scorecardresearch

LIC Q2 Results: एलआईसी का मुनाफा 4% गिरा, नेट प्रीमियम इनकम 11% बढ़कर 1.19 लाख करोड़ हुआ

LIC FY25 Q2 Results: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3.8 फीसदी घटकर 7,621 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में बीमा कंपनी का मुनाफा 7,925 करोड़ रुपये था.

LIC FY25 Q2 Results: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3.8 फीसदी घटकर 7,621 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में बीमा कंपनी का मुनाफा 7,925 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Buy or Sell or Hold LIC Share

इस दौरान एलआईसी का नेट प्रीमियम इनकम 1,19,901 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,07,397 करोड़ रुपये था. (Image: FE File)

LIC FY25 Q2 Results:भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी-LIC) ने 30 सितंबर 2024 को खत्म दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3.8 फीसदी घटकर 7,621 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में बीमा कंपनी का मुनाफा 7,925 करोड़ रुपये था.

नेट प्रीमियम इनकम 11% बढ़ा

शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में एलआईसी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी नेट प्रीमियम इनकम 1,19,901 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,07,397 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बीमा कंपनी की अन्य इनकम लगभग आधी होकर 145 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 248 करोड़ रुपये थी. हालांकि, सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,29,620 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,01,587 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,22,366 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,94,335 करोड़ रुपये था.

Advertisment

Also read : SBI Q2 Results: एसबीआई के नतीजों का एलान, नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये हुआ, NPA में 4.14% का सुधार

एलआईसी की ग्रॉस एनपीए घटकर 1.72 फीसदी हो गईं, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 2.43 प्रतिशत थीं. एलआईसी ने कहा कि अप्रैल-सितंबर छमाही में उसका लाभ 3.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 18,082 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान छमाही में 17,469 करोड़ रुपये था.

Life Insurance Corporation Lic