/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/11/mFFuY61ZvBTy9KeqINs1.jpg)
लाड़ली बहन योजना की अगली किस्त लाभार्थियों के खाते में पहुंची या नहीं यहां बताए गए तरीकों से स्टेटस चेक सकते हैं. Photograph: (cmladlibahna.mp.gov.in)
Ladli Behna Yojana 20th instalment release date: मध्य प्रदेश में लाखों महिला लाभार्थियों को लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त मिलेगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए बताया कि आज सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि आएगी. सीएम मोहन यादव राज्य के शाजापुर जिले के कालापीपल से लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे.
एक्स पर किए एक शॉर्ट वीडियो में सीएम मोहन यादव ने कहा - मकर संक्रांति नजदीक है. उससे पहले लाड़ली बहनों के खाते में योजना की अगली किस्त भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब रक्षाबंधन केवल सावन में नहीं मनता. रक्षा बंधन के खास मौके पर बहन-बेटियों के हाथ में कुछ देना होता है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने हर महीने लाड़ली बहनों के खाते में पैसे भेजकर त्योहार मनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार का संकल्प गरीब कल्याण है.
"गरीब कल्याण हमारा संकल्प है"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 11, 2025
कल 12 जनवरी को शाजापुर जिले के कालापीपल से लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित करूंगा।@DrMohanYadav51@minmpwrd@nvdamp#लाड़ली_बहना#CMMadhyaPradesh#MadhyaPradesh#मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान#Badwanipic.twitter.com/qr58fg4GJ9
उन्होंने कहा कि प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में रोजगार दिलाने का काम 1 लाख अलग-अलग आवेदनों के जरिए मध्य प्रदेश सरकार भर्ती करने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते दिन हमने 650 से अधिक अप्वॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं. नायब तहसीलदार, पशुचिकित्सक, कृषि विस्तार अधिकारी जैसे पद पर नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को अप्वॉइंटमेंट लेटर सौंपे.
महिला लाभार्थी ऐसे चेक कर सकेंगी स्टेटस
लाड़ली बहन योजना की 20वीं किस्त का वितरण 12 जनवरी 2025 को किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार महिला लाभार्थियो के खाते में 1250 रुपये की राशि भेजी जाएगी. इस योजना के तहत अब केवल 1.26 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा, क्योंकि 1.63 लाख महिलाएं अपात्र घोषित की गई हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है.
लाड़ली बहना योजना की किस्त की स्थिति जानने के लिए यहां तरीके बताए गए हैं.
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर नजर आ रहे आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें.
- अब यहां पंजीकृत महिला लाभार्थियों को लॉग-इन करना होगा. इसके लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या मांगी जाएगी. लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी भी भेजा जाएगा.
- लॉग-इन करने के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या, कैप्चा कोड भरकर ओटीपी मंगाएं.
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरकर खोजें विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन और किस्त की स्थिति का विवरण नजर आएगा.
इस तरह से आप आसानी से यह पता कर सकती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त आई है या नहीं.
क्या लगातार घट रही है लाभार्थियों की संख्या?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 20वीं किस्त आने से पहले लाभार्थियों की लिस्ट से 1 लाख 63 हजार नाम काटे जाने हैं. सरकार का कहना है कि इनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है लिहाजा इन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार खर्च घटाने के लिए लाभार्थियों के नाम लिस्ट से हटा रही है. नए नाम नहीं जोड़ रही है. उनका कहना है कि जब से योजना शुरू हुई है तब से लगातार पात्र महिलाओं की संख्या घट रही है. 10 जून 2023 में पात्र महिला लाभर्थियों की संख्या 1 करोड़ 31 लाख थी. जनवरी 2024 में लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 29 लाख, दिसंबर 2024 में 1 करोड़ 28 लाख और जनवरी 2025 में यह संख्या घटकर 1 करोड़ 26 लाख रह गई है. सीएम मोहन यादव पहले ही कह चुके हैं कि इस योजना से सरकार पर बोझ बढ़ा है. हालांकि अब उनका कहना है कि सरकार योजना को लेकर गंभीर है.