/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/02/v6ejuiUpSVZ2qF3BzebK.jpg)
EPFO ने अपने मेंबर पोर्टल पर नई सुविधा 'पासबुक लाइट' लॉन्च की है. इस फीचर की मदद से सदस्य अब अपनी ईपीएफ पासबुक का सरल वर्जन सीधे पोर्टल पर देख सकते हैं. (AI Generated, EPFO)
ईपीएओ के 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मेंबर पोर्टल पर एक नई सुविधा ‘पासबुक लाइट’ लॉन्च की है, जिससे PF अकाउंट से जुड़ी अहम जानकारी अब और भी आसान हो गई है. इस फीचर की मदद से सदस्य बिना किसी अतिरिक्त लॉगिन झंझट के सीधे पोर्टल पर अपनी ईपीएफ पासबुक का सरल वर्जन, योगदान, निकासी और बैलेंस देख सकेंगे. इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि ट्रांसपेरेंसी भी बढ़ेगी. इस पहल की जानकारी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने दी.
ट्रांसफर सर्टिफिकेट का झंझट खत्म
पहले जब कर्मचारी नौकरी बदलते थे तो उनके EPF खाते का ऑनलाइन ट्रांसफर 13-डी सर्टिफिकेट के जरिए पुराने दफ्तर के माध्यम से होता था. यह प्रक्रिया समय लेने वाली और जटिल थी. लेकिन अब EPFO ने इस पुराने सिस्टम को खत्म कर दिया है. नया फीचर सदस्यों को सीधे मेंबर पोर्टल से PF ट्रांसफर करने की सुविधा देगा.
Also read : झूठ फैलाने वाले देश से माफी मांगें - सेबी से क्लीनचिट मिलने के बाद अडानी का बयान
तेज होगा PF सेटलमेंट और ट्रांसफर
अब तक PF ट्रांसफर, सेटलमेंट, एडवांस और रिफंड जैसे मामलों में उच्च अधिकारियों की मंजूरी जरूरी होती थी, जिससे प्रक्रिया लंबी हो जाती थी. लेकिन नए बदलाव के बाद यह पूरी प्रक्रिया काफी आसान और तेज हो गई है. इसका फायदा सीधे तौर पर लाखों कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्हें अपने PF दावों और ट्रांसफर के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
क्या है पासबुक लाइट?
EPFO के मेंबर पोर्टल पर अब यह नया फीचर उपलब्ध है. इससे ईपीएफ मेंबर को पासबुक देखने और उसमें दर्ज कॉन्ट्रीब्यूशन, निकासी और बैलेंस की जानकारी पाने के लिए अलग से पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी. इससे काफी आसानी होगी और पासबुक पोर्टल पर दबाव भी कम होगा. साथ ही, नौकरी बदलने के मेंबर ट्रांसफर और जॉइनिंग सर्टिफिकेट को भी आसान बनाया गया है. ईपीएफ मेंबर अब ट्रांसफर एप्लिकेशन की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और मेंबर आसानी से अपने PF ट्रांसफर की पुष्टि कर पाएंगे.