/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/15/filing-itr-on-last-date-more-than-7-crore-2025-09-15-18-19-11.jpg)
वक्त पर ITR भरना जरूरी है, ताकि डेडलाइन निकल जाने के बाद किसी भी प्रकार की पेनल्टी या नुकसान से बचा जा सके. (Image: IT Dept Web)
ITR Filing Deadline: ज्यादातर टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब से कुछ ही घंटे बाकी है. इस बीच आयकर विभाग की ओर से बड़ी अपडेट सामने आई है. विभाग ने बताया कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल हो चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
विभाग ने इस उपलब्धि तक पहुंचने में मदद करने वाले सभी टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स का धन्यवाद किया है. वहीं, जिन्होंने अभी तक अपना ITR नहीं भरा है, उन्हें इसे जल्द से जल्द फाइल करने की सलाह दी गई है. टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे एक्टिव है. टैक्सपेयर्स यहां कॉल, लाइव चैट, WebEx सेशन्स और X के जरिए अपनी शंकाओं का समाधान ले सकते हैं. वक्त पर ITR भरना जरूरी है, ताकि डेडलाइन निकल जाने के बाद किसी भी प्रकार की पेनल्टी या नुकसान से बचा जा सके.
ITR फाइलिंग के मामले में इस साल रिकॉर्ड स्तर की भागीदारी देखने को मिल रही है. असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक कई महत्वपूर्ण आंकड़े सामने आए हैं, जो टैक्सपेयर्स की जागरूकता और डिजिटल प्लेटफॉर्म की मजबूती को दर्शाते हैं.
अब कुछ ही घंटे में खत्म हो रही ITR भरने की डेडलाइन
जिन टैक्सपेयर्स ने अबतक असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है उनके पास अब कुछ ही घंटे बचे हैं. विभाग ने अपील की है कि जिन्होंने अभी तक असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें लें.