scorecardresearch

Majhi Ladki Bahin: 2.25 करोड़ माझी लाडकी बहनों के लिए e-KYC जरूरी, 60 दिन में निपटा लें काम, वरना अटक जाएगी 1,500 रुपये की किस्त

Majhi Ladki Bahin Scheme: लाडकी बहीण योजना के सभी 2.25 करोड़ महिला लाभार्थियों के लिए e-KYC जरूरी हो गई है. योजना में 1500 रुपये की अगली किस्त पाने के लिए लाभार्थियों को दो महीने में e-KYC पूरी करने की नसीहत दी गई है.

Majhi Ladki Bahin Scheme: लाडकी बहीण योजना के सभी 2.25 करोड़ महिला लाभार्थियों के लिए e-KYC जरूरी हो गई है. योजना में 1500 रुपये की अगली किस्त पाने के लिए लाभार्थियों को दो महीने में e-KYC पूरी करने की नसीहत दी गई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ladki Bahin Yojana, Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin scheme

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना में 26.34 लाख अपात्र लाभार्थियों के मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अब आधार बेस्ड e-KYC अनिवार्य कर दिया है और सभी अपात्रों को दी जा रही बेनिफिट रोक दी है. (Image: X/@iAditiTatkare)

Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin scheme: महाराष्ट्र की 2.25 करोड़ माझी लाडकी बहनों के लिए काम की खबर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार ने अब मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के सभी लाभार्थियों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए योजना के सभी लाभार्थियों को 2 महीने का समय दिया गया है.

महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे (Aditi Tatkare, Minister for Women and child development, Govt Of Maharashtra) ने बताया कि सभी लाभार्थियों के लिए e-KYC की सुविधा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने सभी महिलाओं से अगले दो महीने में e-KYC पूरी करने की अपील की है. e-KYC की प्रक्रिया बेहद आसान और सुविधाजनक है, और इससे योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी और पात्र महिलाओं को समय पर लाभ मिलता रहेगा. साथ ही, इस e-KYC से भविष्य में अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में भी आसानी होगी.

Advertisment

Also read : EPFO : पासबुक लाइट से मिलेगी पीएफ खाते से जुड़ी डिटेल, ईपीएफ सेटलमेंट होगा तेज

माझी लाडकी बहीण योजना में बड़ी संख्या में मिली गड़बड़ी

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने खुलासा किया कि लगभग 26.34 लाख ऐसे लोग, जिनमें पुरुष भी शामिल हैं और जो योजना के लिए पात्र नहीं थे, ने इस योजना में एनरोलमेंट कर 1500 रुपये की मंथली किस्त हासिल किया. योजना जुलाई 2024 में शुरू हुई थी और अब तक 2.25 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है.

कौन पा सकता योजना का लाभ

सरकारी आदेश के मुताबिक, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना में 21 से 65 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता दी जाती है, बशर्ते उनका वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो.

1500 रुपये मंथली किस्त पाने के लिए ऐसे करें eKYC

लाभार्थियों को दो महीने के भीतर अपनी पहचान और वेरीफिकेशन पूरा करना होगा, तभी योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1500 रुपये की मंथली किस्त आएगी. समय रहते आधार वेरीफिकेशन नहीं किया गया, तो लाभार्थियों को हर महीने मिलने वाली किस्त अटक जाएगी.

अगर आप माझी बहीण योजना की लाभार्थी हैं और चाहती हैं कि समय पर 1500 रुपये की अगली किस्त मिले तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से आधार बेस्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ई-केवाईसी के लिए नजर आ रहे लिंक पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर आधार नंबर भरें. इसके बाद कैप्चा कोड उपयुक्त जगह भरें.
  • अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आधार बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए अनुमति देकर "ओटीपी पाटवा' बटन पर क्लिक करें.
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर आए ओटीपी को भरें. ऐसा करके के बाद केवीईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

बताया जा रहा है कि माझी लाडकी बहीण योजना के लाभार्थियों को हर साल e-KYC करवाना भी अनिवार्य होगा.

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए पोर्टल पर मिले आवेदनों की कुल संख्या 11,270,261 है. जिनमें से 10,669,139 आवेदनों को मंजूरी मिल चुकी है.

Ladki Bahin Yojana Devendra Fadnavis Maharashtra