scorecardresearch

Hyundai Price Cut: ह्युंडई की कारें 2.4 लाख रुपये तक होंगी सस्ती, Creta, Venue, i20, Verna समेत तमाम कारों के घटेंगे दाम

GST में बदलाव के बाद हुंडई ने अपनी कारों की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से 2.4 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की, जिससे फेस्टिव सीजन में शॉपिंग ग्राहकों के लिए और किफायती बन गई है.

GST में बदलाव के बाद हुंडई ने अपनी कारों की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से 2.4 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की, जिससे फेस्टिव सीजन में शॉपिंग ग्राहकों के लिए और किफायती बन गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai India Q2 results, Hyundai net profit Q2, Hyundai Q2 FY25 revenue, Hyundai India earnings report, Hyundai Creta EV launch, Hyundai India stock performance Hindi: ह्युंडई इंडिया Q2 नतीजे, ह्युंडई नेट प्रॉफिट गिरावट, ह्युंडई Q2FY25 राजस्व, ह्युंडई कमाई रिपोर्ट, ह्युंडई क्रेटा EV लॉन्च, ह्युंडई इंडिया स्टॉक प्रदर्शन

ह्युंडई की कारें 2.4 लाख रुपये तक होंगी सस्ती, Creta, Venue, i20, Verna समेत तमाम कारों के घटेंगे दाम.

Hyundai Price Cut after New GST Charges: जीएसटी दरों में बदलाव के बाद ह्युंडई (Hyundai Motor -HMIL) ने अपने सभी पैसेंजर व्हीकल मॉडल की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है. यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी और इसके तहत कार और SUV मॉडल 2.4 लाख रुपये तक सस्ते हो जाएंगे. पहले सरकार और अब कार निर्माता कंपनियों द्वारा लिया गया ये फैसला फेस्टिव सीजन से ठीक पहले ग्राहकों के लिए शॉपिंग को और आकर्षक बनाएगा.

GST में बदलाव

छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई और इंजन 1,200cc पेट्रोल / 1,500cc डीजल) पर GST 28% से घटकर 18% कर दिया गया है.

Advertisment

बड़ी कारों (4 मीटर से अधिक लंबाई और इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल / 1.5 लीटर डीज़ल से अधिक) पर अब 40% GST लागू होगा, लेकिन अतिरिक्त सेस नहीं लगेगा.

इस फैसले से Hyundai की कारें और SUVs ग्राहकों के लिए किफायती और खरीदने लायक बन गई हैं.

Also read : Maruti Alto K10, WagonR समेत इन गाड़ियों की घटेगी कीमत, मारुति के चेयरमैन ने दिया बड़ा संकेत

Hyundai के कौन से मॉडल की कितनी घटेगी कीमत 

ब्रांड और मॉडलकितनी होगी सस्ती (रुपये)
Hyundai Grand i10 Nios    73,808
Hyundai Aura    78,465
Hyundai Exter    89,209
Hyundai i20    98,053
Hyundai i20 N Line    1,08,116
Hyundai Venue    1,23,659
Hyundai Venue N Line    1,19,390
Hyundai Verna    60,640
Hyundai Creta    72,145
Hyundai Creta N Line    71,762
Hyundai Alcazar    75,376
Hyundai Tucson    2,40,303

ह्युंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू कीम (Unsoo Kim) ने कहा कि हम भारत सरकार के इस दूरदर्शी और प्रगतिशील कदम की सराहना करते हैं. जीएसटी में कटौती न सिर्फ ऑटो इंडस्ट्री के लिए इंसेंटिव है, बल्कि लाखों ग्राहकों के लिए पर्सनल मोबिलिटी को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है. कंपनी हमेशा देश की विकास योजनाओं के साथ कदमताल करता रहेगा और अपने ग्राहकों को मूल्य, नवाचार और ड्राइविंग का आनंद देता रहेगा.

Also read : टाटा मोटर्स ने 1.55 लाख रुपये तक घटाए दाम, Punch, Nexon, Altroz से लेकर Harrier और Safari तक सारी गाड़ियां होंगी सस्ती

इसके पहले, टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें घटाने की घोषणा की थी. वहीं, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने एक मीडिया प्लेटफॉर्म से बातचीत में संकेत दिया था कि कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों में लगभग 9% तक की कटौती कर सकती है.”

Hyundai