scorecardresearch

NCD: 5 साल के निवेश पर मिलेगा 9% सालाना तक ब्याज, मुथूट फाइनेंस की एनसीडी में निवेश का मौका

Muthoot Finance NCD: फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड का नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) आज यानी 8 जनवरी से निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 19 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है.

Muthoot Finance NCD: फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड का नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) आज यानी 8 जनवरी से निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 19 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best FD Rates offered by Top 20 Scheduled Banks,  FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले टॉप 20 बैंक

NCDs: मुथूट फाइनेंस इस सिक्योर्ड, रीडिमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. (File Image)

Muthoot Finance NCD: अगर आप फिक्स्ड इन​कम इन्वेस्टमेंट का बेहतर विकल्प खोज रहे हैं तो 8 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2023 तक आपके पास निवेश का शानदार मौका है. फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड का नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) (Tranche III) आज यानी 8 जनवरी से निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 19 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. इस एनसीडी (Non Convertible Debentures) के जरिए बाजार से 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमें लग अलग अवधि के लिए निवेश करने पर 9 फीसदी सालाना तक ब्याज मिल रहा है. अगर आप भी एनसीडी में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले कुछ बातें जान लेना जरूरी है.

इश्यू का साइज 1000 करोड़

मुथूट फाइनेंस इस सिक्योर्ड, रीडिमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (सिक्योर्ड NCDs) के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी के इस पब्लिक इश्यू का साइज 100 करोड़ है और इसमें 900 करोड़ रुपये ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प है. यानी इश्यू का कुल साइज 1000 करोड़ रुपये है.  

Advertisment

SSY New Calculator: बढ़ा फायदा, 3 गुना से ज्यादा रिटर्न की गारंटी, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 70 लाख

9 फीसदी तक मिलेगा ब्याज

एनसीडी में 24 महीने, 36 महीने से लेकर 60 महीने तक यानी 5 साल के लिए निवेश के विकल्प हैं. निवेशकों के पास मंथली और सालाना ब्याज लेने का भी विकल्प है. इस एनसीडी में 8.75 फीसदी से 9.00 फीसदी तक ब्याज ​मिल रहा है. अमूमन ज्यादातर बैंक 5 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी से 7.50 फीसदी ही ब्याज दे रहे हैं. ऐसे में इस एनसीडी में बैंक एफडी से करीब 1.50 से 2.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

निवेश की लिमिट

एक एनसीडी की कीमत 1000 रुपये है. निवेशकों को कम से कम 10 एनसीडी में निवेश करना होगा. यानी निवेशकों को कम से कम 10 हजार रुपये निवेश करना होगा.

बाजार में लंबा टिकने से बनेंगे अमीर! 5, 10, 15, 20 और 25 साल के रिटर्न कैलकुलेशन से समझें हकीकत

क्रेडिट रेटिंग

ICRA: AA+/Stable

मुथूट फाइनेंस एनसीडी रेटिंग ICRA द्वारा AA+ (स्टेबल) रेटिंग दी गई है. इस रेटिंग वाले उपकरणों को वित्तीय दायित्वों की समय पर सेवा के संबंध में उच्च स्तर की सुरक्षा वाला माना जाता है. ऐसे विकल्पों में क्रेडिट रिस्क बहुत कम होता है.

इस NCD में क्यों करें निवेश?

मुथूट फाइनेंस की एनसीडी में ब्याज दरें आकर्षक हैं, जहां निवेशक सालाना 9 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है. यह एफडी से बेहतर है. मुथूट फाइनेंस ने पिछले दिनों स्थिर रेवेन्यू और मार्जिन ग्रोथ दिखाया है. यह सिक्योर्ड एनसीडी है. सिक्योर्ड एनसीडी का मतलब है कि कोई कंपनी किसी कारण से बंद हो जाती है, तो सिक्योर्ड एनसीडी निवेशकों को कंपनी की एसेट द्वारा समर्थित कैपिटल के साथ-साथ ब्याज के रीपेमेंट में प्राथमिकता मिलेगी. 

Non Convertible Debentures Muthoot Finance NCD