/financial-express-hindi/media/post_banners/5XVIxsXLg8PRTSxKby6B.webp)
जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड (JMFMF) ने एक ओपन-एंडेड इक्विटी मिड-कैप स्कीम शुरू की है.
New Fund Offer: जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड (JMFMF) ने एक ओपन-एंडेड इक्विटी मिड-कैप स्कीम शुरू की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि JM मिडकैप फंड के तहत, मुख्य रूप से मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया जाएगा. JM मिड कैप फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अक्टूबर, 2022 को खुलेगा और 14 नवंबर, 2022 को बंद होगा.
फंड में क्या है खास
ग्रोथ फोकस: जेएम मिडकैप फंड का लक्ष्य डेमोग्राफिक और स्ट्रक्चरल ट्रेंड्स का फायदा उठावे वाली हाई-ग्रोथ कंपनियों में निवेश करना है.
AMC ने कहा कि इसमें रिस्क मैनेजमेंट और मालिकाना GeeQ मॉडल के लिए अच्छी तरह से परिभाषित रेलिंग के साथ स्टॉक चयन और पोर्टफोलियो निर्माण किया जाएगा.
Maruti Suzuki में जोरदार तेजी, मुनाफा 4 गुना बढ़ने से बाजार खुश, 12000 रु के पार जा सकता है शेयर
फीचर्स समेत अन्य डिटेल
जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के इक्विटी- CIO सतीश रामनाथन ने मिड कैप फंड पर टिप्पणी करते हुए कहा, “लगभग 2000 डॉलर प्रति व्यक्ति आय के साथ भारत में कंजप्शन स्टोरी और संबंधित सेक्टरों में सस्टेनेबल ग्रोथ देखी जा सकती है. हमने इस ट्रेंड को चीन और दक्षिण कोरिया दोनों में देखा है, जिन्होंने 2000 डॉलर की प्रति व्यक्ति आय को पार करने के बाद एक दशक में तेजी से विकास किया है. इंडियन मिडकैप निफ्टी की तुलना में अधिक संतुलित तरीके से सेक्टर एलोकेशन की एक वैरायटी प्रदान करते हैं. मिडकैप इंडेक्स की तुलना में निफ्टी की कंसंट्रेशन लगभग 2-3 सेक्टरों को लेस डाइवर्सिफाइड बनाती है."
उन्होंने आगे कहा, “नई अर्थव्यवस्था और हायर ग्रोथ सेक्टर्स जैसे QSR, पैथोलॉजिकल लैब, AMC और इंडस्ट्री का निफ्टी की तुलना में मिडकैप इंडेक्स में काफी प्रतिनिधित्व है. वैल्यूएशन के लिहाज से मिडकैप निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा मौका है." रामनाथन के अनुसार, इस मिडकैप पेशकश में NFO पीरियड के दौरान निवेश करने के लिए i-STeP ऑप्शन होगा जिसमें निवेशकों के पास अपने निवेश को बदलने का विकल्प होगा. जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी और सीईओ अमिताभ मोहंती ने कहा, "JM मिडकैप फंड हमारे फंड्स में काफी अहम है और हमें विश्वास है कि अगले कुछ दशकों में फंड बेहतर प्रदर्शन करेगा."
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us