/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/12/8WUbX2U0ai2epS6aVn9y.jpeg)
ह्युंडई की कारें 2.4 लाख रुपये तक होंगी सस्ती, Creta, Venue, i20, Verna समेत तमाम कारों के घटेंगे दाम.
Hyundai Price Cut after New GST Charges: जीएसटी दरों में बदलाव के बाद ह्युंडई (Hyundai Motor -HMIL) ने अपने सभी पैसेंजर व्हीकल मॉडल की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है. यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी और इसके तहत कार और SUV मॉडल 2.4 लाख रुपये तक सस्ते हो जाएंगे. पहले सरकार और अब कार निर्माता कंपनियों द्वारा लिया गया ये फैसला फेस्टिव सीजन से ठीक पहले ग्राहकों के लिए शॉपिंग को और आकर्षक बनाएगा.
GST में बदलाव
छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई और इंजन 1,200cc पेट्रोल / 1,500cc डीजल) पर GST 28% से घटकर 18% कर दिया गया है.
बड़ी कारों (4 मीटर से अधिक लंबाई और इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल / 1.5 लीटर डीज़ल से अधिक) पर अब 40% GST लागू होगा, लेकिन अतिरिक्त सेस नहीं लगेगा.
इस फैसले से Hyundai की कारें और SUVs ग्राहकों के लिए किफायती और खरीदने लायक बन गई हैं.
Hyundai के कौन से मॉडल की कितनी घटेगी कीमत
ब्रांड और मॉडल | कितनी होगी सस्ती (रुपये) |
Hyundai Grand i10 Nios | 73,808 |
Hyundai Aura | 78,465 |
Hyundai Exter | 89,209 |
Hyundai i20 | 98,053 |
Hyundai i20 N Line | 1,08,116 |
Hyundai Venue | 1,23,659 |
Hyundai Venue N Line | 1,19,390 |
Hyundai Verna | 60,640 |
Hyundai Creta | 72,145 |
Hyundai Creta N Line | 71,762 |
Hyundai Alcazar | 75,376 |
Hyundai Tucson | 2,40,303 |
ह्युंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू कीम (Unsoo Kim) ने कहा कि हम भारत सरकार के इस दूरदर्शी और प्रगतिशील कदम की सराहना करते हैं. जीएसटी में कटौती न सिर्फ ऑटो इंडस्ट्री के लिए इंसेंटिव है, बल्कि लाखों ग्राहकों के लिए पर्सनल मोबिलिटी को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है. कंपनी हमेशा देश की विकास योजनाओं के साथ कदमताल करता रहेगा और अपने ग्राहकों को मूल्य, नवाचार और ड्राइविंग का आनंद देता रहेगा.
इसके पहले, टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें घटाने की घोषणा की थी. वहीं, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने एक मीडिया प्लेटफॉर्म से बातचीत में संकेत दिया था कि कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों में लगभग 9% तक की कटौती कर सकती है.”