scorecardresearch

NFO Alert : मोतीलाल ओसवाल एएमसी का खुला हुआ है Digital India Fund, ये एनएफओ क्‍यों होगा मुनाफे का सौदा?

Motilal Oswal Digital India Fund : आज के दौर में डिजिटल इंडस्‍ट्री का दायरा बढ़ रहा है. लोग ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग और एजुकेशन के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Motilal Oswal Digital India Fund : आज के दौर में डिजिटल इंडस्‍ट्री का दायरा बढ़ रहा है. लोग ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग और एजुकेशन के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual Funds Rating, SIP Return, High Rated Mutual Fund Scheme, SIP in High Rated Funds, एसआईपी, मजबूत रेटिंग वाले म्यूचुअल फंड

NFO : मोतीलाल ओसवाल AMC की ये स्‍कीम डिजिटल स्पेस में निवेश करेगी, जिसमें टेक्‍नोलॉजी, टेलीकॉम, मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्‍टर शामिल हैं. (Freepik)

Motilal Oswal Mutual Fund NFO: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड का एनएफओ मोतीलाल ओसवाल डिजिटल इंडिया फंड (Motilal Oswal Digital India Fund) इस हफ्ते शुक्रवार तक यानी 25 अक्‍टूबर तक खुला हुआ है. अब इस एनएफओ में निवेश के लिए कुछ घंटे ही बचे हैं. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्‍कीम है, जिसका बेंचमार्क बीएसई टेक टोटल रिटर्न इंडेक्स है. इस स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है. मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की ये स्‍कीम डिजिटल स्पेस में निवेश करेगा, जिसमें टेक्‍नोलॉजी, टेलीकॉम, मीडिया और एंटरटेनमेंट जैसे सेक्‍टर शामिल हैं. इसके अलावा, यह उन कंपनियों में भी निवेश करेगा जो डिजिटलीकरण का उपयोग कर रही हैं.

SIP Magic : रिटर्न मशीन है ये म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, 100 रुपये रोज बचाकर एसआईपी करने वालों को बनाया 3 करोड़ का मालिक

Advertisment

डिजिटल इंडस्‍ट्री का बढ़ रहा है दायरा

आज के दौर में डिजिटल इंडस्‍ट्री का दायरा बढ़ रहा है. भारत इंटरनेट यूजर्स के लिहाज से दुनिया के टॉप दो देशों में एक है. यहां इंटरनेट की पहुंच लगातार बढ़ रही है. लोग ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग और एजुकेशन के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. हर औसत भारतीय रोज अलग अलग डिजिटल उपकरणों के जरिए 6 घंटे और 45 मिनट ऑनलाइन बिताता है. भारत दुनिया के टॉप दो देशों में से एक हैं जहां इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 2010 से तीस गुना बढ़ी है. UPI यूजर्स में भी तेजी आई है, जहां 350 मिलियन लोग डेली ट्रांजेक्‍शन के लिए इसका उपयोग करते हैं. डिजिटल टेक्‍नोलॉजी तेजी से नई इंडस्‍ट्री में प्रवेश कर रही है और युवा पीढ़ी डिजिटल ऐप्स के साथ अच्छी तरह से परिचित है. ये ट्रेंड भारत में लोकल डिजिटल बिजनेस की ग्रोथ की संभावनाओं को और मजबूत करता है.

LIC MF Return : एलआईसी म्यूचुअल फंड के 5 चैंपियन, दे रहे हैं 35 से 47% सालाना रिटर्न, सभी में 200 रुपये से SIP शुरू

डिजिटल इंडिया को मिलेगी ताकत

मोतीलाल ओसवाल एसेट म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि भारत की इंटरनेट इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है, जैसे कि अमेरिका, चीन और दुनिया के अन्य हिस्सों में हो रहा है. मजबूत और लगातार बिजनेस ग्रोथ, निवेश के अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है. यह एक ऐसा थीम है, जिस पर हम फोकस कर रहे हैं. यह एनएफओ इसी थीम पर आधारित है. यह नया फंड उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जो लंबी अवधि में हाई रिटर्न चाहते हैं. यह फंड मुख्‍य रूप से डिजिटल और तकनीकी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा.

SIP Emerging Stars : ये हैं म्‍यूचुअल फंड के 5 उभरते सितारे, बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाए, 85% तक की दर से दे रहे हैं रिटर्न 

पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी

यह फंड एक फोकस्ड पोर्टफोलियो पर फोकस करेगा. यह निवेश के लिए ऐसी क्‍वालिटी कंपनियों को चुनेगा, जिनमें भविष्य में अधिक ग्रोथ की उम्मीद है. इस ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम का मकसद लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए टेक्‍नोलॉजी और डिजिटल कंपनियों में निवेश करना है, जो कि भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल मार्केट से लाभ उठाने के लिए तैयार हैं. यह उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जो लंबी अवधि में हाई रिटर्न की तलाश में हैं, और जो मुख्य रूप से डिजिटल और तकनीकी कंपनियों के शेयरों या ऐसे विकल्‍पों में निवेश करते हैं.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Motilal Oswal New Fund Offer Nfo Mutual Fund