/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/ladli-bahna-yojana-27th-installment-mp-2025-07-28-19-21-54.jpg)
रक्षाबंधन के पर्व पर मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को 250 रुपये की शगुन देगी. जिसे मिलाकर उनके बैंक खातों में इस बार 1500 रुपये की किस्त आएगी. (Image: X/@JansamparkMP)
CM Mohan Yadav Adds Rs 250 Shagun to Monthly Ladli Bahna Payout: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन 2025 खास होने वाला है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस पर्व पर बहनों को विशेष उपहार देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस बार लाड़ली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के साथ 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन भी मिलेगा. यानी कुल मिलाकर 1500 रुपये की 27वीं किस्त सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार हमारी संस्कृति का अनुपम प्रतीक है. महिलाएं सशक्त हों, आत्मनिर्भर बनें और आगे बढ़ें, प्रदेश सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि 'लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत सरकार हर माह बहनों के खाते में सम्मान राशि अंतरित कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी बेटियां तो जन्म से ही 'लाड़ली लक्ष्मी' हैं. इस रक्षाबंधन पर बहनों को विशेष उपहार के रूप में 1250 रुपये की नियमित किस्त के साथ 250 रुपये का शगुन भी दिया जाएगा, जो सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा.
रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 26, 2025
हमारी संस्कृति का अनुपम प्रतीक है...
महिलाएं सशक्त हों, आत्मनिर्भर बनें और तरक्की करें, सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार 'लाड़ली बहना योजना' के तहत हर माह बहनों के खाते में सम्मान की राशि अंतरित कर रही है। वहीं बेटियां तो जन्म से ही… pic.twitter.com/eR2szlgSwU
इतने लाड़ली बहनों को मिली थी 26वीं किस्त
इससे पहले, 12 जुलाई 2025 को 26वीं किस्त के तहत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 1543.16 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी. यह राशि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के नलवा गांव में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर की थी.
राज्य सरकार न केवल बहनों की आर्थिक मदद कर रही है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी लाभ पहुंचा रही है. जुलाई में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56.74 लाख वृद्ध, विधवा, दिव्यांग और अन्य पात्र नागरिकों को 340 करोड़ रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर की गई थी.
इसके साथ ही रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राहत दी है. जुलाई में 30 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में भेजी गई.