/financial-express-hindi/media/post_banners/Vck7DDEeq3J2wxBJsyXW.jpg)
Flexicap Funds: 360 वन फ्लेक्सीकैप फंडयह एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है.
360 ONE Asset NFO: 360 वन एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (पहले आईआईएफएल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड) ने '360 वन फ्लेक्सीकैप फंड' लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है जो लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है. यह न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 12 जून से 26 जून 2023 तक खुला रहेगा. इसमें निवेशकों को कम से कम 1000 रुपये लगाना जरूरी होगा. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं.
360 वन फ्लेक्सीकैप फंड एससीडीवी (सेक्युलर-साइक्लिकल-डिफेंसिव्स-वैल्यू ट्रैप) स्ट्रक्चर को फॉलो करता है, जो फंड को अलग अलग मार्केट सेक्टर में निवेश करने में सक्षम बनाता है. यह बाजार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए गहन फंडामेंटल रिसर्च के आधार पर बॉटम-अप स्टॉक सेलेक्शन अप्रोच को अपनाता है. यह फंड आईपीओ/एफपीओ, ओएफएस, डीमर्जर्स और अधिग्रहण जैसी विशेष स्थितियों से उत्पन्न होने वाले अवसरों में भी निवेश कर सकता है.
UBS ने पूरा किया Credit Suisse का अधिग्रहण, 132 लाख करोड़ रुपये होगी नए मेगा-बैंक की बैलेंस शीट
किनके लिए बेहतर विकल्प
360 वन फ्लेक्सीकैप फंड निवेशकों को स्मॉल-कैप से लेकर लार्ज-कैप और सभी सेक्टर में सभी साइज वाली कंपनियों में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है. 360 वन फ्लेक्सीकैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जिनके निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि का है. वहीं जो लोग अलग अलग तरह के फंडों में एसेट अलोकेशन से जुड़ी जटिलताओं से बचना चाहते हैं. इस स्कीम के निवेश उद्देश्य मुख्य रूप से हर तरह के मार्केट कैपिटलाइजेशन रेंज में इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करके और कुछ हिस्से को डेट और मनी मार्केट विकल्पों में निवेश करके लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है.
डाइवर्सिफाइड बाजार के अवसरों का लाभ
फंड के लॉन्च पर 360 वन एस्सेट के सह-संस्थापक और सीआईओ, अनूप माहेश्वरी ने कहा कि बदल रही इकोनॉमिक आउटलुक के साथ, फ्लेक्सीकैप कैटेगिरी डाइवर्सिफाइड बाजार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए अवसर प्रदान करती है. फेवरेबल नियमों, इन्वेस्टमेंट साइकिल और बढ़ते रिटेल लोन के दम पर बढ़ रहे कंजम्पशन द्वारा समर्थित, यह फ्लेक्सीकैप फंड जरूरी रिस्क मैनेजमेंट प्रदान करता है. 360 वन फ्लेक्सीकैप फंड प्रमुख रूप से लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करता है.
360 वन एसेट के फंड मैनेजर- लिस्टेड इक्विटी, मयूर पटेल ने कहा कि 360 वन फ्लेक्सीकैप फंड अलग अलग कंपनियों में निवेश करेगा, जिससे हम मार्केट कैपिटलाइजेशन और अलग अलग सेक्टर में अवसरों का लाभ उठा सकते हैं. स्कीम के फंड मैनेजर मयूर पटेल हैं, उनके पास इन्वेस्टमेंट रिसर्च और मैनेजमेंट सेक्टर में 18 साल से अधिक का अनुभव है.