/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/11/1OhiY4aaurpimifKhZal.jpg)
वाहन पोर्टल के मुताबिक इस सेगमेंट ने 2024 में 52,440 यूनिट्स की रिटेल बिक्री हुई, जिससे ई-मोबिलिटी को अपनाने के लिए लोगों में रुचि बढ़ी. Photograph: (FE)
Top 5 feature packed electric scooters of Last Year: 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई, खासकर टू-व्हीलर सेगमेंट में. वाहन पोर्टल के मुताबिक इस सेगमेंट ने 2024 में 52,440 यूनिट्स की रिटेल बिक्री हुई, जिससे ई-मोबिलिटी को अपनाने के लिए लोगों में रुचि बढ़ी. पिछले साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल में बढ़ोतरी देखी गई.
c, जबकि टीवीएस ने 2,20,472 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और बाजाज तीसरे स्थान पर रहा. इस बीच, एथर एनर्जी (Ather Energy) सॉउथ इंडिया में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बाजार में 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अपनी दबदबा बनाए रखे हुए है.
पिछले में बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में कुछ शानदार नाम शामिल हुए. बीते साल के विजेता रहे एथर, ओला बजाज चेतक समेत टॉप 5 स्कूटर्स की डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.
Ather 450X
एथर (Ather 450X) अपने शानदार प्रदर्शन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा .यह स्लीक और फ्यूचरिस्टिक स्कूटर 1.47 लाख रुपये की शुरूआत कीमत (एक्सशोरूम) पर उपलब्ध है. इसमें पावर जनरेशन के लिए 6.4 kW का मोटर लगा है. एथर के इस ई-स्कूटर को अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भगाया जा सकता है. Ather 450X एक बार फुल चार्ज पर 161 किमी तक रेंज (3.7 kWh बैटरी पैक) देने में सक्षम है.
S1 Pro Gen 2 में बेहतर सुरक्षा और नियंत्रण के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. इसमें कई शानदार फीचर्स हैं जैसे कि टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, Bluetooth कनेक्टिविटी, नेविगेशन, स्पीकर के साथ म्यूजिक प्लेबैक, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, और पूरी तरह से LED लाइटिंग, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
Ather Rizta
अप्रैल 2024 में एथर ने अपनी नई फैमिली-ओरिएंटेड स्कूटर Rizta लॉन्च की. जो 1.10 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. यह स्कूटर खासतौर पर भारतीय परिवारों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. Rizta दो बैटरी विकल्प- 2.9 kWh बैटरी और 3.7 kWh बैटरी उपलब्ध है. 2.9 kWh वेरिएंट एक बार फुल चार्ज 123 किमी और 3.7 kWh वेरिएंट 160 किमी तक रेंज देने में सक्षम है.
Rizta की एक खास बात इसका शानदार 56 लीटर का लगेज कैपेसिटी है, जिसमें 35 लीटर का अंडरसिट स्टोरेज और 22 लीटर का फ्रंट ग्लव कंपार्टमेंट शामिल है. इस स्कूटर को अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया जा सकता है. इसमें दो राइड मोड्स- Zip और SmartEco मिलते हैं.
Bajaj Chetak 35 सीरीज
बजाज चेतक ने पिछले महीने अपने 35 सीरीज को नए अवतार में पेश किया है. अब यह दो वैरिएंट्स— Chetak 3501 और 3502 में उपलब्ध है. एक बार चार्ज करने पर यह 153 किलोमीटर तक चल सकता है और इसकी कीमत 1.20 लाख से 1.27 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
अब चेतक में पहले से अधिक प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जिनमें 5-इंच TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट नेविगेशन, डॉक्युमेंट स्टोरेज, म्यूजिक प्लेबैक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई नाम शामिल है. चेतक में 3.5 kWh बैटरी पैक है, जो 4 kW पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर को पावर देता है. इसे अधिकतम 73 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है.
TVS iQube Electric ST 5.1
मई 2024 में TVS ने iQube ST का एक और एडवांस वर्जन लॉन्च किया, जिसमें 5.1 kWh की बड़ी बैटरी पैक है. बाजार में यह स्कूटर 1.85 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. यह एक बार फुल चार्ज पर 150 किमी तक चल सकता है. इसे अधिकतम 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. iQube ST 5.1 में 7-इंच फुल-कलर TFT टचस्क्रीन, 118 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, Alexa वॉयस असिस्टेंस, डिजिटल डोक्युमेंट स्टोरेज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
450X को हाल ही में एक अपडेट के साथ पेश किया गया है. अब इसमें कई नई फीचर जोड़े गए हैं जैसे कि Google Maps, Alexa वॉयस असिस्ट, Magic Twist थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, नया Rally मोड और नए टायर. इन नए फीचर्स के साथ यह स्कूटर और भी आकर्षक विकल्प बन गया है.
Ola S1 Pro
विवादों में घिरी रही ओला और उसके प्रोडक्ट जैसे Ola S1 Pro अभी भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में फीचर्स का बेंचमार्क बना हुआ है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.35 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 4 kWh Li-ion बैटरी लगी है. स्कूटर में लगा मोटर 11 kW की पीक पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज पर यह 195 किमी तक रेंज देने में सक्षम है.