scorecardresearch

म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का साइज पहली बार 50 लाख करोड़ के पार, SIP से 1 महीने में आया 17600 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश

Mutual Fund AUM: घरेलू म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का AUM पहली बार 50 लाख करोड़ के पार निकल गया. एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का एसेट 2023 में 11 लाख करोड़ बढ़ा है.

Mutual Fund AUM: घरेलू म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का AUM पहली बार 50 लाख करोड़ के पार निकल गया. एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का एसेट 2023 में 11 लाख करोड़ बढ़ा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top 10 Index Funds of 2023, Upto 60 percent annual return, best mutual funds for investment, Mutual Fund Investment, 2023 के टॉप 10 इंडेक्स फंड, एक साल में 47 से 60 फीसदी रिटर्न, इक्विटी म्यूचुअल फंड, 2023 के बेस्ट म्यूचुअल फंड, 2023 के बेस्ट इंडेक्स फंड

SIP Investment: सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिए दिसंबर 2023 में 17,610 करोड़ का नेट इनफ्लो रहा जो नवंबर में 17,073 करोड़ था. (File Image)

Mutual Fund Industry Assets Base: घरेलू म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (Mutual Funds AUM) पहली बार 50 लाख करोड़ के पार निकल गया है. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड ऑफ इंडिया  (AMFI) के लेटेस्‍ट आंकड़ों के मुताबिक म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का एसेट 2023 में 11 लाख करोड़ बढ़ा है और यह दिसंबर 2023 के अंत तक 50 ट्रिलियन (50 लाख करोड़) के पार चला गया है. इंडियन इक्विटी मार्केट में लगातार इनफ्लो बढ़ने से म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का आकार भी लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि दिसंबर में स्‍टॉक मार्केट में जोरदार रैली रही और सेंसेक्‍स पहली बार 72000 के पार निकल गया, जबकि निफ्टी भी 21800 के पार निकला. इससे इक्विटी स्‍कीम में भी इनफ्लो बढ़ा है.  

इक्विटी फंड में 17000 करोड़ के करीब इनफ्लो

AMFI के डाटा के अनुसार इक्विटी सेग्‍मेंट (Equity Mutual Funds) में इनफ्लो दिसंबर 2023 में 9 फीसदी बढ़कर 16,997 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान स्‍मॉलकैप फंड सेग्‍मेंट में 3858 करोड़ का नेट इन्‍वेस्‍टमेंट आया है. जबकि मिडकैप फंड सेग्‍मेंट में इनफ्लो 48 फीसदी घट गया है. दिसंबर में यह नवंबर के 2665 करोड़ के मुकाबले 1393 करोड़ रह गया. वहीं लार्जकैप में नेट आउटफ्लो 281 करोड़ रहा है. मल्टीकैप फंड में 1851 करोड़ का नेट इन्वेस्टमेंट हुआ है. ओवरआल इक्विटी फंड में फ्लो नवंबर के मुकाबले 22 फीसदी घटा है.

Advertisment

NCD: 5 साल के निवेश पर मिलेगा 9% सालाना तक ब्याज, मुथूट फाइनेंस की एनसीडी में निवेश का मौका

SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश 

सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIPs) के जरिए दिसंबर 2023 में 17,610 करोड़ का नेट इनफ्लो (Sip Investment) रहा जो नवंबर में 17,073 करोड़ था. इंडेक्स फंड में 703 करोड़ का इनफ्लो देखा गया और अदर ईटीएफ में 200 करोड़ का इनफ्लो हुआ. गोल्ड ईटीएफ में 88 करोड़ का नेट इन्वेस्टमेंट देखने को मिला.

सेक्टोरल फंडों में भारी इनफ्लो

सेक्टोरल फंडों में 4,259 करोड़ रुपये का भारी इनफ्लो हुआ है. हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में 15,009 करोड़ का इनफ्लो देखा गया, जिसमें से आर्बिट्रेज फंड में 10,645 करोड़ का फ्लो देखने को मिला है. इक्विटी सेविंग्स में 1,080 करोड़ का इनफ्लो रहा तो मल्टी एसेट एलोकेशन में 2,420 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. 

SSY New Calculator: बढ़ा फायदा, 3 गुना से ज्यादा रिटर्न की गारंटी, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 70 लाख

21 नए फंड ऑफर

दिसंबर महीने के दौरान, कुल 21 नए फंड ऑफर लॉन्च किए गए, जिससे कुल 9,872 करोड़ जुटाए गए. इनमें से 14 ओपन एंडेड योजनाएं थीं, जिनसे कुल मिलाकर 7,812 करोड़ की फंडिंग मिली और 7 क्लोज-एंडेड योजनाएं थीं, जिनसे कुल 2,060 करोड़ मिले. 

एक साल में 22 फीसदी बढ़ा AUM

इस इनफ्लो ने म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री की एसेट अंडर मैनेजमेंट को 27 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिससे 2023 में 10.9 लाख करोड़ रुपये जुड़ गए हैं. 2022 में एयूएम में 5.7 फीसदी यानी 2.65 लाख करोड़ रुपये की ग्रोथ रही थी, जबकि 2021 में लगभग 22 फीसदी या 7 लाख करोड़ रुपये के करीब ग्रोथ रही थी. आंकड़ों से पता चलता है कि एसेट बेस 2022 में 39.88 लाख करोड़ रुपये था जो बढ़कर 2023 में 50.78 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. एसेट बेस 2021 के अंत तक 37.72 लाख करोड़ और 2020 के अंत तक 31 लाख करोड़ था. 

Month(Crore)(Crore)(Crore)
LargecapMidcapSmallcap
January 20232256 7161628
February 202322463541817
March 202324309112129
April 20232182531791
May 20233283(-)13621196
June 20235472(-)20501749
July 20234171(-)18801623
August 20234265(-)3492512
September 20232679(-)1112001
October 202344957242408
November 202336993072665
December 20233,858(-)2811393

Source: Amfi

Note: (-)= Outflow

Mutual Fund Industry Mutual Funds AUM Equity Mutual Funds mutual funds Sip Investment