scorecardresearch

Mutual Fund: इन 5 स्माल कैप फंड्स ने दिए एक साल में 17% तक रिटर्न, रेगुलर प्लान में भी FD से दोगुना मुनाफा

Top 5 small cap funds: स्मॉल कैप फंड को आमतौर पर लार्ज और मिड कैप फंड की तुलना में ज्यादा रिस्की मिलता है लेकिन हाई रिटर्न की संभावना यहीं सबसे ज्यादा होती है.

Top 5 small cap funds: स्मॉल कैप फंड को आमतौर पर लार्ज और मिड कैप फंड की तुलना में ज्यादा रिस्की मिलता है लेकिन हाई रिटर्न की संभावना यहीं सबसे ज्यादा होती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mutual fund

Top 5 small cap funds: 5 स्मॉल कैप फंडों ऐसे हैं, जिन्होंने डायरेक्ट प्लान और रेगुलर प्लान के तहत 15 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. (Reuters)

Top 5 small cap funds: स्मॉल कैप फंड को आमतौर पर लार्ज और मिड कैप फंड की तुलना में जोखिम भरा माना जाता है. हालांकि ये भी एक तथ्य है कि इसमें हाई रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा होती है. आकड़ों के मुताबिक एक साल में कुछ स्मॉल कैप फंड्स ने 6 फीसदी से कम रिटर्न दिया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर डेटा से पता चलता है कि तीन ऐसे फंड हैं जिन्होंने 6 फीसदी से कम रिटर्न दिया है, उनमें से एक ने एक साल में -1.66 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न भी दिया है. हालांकि, कुछ स्मॉल-कैप फंड ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में फिक्स्ड डिपॉजिट के दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है. 5 मई, 2023 को AMFI वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, 5 स्मॉल कैप फंडों ऐसे हैं, जिन्होंने डायरेक्ट प्लान के तहत 17 फीसदी से अधिक रिटर्न दिए है और एक वर्ष में रेगुलर प्लान के तहत 15 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.

HDFC Small Cap Fund

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 22.41 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 21.21 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 8.58 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Advertisment

Tata Altroz CNG vs Maruti Baleno CNG: टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो के CNG मॉडल में कड़ा मुकाबला, आपके लिए क्या है बेहतर, चेक करें कीमत, फीचर समेत ये डिटेल

Tata Small Cap Fund

टाटा स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 21.34 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 19.05 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 5.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Franklin India Smaller Companies Fund

फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनीज फंड के डायरेक्ट प्लान ने 17.54 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 16.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 5.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Amazon Great Summer Sale: सस्ते में नया फोन खरीदने का मौका, Apple, Samsung और Xiaomi हैंडसेट पर 13000 रुपये तक की बचत

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 17.20 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 16.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 5.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Quant Small Cap Fund

टाटा स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 17.28 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 15.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 5.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों केअधीन है. कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि उपरोक्त फंड भविष्य में समान रिटर्न देंगे. निवेशक को निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श करने की सलाह दी जाती है

Mutual Fund Mutual Fund Investment