scorecardresearch

Latest FD Rates: ये बैंक एफडी पर दे रहे हैं 8.5% तक ब्याज, चेक करें SBI, HDFC और ICICI समेत कई बड़े बैंकों के ऑफर

SBI vs HDFC Bank vs ICICI Bank FD rates: कई बड़े बैंक इस महीने एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं. कुछ बैंक तो एफडी पर 8.5% तक ब्याज दे रहे हैं.

SBI vs HDFC Bank vs ICICI Bank FD rates: कई बड़े बैंक इस महीने एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं. कुछ बैंक तो एफडी पर 8.5% तक ब्याज दे रहे हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
New FD schemes, SBI FD interest rate 2025, IDBI Bank Chiranjeevi FD, PNB 303 days FD, Bank of Baroda Liquid FD, best FD scheme 2025, FD interest rates India, Fixed deposit rates in SBI, PNB FD rates, IDBI FD super senior citizen

Latest FD rates : अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतरीन विकल्प है. (Image : Financial Express)

Latest FD rates of Big Banks including SBI, HDFC, ICICI : अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन विकल्प है. सितंबर 2024 के महीने में कई बड़े बैंक आकर्षक ब्याज दरों के साथ एफडी स्कीम्स ऑफर कर रहे हैं. कुछ बैंक 8.5% तक का ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और यस बैंक (Yes Bank) समेत देश के कई प्रमुख बैंकों की लेटेस्ट एफडी रेट्स.

SBI के एफडी की ब्याज दरें

- सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.50% - 7.10%

- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर: 4% - 7.60%

- विशेष योजना: 400 दिन की "अमृत कलश" योजना पर सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज मिल रहा है.

Advertisment

- लागू तिथि: ये दरें 15 जून 2024 से प्रभावी हैं और 30 सितंबर 2024 तक वैध हैं.

Also read : Multibagger Mutual Funds: लार्ज एंड मिडकैप फंड्स के 16 मल्टीबैगर ! 5 साल में पैसे 3 से 4 गुना करने वाला दिया रिटर्न

ICICI Bank के एफडी की ब्याज दरें

- सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3% - 7.25%

- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.50% - 7.80%

- उच्चतम ब्याज दर: 15 महीने से कम 18 महीने की एफडी पर 7.25% और 7.80% का ब्याज मिलता है.

- लागू तिथि: ये दरें 18 सितंबर 2024 से लागू हैं.

HDFC Bank के एफडी पर ब्याज दरें

- सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3% - 7.35%

- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.50% - 7.85%

- उच्चतम ब्याज दर: 2 साल 11 महीने से 35 महीने की एफडी पर 7.25% और 7.75% ब्याज मिलता है.

- लागू तिथि: ये दरें 24 जुलाई 2024 से प्रभावी हैं.

Also read : HDFC डिफेंस फंड का धमाकेदार प्रदर्शन ! एक साल में दिया 84% से ज्यादा रिटर्न, आम निवेशकों के लिए कितनी सही है ये स्कीम?

Canara Bank के एफडी की ब्याज दरें

- सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 4% - 7.25%

- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर: 4% - 7.75%

- विशेष योजना: 444 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिलता है.

- लागू तिथि: ये दरें 11 जून 2024 से प्रभावी हैं.

PNB के एफडी की ब्याज दरें

- सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.50% - 7.25%

- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर: 4% - 7.75%

- विशेष योजना: 400 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिलता है.

- लागू तिथि: ये दरें 1 अगस्त 2024 से लागू हैं.

Also read : HDFC MF के इस हाइब्रिड फंड ने सिर्फ 800 रुपये SIP से बनाया करोड़पति, 30 साल में दिया 19% से ज्यादा एन्युलाइज्ड रिटर्न

Yes Bank के एफडी पर ब्याज दरें

- सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.25% - 8%

- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.75% - 8.50%

- उच्चतम ब्याज दर: 18 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 8% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.50% ब्याज मिलता है.

- लागू तिथि: ये दरें 8 जून 2024 से प्रभावी हैं.

Also read : Mutual Fund : टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 25% से 37% तक दिया मुनाफा, कैसा है रिस्क-रिटर्न का संतुलन, क्या आपको करना चाहिए निवेश

FD यानी बचत पर सुरक्षित रिटर्न

अगर आप अपनी बचत पर सुरक्षित और सुनिश्चित तरीके से रिटर्न हासिल करना चाहते हैं, तो एफडी एक अच्छा विकल्प है. ऊपर जिन बैंकों का ब्योरा दिया है, उनमें यस बैंक फिलहाल सबसे अधिक 8.50% तक ब्याज दर दे रहा है, जबकि अन्य प्रमुख बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC और PNB भी आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. अपने निवेश को समझदारी से चुनें और अपने लक्ष्यों के हिसाब से एफडी योजना का चयन करें.

Yes Bank Sbi Bank FD Rates Icici Bank Hdfc Bank SBI FD Rates