/financial-express-hindi/media/media_files/5vv0EMGYN2E0Q86OYzPN.jpg)
15 15 15 Rule: म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाले निवेशक अपनी निवेश रणनीति में 15-15-15 फार्मूले को अपनाकर एक निश्चित समय में करोड़पति बन सकते हैं. (Image: FE File)
15 15 15 Rule explained: म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर वित्तीय लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है. अगर आपका लक्ष्य इसके जरिए 1 करोड़ रुपये जुटाने का है, तो उसमें म्यूचुअल फंड का खास फार्मूला ट्रिपल 15 यानी 15-15-15 नियम आपकी मदद कर सकता है. इस फार्मूले को अपनाकर निवेशक निश्चित समय में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश का ट्रिपल 15 फार्मूला क्या है और 1 करोड़ रुपये फंड जुटाने के लक्ष्य तक पहुंचने में कैसे मदद करता है आइए समझते हैं.
म्यूचुअल फंड निवेश का 15-15-15 फार्मूला क्या है?
म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने के इस फार्मूले में '15' तीन बार आता है. जिससे इसका नाम ट्रिपल 15 यानी 15-15-15 फार्मूला है. म्यूचुअल फंड में निवेश के इस फार्मूले का मतलब है कि 1 करोड़ रुपये के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए निवेशक को हर महीने कितनी सेविंग करनी है, कितनी लंबी अवधि तक निवेश करनी है और निवेश रकम पर कितनी अपेक्षित रिटर्न मिलनी चाहिए?. ट्रिपल 15 फार्मूले को यहां उदाहरण से समझिए.
मान लीजिए कि अगर कोई शख्स 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करता है और उसे जमा पर औसतन 15 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है तो वह 15 साल बाद करोड़पति बन सकता है.
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए 15-15-15 का रूल एक सामान्य नियम है जो निवेशकों को अपने निवेश को सुरक्षित और लाभदायक बनाने में मदद करता है. यह नियम तीन मुख्य बातों पर आधारित है.
- 15% रिटर्न की अपेक्षा: म्यूचुअल फंड में निवेश से आपको कम से कम 15% का रिटर्न मिलने की उम्मीद होनी चाहिए.
- 15 साल का निवेश अवधि: म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको कम से कम 15 साल की निवेश अवधि के लिए तैयार रहना चाहिए. यह अवधि आपको बाजार की उतार-चढ़ाव से बचने में मदद करती है.
- 15% की मासिक बचत: म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको अपनी आय का कम से कम 15% हिस्सा मासिक बचत के रूप में निवेश करना चाहिए.
यह नियम निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक स्थिर और लंबी अवधि की निवेश रणनीति अपनाने में मदद करता है. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह नियम सामान्य है और व्यक्तिगत वित्तीय परिस्थितियों और जोखिम सहनशक्ति के आधार पर बदल सकता है. इसलिए, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना हमेशा उचित होता है.
सही मायने में, अगर कोई 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करता हैं और उसे जमा पर 15 फीसदी सालाना औसत रिटर्न मिल रहा हो, तो वह 1 करोड़ रुपये के लक्ष्य को हासिल कर सकता है.
- अनुमानित फंड : 1 करोड़ रुपये
- 15 साल में कुल निवेश: 27 लाख रुपये
- कुल लाभ: 73 लाख रुपये
यह नियम लंबे समय तक बचत शुरू करने के लिए एक मूल ढांचा प्रदान करता है. अगर आपको लंबी अवधि के निवेश पर औसतन 12 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलने का अनुमान है, तो बड़ा फंड जुटाने के लिए स्टेप-अप SIP का इस्तेमाल कर सकते हैं. निवेश यात्रा शुरू करने से पहले, अपने विशेष लक्ष्यों के लिए महंगाई के अनुसार बचत की आवश्यकताओं की गणना करना उचित है.
ये भी जानें
म्यूचुअल फंड निवेश का यह फार्मूला का पालन करने से बचत करने की आदत बनती है. इसमें निवेश का 15-15-15 फार्मूला दो अहम पहलुओं पर जोर देता है. पहला सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश की विधि और दूसरा निवेश रकम पर कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है. यह बाजार की अस्थिरता के प्रभाव को भी कम करता है, क्योंकि SIP के माध्यम से यूनिट्स खरीदी जाती हैं. यह दृष्टिकोण बाजार के समय को सही करने की प्रलोभन को समाप्त करता है, जिससे महत्वपूर्ण बाजार गिरावट के दौरान उसी SIP फोलियो में अतिरिक्त निवेश करना संभव होता है.