scorecardresearch

LPG Jet Fuel Price : आज से सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जेट फ्यूल 3615.04 रुपये तक महंगा

LPG and ATF Fuel Latest Price: तेल कंपनियों ने जहां कॉमर्शियल LPG सिलिंडर सस्ता किया है, वहीं जेट फ्यूल (ATF) यानी हवाई फ्यूल के दाम 1 नवंबर से बढ़ा दिए हैं. इससे होटलों-रेस्टोरेंट्स को थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन हवाई टिकट और महंगे हो सकते हैं.

LPG and ATF Fuel Latest Price: तेल कंपनियों ने जहां कॉमर्शियल LPG सिलिंडर सस्ता किया है, वहीं जेट फ्यूल (ATF) यानी हवाई फ्यूल के दाम 1 नवंबर से बढ़ा दिए हैं. इससे होटलों-रेस्टोरेंट्स को थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन हवाई टिकट और महंगे हो सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
LPG jet Fuel Price, LPG cylinder price in Delhi Mumbai Kolkata Chennai today, 19 kg commercial LPG cylinder latest price, LPG price cut November 2025 details, Why jet fuel prices increased in India, How ATF price hike affects airfare, LPG सिलेंडर और जेट फ्यूल में बदलाव, नवंबर 2025 में गैस और हवाई ईंधन के नए रेट, एयरलाइंस और यात्रियों पर ATF महंगाई का असर, Domestic LPG price unchanged commercial LPG cheaper, Latest fuel price updates from Indian Oil, LPG price cut and jet fuel hike November 2025, नवंबर 2025 में LPG सस्ता जेट फ्यूल महंगा

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर की नई दरें जारी की हैं जबकि जेट फ्यूल के दाम प्रति किलो 777 से 3,615.04 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. (AI Image: Gemini)

LPG Cylinder Price Cut, ATF Jet Fuel Becomes Costlier : शनिवार 1 नवंबर 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं. इनमें एक राहत की खबर गैस उपभोक्ताओं के लिए है, जबकि दूसरी खबर एयरलाइंस और यात्रियों के लिए चिंता बढ़ाने वाली है. तेल कंपनियों ने जहां कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर सस्ता किया है, वहीं एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) यानी हवाई ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं. इससे होटलों-रेस्टोरेंट्स को थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन हवाई टिकट और महंगे हो सकते हैं.

19 किलो वाला LPG सिलिंडर हुआ सस्ता

तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की नई दरें जारी की हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली समेत देश के कई शहरों में इसके दाम 5 से 6.50 रुपये तक घटाए गए हैं.

Advertisment

नीचे देखें मुख्य शहरों में नई दरें (कमर्शियल LPG – 19 किलो)

मेट्रो सिटी नवंबर में कीमत ( रुपये)अक्टूबर में कीमत ( रुपये)कहां, कितना हुआ सस्ता
दिल्ली1590.501595.50 5 रुपये
मुंबई1542.001547.005 रुपये
कोलकाता1694.001700.506.5 रुपये
चेन्नई1750.001754.504.5 रुपये

देश के अन्य शहरों में भी दामों में मामूली कमी की गई है. इससे होटल, ढाबा, और कैटरिंग कारोबार को थोड़ी राहत मिलेगी. बीते एक साल में कमर्शियल सिलिंडर की कीमत करीब 200 रुपये तक घट चुकी है.

Also read : Bank Holidays in November 2025 : नवंबर में बैंक जाने से पहले जान लें ये छुट्टियां, कई राज्यों में लगातार 4 दिन नहीं खुलेंगे बैंक

रसोई गैस सिलिंडर का दाम जस का तस

तेल कंपनियों ने घरेलू सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश के प्रमुख शहरो में 8 अप्रैल 2025 से 14.2 किलो वाले रसोई गैस की कीमत इस महीने भी जस का तक बरकरार है. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये और कोलकाता में 879 रुपये है.

जेट फ्यूल का 3,615.04 रुपये तक बढ़ा दाम

तेल कंपनियों ने हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल यानी जेट यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम 1 नवंबर से बढ़ा दिए हैं. नई दरों के मुताबिक, मुंबई में जेट फ्यूल 3,615.04 रुपये प्रति किलोलीटर तक महंगा हुआ है, जबकि अन्य शहरों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. नीचे देखें शहर के हिसाब से नई कीमतें

मेट्रो सिटी नवंबर में कीमत ( रुपये )अक्टूबर में कीमत ( रुपये)कहां, कितना हुआ महंगाप्रतिशत में
दिल्ली94,543.0293,766.027770.82
मुंबई88,447.8784,832.833615.044.26
कोलकाता97,549.1897,302.14247.040.25
चेन्नई98,089.6896,816.581273.11.31

Also read : Aadhaar अपडेट, लाइफ सर्टिफिकेट से लेकर बैंक नॉमिनेशन तक, 1 नवंबर से बदले कई नियम, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर

19 किलो वाले LPG सिलिंडर और जेट फ्यूल, दोनों पर नई दरें आज यानी शनिवार 1 नवंबर से लागू हो चुकी है. 

Jet Fuel Atf Lpg Price Lpg Cylinders