/financial-express-hindi/media/media_files/Z25RHpfdUN2QDHG7PNKO.jpg)
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत सितंबर महीने में लाभार्थी महिलाओं को योजना की 28वीं किस्त जारी की जाएगी. (Image: FE File)
Ladli Behna Yojana 28th Installment: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. अगस्त में महिलाओं के चेहरों पर और भी मुस्कान आई, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 1 करोड़ 27 लाख लाभार्थी बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये अतिरिक्त ‘शगुन’ भेजा और कुल राशि 1,500 रुपये कर दी.
इस महीने लाड़ली बहनों के खाते में कितने आएंगे पैसे?
सरकार की ओर से पिछले कुछ महीनों से यह प्रचार किया जा रहा है कि दिवाली के बाद लाड़ली बहनों को हर महीने 1,500 रुपये की बढ़ी हुई सहायता मिलेगी. यानी अक्टूबर 2025 (भाई दूज) से यह बदलाव लागू होगा. ऐसे में महिलाओं के मन में यह सवाल है कि सितंबर 2025 में उनके खातों में कितनी राशि आएगी - 1,250 या 1,500 रुपये?
खबर लिखे जाने तक इस महीने के लिए कोई नई घोषणा सामने नहीं आई है. सरकारी घोषणा के मुताबिक, अगस्त में जो अतिरिक्त ₹250 दिए गए थे, वह केवल रक्षाबंधन गिफ्ट के तौर पर थे. लेकिन सितंबर 2025 में योजना की 28वीं किस्त के रूप में रेगुलर अमाउंट ही लाभार्थियों के खाते में डाले जाएंगे. यानी सितंबर में लाड़ली बहनों को 1,250 रुपये मिल सकते हैं, जबकि दिवाली के बाद अक्टूबर से उन्हें बढ़ी हुई राशि 1,500 रुपये का लाभ मिलेगा.
राखी पर 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को मिला था गिफ्ट
पिछले महीने आज ही के दिन नरसिंहगढ़ से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी की थी. इस दौरान प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के बैंक खातों में 1,250 रुपये की नियमित किस्त और 250 रुपये रक्षाबंधन उपहार मिलाकर कुल 1,500 रुपये प्रति लाभार्थी भेजे गए थे. इसके साथ ही 28 लाख से ज्यादा पात्र बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 450-450 रुपये की सब्सिडी के रूप में लगभग 43.90 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई थी.
कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न सामाजिक योजनाओं के हितग्राहियों को चेक और स्वीकृति पत्र भी बांटे गए थे. इसी अवसर पर योजना की 29वीं किस्त को लेकर बड़ी घोषणा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोहराया कि आगामी भाई-दूज से लाड़ली बहना योजना की राशि 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी. इस बढ़ोतरी का लाभ दिवाली के बाद हर महीने मिलने की बात भी स्पष्ट की गई थी.”