिया है. (PTI)
Reliance Industries : देश में मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Stock Price) के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज रिलायंस का शेयर इंट्राडे में करीब 3130 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 52 हफ्ते का नया हाई है. शेयर में इस तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. यह 21 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. असल में आरआईएल की टेलिकॉम आर्म जियो (Reliance Jio) ने 3 जुलाई से टैरिफ में 12 से 27 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसके चलते शेयर में तेजी आई.
जियो के बाद एयरटेल ने भी दिया झटका, मोबाइल रिचार्ज कराना 27% तक महंगा
शेयर का कैसा रहा मूवमेंट
आज रिलायसं इंडस्ट्रीज का शेयर कल के बंद भाव 3061 रुपये की तुलना में 3062 रुपये पर खुला. कुछ ही देर में यह 2 फीसदी मजबूत होकर 3129.85 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 1 साल का नया हाई है. आज शेयर के लिए इंट्राडे लो 3062.05 रुपये रहा है. इस साल अबतक शेयर में 20 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं 1 महीने में कंपनी का शेयर 7 फीसदी और 1 साल में 23 फीसदी मजबूत हुआ है.
NPS को 5 साल कर दें एक्सटेंड, 50% से ज्यादा बढ़ जाएगी मंथली पेंशन, ठाठ से कटेगा बुढ़ापा
टैरिफ हाइक के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश
जियो द्वारा टैरिफ हाइक के बाद ब्रोकरेज हाउस ने रिलायसं इंडस्ट्रीज पर पॉजिटिव व्यू दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 3580 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 तक जियो के रेवेन्यू और प्रॉफिट में 18 फीसदी और 26 फीसदी एनुअल की दर से ग्रोथ का अनुमान लगाया है. वहीं मॉर्गन स्टैनले ने शेयर पर Overweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3046 रुपये दिया है.
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि टैरिफ बढ़ोतरी उम्मीदों के अनुरूप है, और उसे साल के अंत तक न्यू एनर्जी कैश फ्लो की उम्मीद है. निवेश बैंक को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 तक कोई और टैरिफ बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन अगले साल 20 फीसदी टैरिफ हाइक से कमाई 10-15 फीसदी बढ़ सकती है.
जियो ने टैरिफ महंगा किया
रिलायंस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 12 फीसदी से 27 फीसदी बढ़ा दी हैं. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. टैरिफ हाइक के बाद जियो का सबसे पॉपुलर प्लान 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो जाएगा. जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि साथ ही ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड फ्री 5जी सर्विसेज तक पहुंच को सीमित कर दिया गया है. जियो के 47 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं और इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 41 फीसदी है. टेलिकॉम सेक्टर के विशेषज्ञों की उम्मीद के मुताबिक, यह बढ़ोतरी स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद की गई है.
सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 फीसदी अधिक है.
239 रुपए वाले प्लान अब 299 रुपए का हो जाएगा.वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा.
75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी.
जियो ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 फीसदी बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.
एनुअल रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 फीसदी बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी.