/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/11/MdJqiBjUtK3uVEsAxJ8a.jpg)
Mutual Funds Negative : पिछले 1 महीने में 10 से ज्यादा फंड कैटेगरी के रिटर्न निगेटिव हैं. लेकिन लॉन्ग टर्म के आंकड़े बेहतर रहे हैं. (Image : Pixabay)
Mutual Fund Negative Return : पिछला एक महीना कई म्यूचुअल फंड कैटेगरीज के लिए अच्छा नहीं रहा है. 10 से ज्यादा फंड कैटेगरी ऐसी हैं, जिनका पिछले एक महीने का एवरेज रिटर्न निगेटिव रहा है. इनमें सबसे ज्यादा घाटा टेक्नॉलजी इक्विटी फंड्स ने कराया है. इस कैटेगरी का पिछले 1 महीने का कैटेगरी एवरेज माइनस (-) 5.06% रहा है. इसके अलावा फार्मा इक्विटी फंड्स और मिड कैप फंड्स का रिटर्न भी निगेटिव रहा है. एक दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि जिन कंजम्प्शन फंड्स की इन दिनों काफी चर्चा है, उस फंड कैटेगरी में भी पिछले 1 महीने का रिटर्न निगेटिव रहा है. आइए नजर डालते हैं पिछले 1 महीने के दौरान घाटा देने वाली प्रमुख फंड कैटेगरी और उनके रिटर्न के आंकड़ों पर:
फंड कैटेगरी / 1 महीने का औसत रिटर्न
- टेक्नॉलजी फंड (Sectoral-Technology) : (-) 5.06 %
- फार्मा फंड (Sectoral-Pharma) : (-) 2.40 %
- मिड कैप फंड (Mid Cap Fund) : (-) 1.14 %
- कंजम्प्शन फंड (Thematic-Consumption) : (-) 1.04 %
- लार्ज एंड मिज कैप फंड (Equity: Large & MidCap Fund) : (-) 0.84 %
- ईएसजी फंड (Thematic-ESG) : (-) 0.82 %
- मल्टी कैप फंड (Equity: Multi Cap Fund) : (-) 0.51 %
- फ्लेक्सी कैप फंड (Equity: Flexi Cap Fund) : (-) 0.45 %
- ईएलएसएस फंड (Equity: ELSS Fund) : (-) 0.40 %
- स्मॉल कैप फंड (Equity: Small Cap Fund) : (-) 0.27 %
- लार्ज कैप फंड (Equity: Large Cap Fund) : (-) 0.17 %
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च, 26 सितंबर 2025 तक अपडेटेड आंकड़े)
इन आंकड़ों को कैसे समझें
इन इक्विटी फंड कैटेगरीज के पिछले 1 महीने के निगेटिव रिटर्न के आंकड़ों को हमें कैसे देखना चाहिए? क्या इनके आधार पर किसी फंड कैटेगरी के बारे में कोई राय बनाई जा सकती है? इस सवाल का जवाब है - नहीं. हमें किसी भी इक्विटी फंड या फंड कैटेगरी के सिर्फ एक महीने के आंकड़े देखकर कोई राय बनाने या घबराने की जरूरत नहीं है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को हमेशा लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट माना जाता है. जिसमें कम से कम 3 साल के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है. वैसे एतिहासिक आंकड़े तो यही बताते हैं कि इक्विटी फंड्स में निवेश का पूरा लाभ लेना है, तो कम से कम 7 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश किया जाए. इक्विटी में निवेश से वेल्थ क्रिएशन करना है, तो नजर हमेशा लंबी अवधि पर होनी चाहिए.
लॉन्ग टर्म में बदल जाते हैं हालात
इन कम अवधि के ताजा आंकड़ों के आधार पर आप सिर्फ यही अनुमान लगा सकते हैं कि पिछले एक महीने का समय इन फंड्स के निवेश वाले शेयर्स के लिए उथल-पुथल भरा रहा है. लेकिन जरूरी नहीं कि अगले महीने भी ऐसा ही हो. इन्हीं फंड्स के लंबी अवधि के आंकड़े बिलकुल अलग तस्वीर पेश करते हैं. जिन 11 फंड कैटेगरी के 1 महीने के रिटर्न निगेटिव रहे हैं, उन्हीं के 3 साल के रिटर्न के आंकड़े बिलकुल अलग हैं. पिछले 3 साल के आंकड़ों में इनमें से एक भी फंड कैटेगरी का एवरेज रिटर्न 13% से कम नहीं रहा है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)